129 अधिकारी स्वयं पद छोड दे अन्यथा कार्यवाही-
मोदी सरकार का अहम फैसला
PHOTO CAPTION; सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान 13 जून 2017 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात करते हुए।
नई दिल्लीः मोदी सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए 129 अधिकारियों को स्वयं अपने पद से हटने काे कहा है। इसमें ग्रुप ए के 30 और ग्रुप बी के 99 अधिकारी शामिल हैं। इन पर काम न करने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक, विभिन्न मामलों में केंद्र सरकार के 24415 ग्रुप ए और 42521 ग्रुप बी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है, जिन पर भ्रष्टाचार, नॉन परफॉर्मेंस और अनुशासनहीनता व अन्य आरोप हैं। बताया गया है कि जांच में आरोप साबित होने के बाद इन अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है। खबराें की मानें ताे काम न करने वाले अधिकारियों पर केंद्र सरकार ने पहली बार इतना बड़ा एक्शन लिया है। यह फैसला कार्मिक एवं लोक शिकायत मंत्रालय ने गुड गवर्नेंस के लिए जनहित में लिया है। इस मामले में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह का कहना है कि माेदी सरकार 24 घंटे काम करने वाली सरकार है। इसलिए अपेक्षा यह भी रहती है कि हर अधिकारी, हर कर्मचारी पूरी ईमानदारी व क्षमता से अपनी भूमिका निभाए। लेकिन जहां इस मामले में कोताही बरती जाती है, वहां कार्रवाई की जाती है, ताकि बाकी अधिकारियों को सीख मिले। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में अधिकारियों को अच्छा काम करने की खुली छूट है और इसके लिए सरकार अच्छे कर्मचारियों को पुरस्कृत भी करती है।
Himalaya Gaurav Uttrakhand (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper.
Pubish at Dehradun & Haridwar. Mob. 9412932030 Mail; csjoshi_editor@yahoo.in, himalayauk@gmail.com
Availble In; FB.Twitter, National Whatsup Groups, Mobile App., All Social Media.