संगठन को नई दिशा देने के लिए बड़ा बदलाव
www.himalayauk.org (Leading Newsportal & youtube Channel & Daily Newspaper) Chandra Shekhar Joshi Chief Editor, Mob. 9412932030 Mail; himalayauk@gmail.com
ਅੱਜਮੈਂਪਾਰਟੀਪ੍ਰਧਾਨਦੀਜ਼ਿੰਮੇਵਾਰੀਆਪਣੇਦੋਕਰੀਬੀਸਾਥੀਕੈਬਿਨੇਟਮੰਤਰੀਅਮਨਅਰੋੜਾਅਤੇਵਿਧਾਇਕਅਮਨਸ਼ੇਰਸਿੰਘਸ਼ੈਰੀਕਲਸੀਨੂੰਸੌਂਪਦਿੱਤੀਹੈ।ਪਾਰਟੀਨੇਫ਼ੈਸਲਾਕੀਤਾਹੈਕਿਅਮਨਅਰੋੜਾਪਾਰਟੀਪ੍ਰਧਾਨਅਤੇਸ਼ੈਰੀਕਲਸੀਵਰਕਿੰਗਪ੍ਰੈਜ਼ੀਡੈਂਟਦੇਤੌਰ’ਤੇਕੰਮਕਰਨਗੇ।ਮੈਨੂੰਆਪਣੇਦੋਵਾਂਸਾਥੀਆਂ’ਤੇਪੂਰਾਭਰੋਸਾਹੈਕਿਉਹਆਉਣਵਾਲੇਸਮੇਂ’ਚਪਾਰਟੀਅਤੇਸੰਗਠਨਨੂੰਪੰਜਾਬ’ਚਹੋਰਮਜ਼ਬੂਤਕਰਨਗੇਤੇਨਵੀਆਂਬੁਲੰਦੀਆਂ’ਤੇਲੈਕੇਜਾਣਗੇ।
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में संगठन को नई दिशा देने के लिए बड़ा बदलाव किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमन अरोड़ा को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके साथ ही विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी को वर्किंग प्रेसीडेंट बनाया गया है. भगवंत मान ने इस बदलाव की घोषणा सोशल मीडिया पर की और विश्वास जताया कि ये दोनों नेता पार्टी और संगठन को राज्य में नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. इसके अलावा भगवंत मान ने दोनों के साथ एक अपनी तस्वीर भी शेयर की है.
इस बदलाव के साथ आम आदमी पार्टी ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है कि वह पंजाब में संगठन को और मजबूत करने के लिए सभी समुदायों को साथ लेकर चलने की नीति पर काम करेगी. आने वाले समय में, यह देखना दिलचस्प होगा कि अमन अरोड़ा पार्टी को राज्य में किस तरह नई ऊंचाइयों पर ले जाते हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने उपचुनाव के दौरान ही अध्यक्ष पद छोड़ने की इच्छा जाहिर कर दी थी. अब पार्टी को एक नया चेहरा देने का समय था. इस बदलाव को लेकर उन्होंने कहा, कि मुझे विश्वास है कि अमन अरोड़ा और शैरी कलसी पार्टी की नींव को और मजबूत करेंगे. पंजाब की राजनीति के जानकार मानते हैं कि हिंदू चेहरे के रूप में अमन अरोड़ा की नियुक्ति से पार्टी ने एक संतुलित रणनीति अपनाई है जो बीजेपी के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने की कोशिश है.
अमन अरोड़ा सुनाम से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं और वर्तमान में पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. वह दो बार के विधायक रहे भगवान दास अरोड़ा के बेटे हैं. अमन ने 2017 में विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी. जनवरी 2016 में आप में शामिल हुए अमन, कांग्रेस के टिकट पर 2007 और 2012 में चुनाव लड़ चुके हैं. उनके अनुभव और जमीनी पकड़ को देखते हुए उन्हें पार्टी ने यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है.