देहरादून जनपद के 11 मार्ग बन्द- 27 Aug.18 & Top News UK
HIGH LIGHT; प्रदेश के तीन जनपदों देहरादून, हरिद्वार व नैनीताल में लांच हुआ जीत प्रोजैक्ट #जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जैव ईंधन से उड़ान भरने वाले देश के पहले विमान Spice Jet को फ्लैग ऑफ # सचिव सूचना श्री दिलीप जावलकर ने सूचना निदेशालय का निरीक्षण किया # विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपना एक माह का वेतन देने की घोषणा # मुख्यमंत्री राहत कोष की धन राशि के चैक वितरित # प्रदेश के तीन जनपदों देहरादून, हरिद्वार व नैनीताल में लांच हुआ जीत प्रोजैक्ट # देहरादून जनपद के 11 मार्ग बन्द # हरिद्वार NEWS; # बद्रीनाथ हाईवे बंद होने पर कार्यदायी संस्थाओं में आपसी समन्वय की बहुत कमी – जिलाधिकारी चमोली # चमोली जनपद समाचार
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जैव ईंधन से उड़ान भरने वाले देश के पहले विमान Spice Jet को फ्लैग ऑफ किया। फ्लैग ऑफ के बाद विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। यह बायोफ्यूल जैट्रोफा के तेल एवं हाइड्रोजन के मिश्रण से बनाया गया है। इसके लिए आईआईपी में प्लांट लगाया गया है। संस्थान में बायोजेट फ्यूल तैयार किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ से बायोफ्यूल डेवलपमेंट अथॉरिटी के जरिये जैट्रोफा का बीज खरीदा गया है। इससे पूर्व जैव ईंधन से चलने वाले इस Spice Jet का परीक्षण भी किया था। बताया गया कि अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में कमर्शियल विमान पहले से ही जैव ईंधन से उड़ान भर चुके हैं।
सचिव सूचना श्री दिलीप जावलकर ने सूचना निदेशालय का निरीक्षण किया
सचिव सूचना श्री दिलीप जावलकर ने निर्देश दिये कि वर्तमान समय के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग करते हुए ऑन लाइन व्यवस्था पर जोर दिया जाय और विभाग के समस्त कार्यों को पेपर लैस व्यवस्था के लिए ऑन लाईन प्रक्रिया को अपनाया जाय। उन्होंने लाइब्रेरी का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि लाइब्रेरी को और अधिक सुव्यवस्थित किया जाय और लाइब्रेरी में कम्प्यूटर आदि रखने के साथ ही उत्तराखण्ड से संबंधित प्रगति विवरण एवं प्रतिवेदन को भी रखा जाय, ताकि शोधार्थी, विद्यार्थी एवं आम जन इसका उपयोग कर सकें।
केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपना एक माह का वेतन देने की घोषणा की- उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के साथ-साथ विधानसभा के अधिकारी एवं कर्मचारी भी सामने आये।विधानसभा परिसर देहरादून में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं विधानसभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना वेतन केरल के मुख्यमंत्री आपदा कोष में देने का निर्णय लिया है विधानसभा परिसर देहरादून में शोक सभा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी एवं केरल बाढ़ आपदा में मारे गए लोगों के प्रति 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
मुख्यमंत्री राहत कोष की धन राशि के चैक वितरित
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे हमेशा गरीबों, बीमार, लाचार व अशक्त लोगों के साथ हैं प्रदेश में प्रत्येक असहाय, आर्थिक संसाधन विहीन व्यक्ति को को ही आर्थिक सहायता दी जाती है।उन्होंने कहा कि वे गरीबों की समस्या को समझते हैं तथा उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।
##########
प्रदेश के तीन जनपदों देहरादून, हरिद्वार व नैनीताल में लांच हुआ जीत प्रोजैक्ट
देहरादून 27 अगस्त, 2018। सोमवार को होटल मधुबन में प्रदेश के तीन जनपदों देहरादून, हरिद्वार व नैनीताल के प्राइवेट डॉक्टरों की सक्रियता भागीदारी संशोधित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम को बढ़ाने जाने हेतु जीत प्रोग्राम का शुभारंभ प्रदेश के महानिदेशक डॉ0 टी0सी0 पंत, डॉ0 अंजली नौटीयाल निदेशक एनएचएम, डॉ0 भारती नेशनल लीड जीत, डॉ0 वागेश काला राज्य क्षय निरीक्षण अधिकारी, डॉ0 एस के गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में डॉ0 गुरप्रीत कोर द्वारा राज्य में चलाए जानेलवाले कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण किया गया।
महानिदेशक डॉ0 टी0सी0 पंत द्वारा संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम के आरंभ होने से हमें उन टीबी के मरीजों तक पहुंचने में आसानी होगी जो आज तक किसी करणो के पहुंच नही ंपा रहे थे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में सहायक सिध होगा। यह देखने लगा है कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रावेट डॉक्टरों की सहभागिता बढ़ने लगी है और जीत प्रोग्राम के आरंभ होने से इस कार्य में और तेजी आयेगी ताकि मरीज को सरकार द्वारा निशुल्क इलाज व अन्य सुविधाओं को लाभ उठा सके।
महानिदेशक डॉ0 टी0सी0 पंत द्वारा संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम के आरंभ होने से हमें उन टीबी के मरीजों तक पहुंचने में आसानी होगी जो आज तक किसी करणो के पहुंच नही ंपा रहे थे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में सहायक सिध होगा। यह देखने लगा है कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रावेट डॉक्टरों की सहभागिता बढ़ने लगी है और जीत प्रोग्राम के आरंभ होने से इस कार्य में और तेजी आयेगी ताकि मरीज को सरकार द्वारा निशुल्क इलाज व अन्य सुविधाओं को लाभ उठा सके।
टीबी उन्मूलन के लिए संयुक्त प्रयास (जीत) डॉ0 भारती नेशनल लीड द्वारा बताया गया कि प्रदेश के तीन जिलो में कार्य करने की जिम्मेदारी मिली है उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को विश्वास दिलाया कि उनकी पूरी टीम व स्वंय अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभायेगी। कार्यक्रम को डॉ0 अंजली नौटियाल निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम, डॉ0 एस0 के0 गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून तथा अन्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ0 वीएस टोलिया अपर प्रयोजना निदेशक उत्तराखण्ड एड्स नियंत्रण समिति, डॉ0 हंस पाल सचिव आईएमए, डॉ0 पुनीत ओहरी कोषाध्यक्ष आईएमए देहरादून, डॉ0 परवेश अहमद ग्रुप हैड क्वालिटी एसयोरंस एण्ड पुलमोनोलाजिस्ट, डॉ0 अविनाश खन्ना ऊधमसिंह नगर, श्रीमती रीता मिश्रा, प्रशांत चौधरी, डॉ0 अंशु श्रीवास्तव, श्री अनूप मंमगई, श्री अनिल सती सहित कई जनपदों के जिला क्षय रोग अधिकारी व जिला समन्वयक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अजीत गैरोला द्वारा किया गया।
###DEHRADUN NEWS;
देहरादून जनपद के 11 मार्ग बन्द
देहरादून, 27 अगस्त 2018, जिला आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार तहसील ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत गौहरीमाफी में स्थिति सामान्य है, ग्राम गौहरीमाफी में कार्य स्थल पर सिंचाई विभाग के एक सहायक अभियन्ता एवं 2 कनिष्ट अभियन्ता तैनात हैं। तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मौहम्मदपुर बड़कली, में स्थिति सामान्य है तथा कार्य स्थल पर सिंचाई विभाग के एक सहायक एवं एक कनिष्ट अभियन्ता तैनात है।
अन्य सूचना में जनपद के 11 मार्ग बन्द हैं, जिनमें लोनिवि प्रा0ख0 देहरादून के अन्तर्गत छमरौली-सरोना मोटर मार्ग, पौंधा मेहरकोट मोटर मार्ग, मोलधार सेरकी सिल्ला ग्रामीण मोटर मार्ग, जन्तनवाला धौलास मोटर मार्ग अवरूद्ध हैं। जिन्हे सुचारू करने की कार्यवाही सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा गतिमान है। अस्थाई खण्ड साहिया के अन्तर्गत कालसी बैराट खाई ग्रामीण मोटर मार्ग, मिनस-अटाल राज्य मोटर मार्ग, गडोल-सकरोल ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध हैं। अस्थाई खण्ड लो.नि.वि. चकराता के अन्तर्गत अपर कुल्हा ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध है। लो.नि.वि ब्रहमपुरी वार्ड न0 42 के बिन्दाल नदी के किनारे वाली ग्रामीण सड़क मार्ग अवरूद्ध है। लो.नि.वि. अस्थाई खण्ड ऋषिकेश के अन्तर्गत गौहरीमाफी से रायवाला ग्राम एवं टिहरी फार्म मोटर मार्ग, सौडा सरोली ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध है। सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं द्वारा अवरूद्ध मोटर मार्गों को सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है।
##########
हरिद्वार NEWS;
जिलाधिकारी श्री दीपक रावत ने कलेक्ट्रट परिसर रोशनाबाद में किसी भी आपदा के दौरान पशु धन हानि को कम करने तथा जनपद में पशुओं को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए पशु कल्याण विभाग को दी गयी एनिमल वैन का लोकापर्ण किया।
जिलाधिकारी श्री दीपक रावत, मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर ने लोगों की जन समस्यायें सुनीं। इस बार कुल 69 शिकायतें जनता मिलन में पंजीकृत- रावली महदूद निवासी शर्मिष्ठा देवी ने अपने शराबी पुत्र द्वारा अपने साथ रोजाना मारपीट किये जाने तथा उसके कानो के कुण्डल जबरदस्ती नोच लिये जाने की शिकायत की। डीएम ने महिला को सम्बंधित थाने में पुत्र के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की बात कही। यदि पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज न की जा रही हो तो डीएम को अवगत कराने की बात कही।
###########
बद्रीनाथ हाईवे बंद होने पर कार्यदायी संस्थाओं में आपसी समन्वय की बहुत कमी – जिलाधिकारी
चमोली 27 अगस्त,2018(सू0वि0)
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जनपद में अवस्थित सभी हाइड्रो पाॅवर प्रोजेक्ट एवं एनएचआईडीसीएल, बीआरओ, लोनिवि, पीएमजीएसवाई आदि विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के पास उपलब्ध संशाधनों एवं मैनपावर की समीक्षा करते हुए आपदा के समय बेहतर तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। ताकि कोई भी मार्ग अवरूद्व होने पर कम से कम समय में सुचारू किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की दृष्टि से जनपद बहुत संवेदनशील है। कहा कि विगत दिनों क्षेत्रपाल में बद्रीनाथ हाईवे बंद होने पर कार्यदायी संस्थाओं में आपसी समन्वय की बहुत कमी देखने को मिली है। जिस कारण हाईवे को सुचारू करने में काफी समय लगा।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को उनके पास उपलब्ध मशीनरी व मैनपावर को डिसेन्ट्रलाईज तरीके से अलग-अलग स्थानों पर तैनात रखने के निर्देश दिये। जिससे कभी भी मशीनों की जरूरत पडने पर कम से कम समय में उपयोग में लाया जा सके। उन्होंने मशीनों के संचालन के लिए एक्सपर्ट आॅपरेटर की तैनाती भी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध संशाधनों का समय-सयम पर आॅडिट करने तथा संबधित ठेकेदारों पर भी नियन्त्रण रखने के निर्देश दिये। कहा कि कभी भी कही भी मार्ग अवरूद्व होता है और संबधित कार्यदायी संस्था के पास संशाधनों की कमी है, तो तत्काल इसकी जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध की जाय। ताकि अन्य संस्थाओं से आवश्यक संशाधन उपलब्ध कराये जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस किसी भी कार्यदायी संस्था के पास आवश्यक मशीनों व अन्य संशाधनों की कमी है, तो वे शीघ्र इसका क्रय या अन्य व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में अवस्थित सभी हाइड्रो पाॅवर प्रोजेक्ट के प्रबन्धकों को भी आपदा के समय हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण कार्यो में लगे मजदूरों के लिए पेयजल, शौचायल व ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सभी कार्यदायी संस्थाओं को दिये। उन्होंने मजदूरों के बच्चों के संबध में पूरी जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा, ताकि मजदूरों के बच्चों की पढाई के लिए स्कूल या क्रैश कोर्स की व्यवस्था की जा सके।
जिलाधिकारी ने लोनिवि व पीएमजीएसवाई को सड़क कटिंग मलवे का उचित तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि सड़क कटिंग से या सड़क कटिंग के मलवे से किसी भी प्रकार की परिसम्पत्ति का नुकसान न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय। कहा कि भविष्य में सड़क निर्माण से किसी प्रकार की परिसम्मपत्तियों को नुकसान पहुॅचने की शिकायत मिली तो संबधित एई व जेई की वेतन से नुकसान की भरपाई की जायेगी। उन्होंने लोनिवि व पीएमजीएसवाई को जनपद में पूर्व में स्वीकृत सभी सड़कों की सूची दो दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, ताकि सड़कों के लम्बित मामलों की समीक्षा की जा सके। इसके साथ उन्होंने सभी सड़क निर्माण से जुड़े विभागों को प्राकृतिक आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त मोटर मार्गो का औचित्यपूर्ण आंगणन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, ताकि आपदा के मानकों के अनुसार धनराशि अवमुक्त की जा सके। जिलाधिकारी ने एनएच को जिले में स्वीकृत प्रोजेक्ट के संबध में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने सभी सड़क निर्माण से जुड़े विभागों को सड़कों पर स्थित ब्रिजों की भी जाॅच करने को कहा ताकि बरसात के दौरान पानी के कटाव से ब्रिज को हुए नुकसान को ठीक किया जा सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी परमानंद राम, डीजीएम एनएचआईडीसीएल आरपी मिश्रा, जीई अमित शर्मा, आपदा प्रबन्धक अधिकारी एनके जोशी सहित एनएच, बीआरओ, लोनिवि, पीएमजीएसवाई एवं हिम ऊर्जा, टीएचडीसी, जेपी, एनटीपीसी, एचसीसी, सतलुज आदि कम्पनियों के प्रबन्धक व इंजीनियर उपस्थित थे।
######मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे ने फरियादियों की समस्याऐं सुनी
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER) CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
2005 से निरंतर आपकी सेवा में-‘ उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup
Mob. 9412932030; ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137