29 सितंबर -ज्योतिष में बडी घटना; शनि की अवस्था में परिवर्तन ;सितारों के सितारे गर्दिश में; राशियों पर 142 दिनों तक प्रभाव
शनि की अवस्था में परिवर्तन एक बड़ी घटना है. न्यायाधीश देव शनि मंगलवार, 29 सितंबर को वक्री से मार्गी (Shani margi 2020) हो गये हैं. शनि सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर वक्री से मार्गी हों गये. ; Execlusive Report by Chandra Shekhar Joshi Editor For www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Print Media) Dehradun & Haridwar. Mob. 9412932030
शनि के मार्गी होने पर सभी राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को न्याय देने वाला ग्रह माना गया है. यानि शनि को ग्रहों में न्यायधीश का दर्जा प्राप्त है. शनि व्यक्ति के कर्मों के आधार शुभ और अशुभ फल प्रदान करते हैं. शनि ग्रह इसी माह यानि 29 सितंबर को मार्गी हो गये हैं. शनि ग्रह 142 दिन बाद मार्गी हुए हैं. 29 सितंबर को सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर शनि मार्गी हो चुके हैं. शनि 11 मई 2020 को वर्की हुए थे. इससे पहले 24 जनवरी को शनि ने धनु से मकर राशि में गोचर किया था.
न्यायाधीश देव शनि मंगलवार, 29 सितंबर को वक्री से मार्गी (Shani margi 2020) हो गये हैं. शनि सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर वक्री से मार्गी हों गये. शनि देव की चाल पलटते ही 8 राशियों के जातकों की झोली खुशियों से भर जाएगी और वे आर्थिक रूप से भी प्रबल हो जाएंगे. शनि के मार्गी होने के बाद अगले 142 दिनों तक कई राशियों (Shani effects on rashi) को भरपूर लाभ मिलेगा. इसके अलावा शुक्र देव 28 सितंबर यानी आज कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं. शुक्र इस राशि में 23 अक्टूबर तक रहेंगे और इसके बाद कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. सिंह राशि में शुक्र के आने का असर सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा. इस गोचर से कुछ लोगों को पद-प्रतिष्ठा, धन लाभ और तरक्की मिलेगी तो कुछ लोगों को इस दौरान कई सावधानियां बरतनी होंगी. इस गोचर से कुछ राशि की किस्मत बदलने वाली है.
दूसरी ओर ज्योतिषाचार्यो के अनुसार आकाश में वर्तमान समय में ग्रहों की चाल बदल रही है। … 23 सितंबर को 18 माह बाद बुधवार को सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर वक्री गति से चलने वाला राहु ग्रह मिथुन राशि को छोड़कर दैत्यगुरु शुक्र की राशि वृषभ में प्रवेश कर गये हैं। शनि के बाद राहु-केतु ही एक राशि में सबसे ज्यादा समय तक रुकते हैं। ये दोनों ग्रह हमेशा वक्री रहते हैं। इसीलिए पीछे ओर चलते हैं। राहु मिथुन से वृषभ राशि में और केतु धनु से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा। राहु-केतु 18 वर्षों के बाद क्रमश: वृषभ और वृश्चिक में प्रवेश कर गये है। आगे 18 महीने यानी 14 मार्च 2022 तक राशि नहीं बदलेंगे। राहु का प्रवेश वृषभ में होगा, इसका स्वामी शुक्र है। शुक्र राहु का मित्र है। केतु का प्रवेश वृश्चिक राशि मे होगा। इस राशि का स्वामी मंगल है, जो कि केतु के लिए अनुकूल है।
Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com
मीन राशि के 11वें भाव में शनि मार्गी होंगे. शनि की सीधी चाल आपको लाभ और हानि दोनों देगी. करियर चमकने का समय आ गया है. सुस्ती का त्याग करने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने से शनि बेहद लाभ देंगे. दाढ़ी-नाखुन बढ़ाने से बचें. सेहत के मामले में ज्यादा दिक्कतें नहीं रहेंगी. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. दिसंबर के बाद आपके लिए समय काफी अच्छा रहेगा.
शनि की अवस्था में परिवर्तन एक बड़ी घटना है. शनि के मार्गी होने पर सभी राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. शनि के मार्गी होने से मिथुन, कन्या, कर्क, धनु और वृश्चिक राशि के जातकों की परेशानियां कम होंगी और लाभ की स्थिति बनेगी. शनि की अवस्था बदलने से कुंभ राशि वालों की परेशानी बढ़ सकती है. शनि की साढ़े साती का पहला चरण इस राशि पर आरंभ हो रहा है. शनि के मार्गी होने से धनु और मकर राशि वालों को शनि की साढ़े साती से कुछ आराम मिल सकता है. इन राशियों पर साल के अंत तक साढ़े साती समाप्त हो जाएगी. शनि को मजबूत बनाना बहुत जरूरी है. शनि जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति को हर कार्य में बाधा, देर से सफलता, धन हानि और रोग भी प्रदान करते है. शनि व्यक्ति को मानसिक तनाव और भटकाव की स्थिति भी पैदा करते हैं. इसलिए शनि को शांत रखना बहुत आवश्यक हो जाता है.
इस साल का महा ज्योतिष परिवर्तन 23 सितंबर बुधवार को हो चुका है, जो काफी विकराल स्थिति पैदा होने का संकेत दे रहा है। ज्योतिषाचार्य कहते है कि 18 महीने बाद 23 सितंबर को सुबह 8.20 बजे हमेशा वक्र गति से चलने वाला राहु ग्रह मिथुन राशि छोड़कर दैत्य गुरु शुक्र की राशि वृषभ में प्रवेश करेगा तथा केतु उनसे ठीक 180 डिग्री के कोण पर मंगल की वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुका है। राहु के दैत्य गुरु का शुक्र की राशि में जाने से तथा केतु के ग्रहों के सेनापति मंगल के घर जाने से कई अप्रत्याशित घटनाएं घटित होंगी। सत्ता पक्ष में बेचैनी बढ़ेगी। राजनीतिक कलह के साथ सरकार की नीतियों में अप्रत्याशित परिवर्तन देखने को मिलेंगे। राहु और केतु का राशि परिवर्तन मिथुन, कर्क, कन्या, मकर, मीन राशि में जातकों के लिए शुभ रहेगा, वहीं मेष, वृषभ, सिंह, धनु राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
सितारों के सितारे गर्दिश में जा रहे हैं
राहु जिस पर मेहरबान हो जाते हैं, उसे रंक से राजा बना देते हैं और जिस पर बिगड़ जाते हैं , उसके लिए समस्याओं और मुसीबतों के दरवाजे खोल देते हैं। राहु ने शुक्र की वृषभ राशि में प्रवेश किया है तो विभिन्न राशियों पर इसका अच्छा और बुरा प्रभाव तो पड़ेगा ही, लेकिन फिल्मी दुनिया यानी बॉलीवुड भी राहु की नजर का शिकार होने से बच नहीं पाएगा।
राहु जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो उसका प्रभाव राशि परिवर्तन से काफी पहले मिलना शुरू हो जाता है और राहु राशि परिवर्तन से पहले अगली राशि में जाने की भूमिका व पटकथा पहले से ही तैयार कर डालते हैं । और जब राहु राशि परिवर्तन कर देते हैं तो उनकी क्रूर दृष्टि और उनके बुरे प्रभाव से बच पाना काफी मुश्किल हो जाता है। राहु कंट्रोवर्सी में फंसा देते हैं।
राहु का संबंध ड्रग्स से है, नशे से है, माफिया से है
राहु शुक्र की राशि में आए हैं और शुक्र ग्रह सौंदर्य, ग्लैमर ,फिल्मी दुनिया, अभिनय, गीत गीत-संगीत के कारक ग्रह हैं। यानी अभिनय जगत आर ग्लैमर की दुनिया में शुक्र का सिक्का चलता है और अब उसी शुक्र ग्रह के घर में राहु आकर बैठ गए हैं। 18 साल बाद राहु उसी वृषभ राशि में आए हैं जिसमें वह सितंबर 2002 में आए थे और फिल्मी दुनिया में हड़कंप मचा दिया था। इससे पहले सितंबर 2002 में यानी आज से 18 साल पहले अभिनेता सलमान खान पर यह आरोप लगे थे कि उन्होंने मुंबई के फुटपाथ पर अपने अपनी तेज रफ्तार से चल रही गाड़ी चढ़ा दी थी और फुटपाथ पर सो रहे कई लोग उनकी गाड़ी की चपेट में आ गए थे। तब यह मामला मीडिया की सुर्खियां बना था सलमान खान पूरी तरह घिर गए थे। मामला अदालत तक जा पहुंचा था। यानी फिल्मी जगत के लिए मुसीबत का दौर शुरू हो गया था क्योंकि सलमान खान कई फिल्मों में काम कर रहे थे और उनके इस झमेले में फंसते ही बॉलीवुड जगत हिल गया था।
ठीक वैसी स्थिति अब भी बन गई है। राहु उसी वृषभ राशि में आ चुके हैं। नक्षत्र मृगशिरा है जिसके स्वामी मंगल हैं। मंगल उग्र ग्रह हैं। यानी यहां भी एक ट्रेंगल बना है । राहु पाप ग्रह हैं। विवाद खड़े करते हैं शुक्र की राशि में आए हैं और शुक्र फिल्मी दुनिया का प्रतिनिधित्व करते हैं। नक्षत्र मंगल का है। मंगल उग्रता देते हैं। यानी योग अमंगल कारी बनता है। मामला इस बार हिट एंड रन का न होकर ड्रग कनेक्शन से जुड़ा है और सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को लेकर फिल्मी दुनिया में आए दिन हो रहे नए घटनाक्रम से जुड़ा है
27 जनवरी के बाद जब राहू रोहिणी नक्षत्र में पहुंच जाएंगे तो फिल्मी दुनिया के लिए स्थिति और भी चिंतनीय हो सकती है क्योंकि रोहिणी नक्षत्र चंद्रमा का नक्षत्र है और राहु सूर्य और चंद्र का जब ग्रहण योग बनेगा तो फिल्मी दुनिया की परेशानियां भी निश्चित रूप से बढ़ेंगी और कई सितारों के सितारे हिचकोले खाते नजर आएंगे। उन्हें अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ेगा। राहु अंतता: फिल्मी दुनिया में हलचल मचा कर ही शांत होंगे साभार
वही 29 सितम्बर20 को प्राप्त मीडिया रिपोर्टो के अनुसार बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की जांच को लेकर एनसीबी का दायरा लगातार बढ़ रहा है. अब तक दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एनसीबी ने शिकंजा कसा है. सभी को समन कर एनसीबी ने उनसे पूछताछ की है. हीरोइनों के बाद अब बॉलीवुड के नामी ए लिस्टर एक्टर्स पर एनसीबी का शिकंजा कर सकता है. एनसीबी सूत्रों के हवाले से खबर है कि बॉलीबुड एक्ट्रेस के बाद अब एनसीबी के रडार पर A लिस्ट में शामिल बड़े और नामी एक्टर्स हैं. ड्रग्स केस में बॉलीबुड की फीमेल कलाकारों के घिरने के बाद अब मेल कलाकारों का जल्द नंबर आ सकता है. एनसीबी को जैसे ही इसे लेकर इनपुट और एविडेंस मिलेंगे, इन मेल एक्टर्स के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. एनसीबी फिलहाल इनपुट्स पर काम कर रही है. साथ ही एनसीबी दीपिका पादुकोण के मोबाइल से डिलीट हुए डेटा को रिट्रीव करेगी. दीपिका के फोन से एनसीबी को कईयों के नाम सामने आने की उम्मीद है. मालूम हो, एनसीबी ने पूछताछ के बाद सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण का फोन जब्त किया था.
ड्रग्स केस में एनसीबी की कोशिश है कि पेड्लर्स के जरिए बॉलीवुड के बड़े नामों पर शिकंजा कसा जा सके. सारे सबूत इकट्ठा करने के बाद ही बड़े सितारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाए. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में एनसीबी किन बड़े एक्टर्स के नाम का खुलासा ड्रग्स केस में करती है.
शनि देव की चाल पलटते ही 8 राशियों के जातकों की झोली खुशियों से भर जाएगी और वे आर्थिक रूप से भी प्रबल हो जाएंगे. शनि के मार्गी होने के बाद अगले 142 दिनों तक कई राशियों (Shani effects on rashi) को भरपूर लाभ मिलेगा. राशियो पर असर;
मेष- शनि आपके दसवें भाव में है. करियर से जुड़ी समस्याएं खत्म होंगी. अगले 6 महीने में रोजगार की तलाश खत्म हो सकती है. 10वां भाव कर्म का भाव होता है और शनि भी कर्म के देवता हैं. अक्टूबर से दिसंबर के बीच कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आ सकता है. हालांकि जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंता बढ़ सकती है.
वृषभ- शनि वृषभ राशि के नौवें भाव में सीधी चाल चलेगा. ये भाव भाग्य का भाव है और शनि आपके कर्म का भी स्वामी है. लंबे समय से चल रही खराब स्थिति में सुधार हो सकता है. साल के आखिरी तीन महीनों में माता-पिता के साथ थोड़े विवाद उत्पन्न हो सकते हैं. भाई-बहन के साथ संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है. करियर और प्रोफेशन में थोड़ी दिक्कतें आ सकती हैं. वाणी पर कंट्रोल रखने से स्थिति बेहतर हो सकती है.
मिथुन- मिथुन राशि के आठवें भाव में शनि मार्गी होने जा रहे हैं. इस राशि में शनि की ढैय्या चल रही है. शनि का ज्यादा प्रभाव 10वें भाव यानी धन भाव पर रहेगा. समय बहुत अच्छा नहीं रहने वाला है. अगले 6 महीने काफी संघर्ष करना पड़ सकता है. लेकिन धन के मामले में स्थिति बेहतर हो सकती है. पिता की सेहत को नुकसान हो सकता है. प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद सुलझ सकते हैं.
कर्क- शनि आपकी राशि के सातवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं. जीवन में आलस्य भरा रहेगा. सुस्त रहने की वजह से कई बड़े अवसर हाथ से निकल सकते हैं. अब तक चल रही पैसों की तंगी में कुछ हद तक कमी आ सकती है. तनाव ज्यादा ले रहे हैं तो शनि का छाया दान करने से लाभ होगा. शनि की दृष्टि में विष होता है, इसलिए सेहत का ध्यान रखें.
सिंह- सिंह राशि के छठे भाव में शनि मार्गी होने जा रहे हैं. शनि की पूरी दृष्टि 8वें और 12वें भाव पर होगी. शत्रुओं पर जीत हासिल करेंगे. खर्चों में कटौती होगी. किसी भी काम में बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. अगले छह महने में मेहनत का अच्छा फल आपको मिल सकता है. लंबे समय से चल रही बीमारियों से मुक्ति मिलेगी. नौकरी बदलने वालों के लिए दिसंबर से मार्च के बीच का समय काफी शुभ रहेगा.
कन्या- क्या राशि के पांचवें भाव में शनि मार्गी होंगे. पढ़ाई-लिखाई करने वाले विद्यार्धियों को बड़ा फायदा होगा. बच्चों की शिक्षा को लेकर समय बेहतर रहेगा. नए काम या व्यापार की शुरुआत होने की संभावना है. माता-पिता या रिश्तेदारों से आर्थिक मदद ले सकते हैं. किसी भी कार्य में हाथ डालने से पहले शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें.
तुला- तुला राशि के चौथे भाव में शनि मार्गी होंगे. मानसिक स्थिति थोड़ी कमजोर रहेगी. आर्थिक रूप से भी थोड़े कमजोर रहेंगे. अगले 6 महीने में भाई-बहनों के साथ मतभेद हो सकते हैं. सेहत को लेकर भी चिंता हो सकती है. दिसंबर के बाद देश-विदेश में यात्रा के योग बन सकते हैं. चार शनिवार एक नारियल सिर से वारकर निर्धन व्यक्ति को देने से लाभ मिलेगा.
वृश्चिक- शनि आपकी राशि के तीसरे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं. लंबे समय तक साढ़े साती झेलने के बाद शनि वक्री हो गए थे, जिससे आपको बड़ा नुकसान हुआ. लेकिन अब आपके सिर से बुरा समय टल गया है. दिक्कतें खत्म होने जा रही और निश्चित तौर पर आपको आर्थिक लाभ मिलने जा रहा है. अगले 6 महीने आपके लिए बेहद शुभ रहने वाले हैं.
धनु- धनु राशि के दूसरे भाव में शनि मार्गी होंगे. आपको मिलने वाले परिणाम मेहनत पर निर्भर करेंगे. मार्ग शनि से आपको लाभ मिल सकता है. पैसों की तंगी दूर हो सकती है. हालांकि बच्चों की शिक्षा, जमीन, जायदाद के मामले में खर्चे बढ़ सकते हैं. हालांकि यहां भी लाभ की स्थिति बनी रहेगी. पिता का पूरा सहयोग आपको मिलेगा.
मकर- मकर राशि में शनि की साढ़ी साती चल रही है. तीसरे, सातवें और कर्म भाव में शनि की दृष्टि होने से आपकी मुश्किलें अभी भी कम नहीं होंगी. साढ़े साती का दूसरा चरण है. सबसे ज्यादा सेहत को नुकसान होगा. हालांकि आर्थिक रूप से ज्यादा दिक्कतें नहीं देखने को मिलेंगी. ऑफिस में आपके काम की प्रशंसा भी होगी.
कुंभ- शनि आपकी राशि के 12वें भाव में मार्गी होंगे. शनि कुंभ राशि का ही स्वामी है. धन भाव, शत्रु भाव और भाग्य भाव पर शनि की दृष्टि है. ये समय वाद-विवादों से भरा रहेगा. निजी जीवन में उथल पुथल रहेगी. किसी भी बड़े खर्चे, निवेश या गाड़ी खरीदने से बचें. आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी रहने की संभावना नहीं है.
मीन-मीन राशि के 11वें भाव में शनि मार्गी होंगे. शनि की सीधी चाल आपको लाभ और हानि दोनों देगी. करियर चमकने का समय आ गया है. सुस्ती का त्याग करने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने से शनि बेहद लाभ देंगे. दाढ़ी-नाखुन बढ़ाने से बचें. सेहत के मामले में ज्यादा दिक्कतें नहीं रहेंगी. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. दिसंबर के बाद आपके लिए समय काफी अच्छा रहेगा.
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND Bank: SBI CA ;
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK मो0 9412932030