राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर; हिमालय संस्कृति ,सभ्यता और सनातन समागम उत्सव; प्रबुद्ध विद्वान सनातनियों का सम्मान कार्यक्रम ;24 दिसंबर
4G प्लस (गौ, गंगा, गांव और गायत्री Presents #ऐतिहासिक राम मंदिर का भव्य मंदिर में प्रवेश करने की पावन बेला पर 24 और 25 दिसंबर को शरदोत्सव मेला जिसमें”हिमालय संस्कृति ,सभ्यता और सनातन समागम उत्सव ” DT 24 और 25 दिसंबर 2023 को & वार्षिक स्मारिका का विमोचन & कार्यक्रम में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र ,कर्नाटक से प्रबुद्ध एवं विशिष्ट सनातनियों के आने की सूचना & देहरादून के चारों सिद्ध पीठ के महंत जी की भी संभावनाएं & कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की भी गरिमामयी उपस्थिति ; श्री सुभाष भट्ट कार्यक्रम संयोजक ‘& गढवाली फीचर फिल्म असगार का मुहूर्त शॉट
24 और 25 दिसंबर को 9 पाम वेडिंग पॉइंट जोगीवाला में मेले का आयोजन # मेले में पारंपरिक भोजन के स्टॉल, पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता तथा विभिन्न कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम भी मुख्य आकर्षण का केंद्र
भारतीय विकास एवं शिक्षण संस्थान व सोसाइटी ऑफ मिशन 4G प्लस (गौ, गंगा, गांव और गायत्री ) विगत कई वर्षों से सामाजिक एवं जनहित कार्यों को करती आ रही है। जिसमें की संस्थान द्वारा मोदी मैराथन 31 अक्टूबर 2021 मेरा बुजुर्ग मेरा सम्मान कार्यक्रम 26 दिसंबर 2021 में तथा अभी हाल में ही जी-20 की व्यापक सफलता को देखते हुए थैंक यू मोदी मैराथन का आयोजन भी माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की गरिमामय सानिध्य में सफलता पूर्ण संपन्न किया गया ।
इसी के तहत संस्थान द्वारा इस वर्ष ऐतिहासिक राम मंदिर का भव्य मंदिर में प्रवेश करने की पावन बेला पर आयोजित किया जा रहा है ; श्री सुभाष भट्ट जी – 7668185553 कार्यक्रम संयोजक
Logon www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Daily Newspaper & youtube Channel) Yr. Contribution: Ac Name: Himalaya Gaurav Uttrakhand Bank : State Bank of India, CA; 30023706551 ifs code; SBIN0003137
स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी तथा भारत रत्न, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी (पूर्व प्रधानमंत्री )की जयंती पर वीर बालक दिवस की पूर्व संध्या पर हिमालय संस्कृति सभ्यता और सनातन पर एक मुहिम छेड़ते हुए हमारा संस्थान विभिन्न स्कूलों में निबंध पोस्टर,कविता, लेखन आदि प्रतियोगिता का आयोजन
इस बेला को सुंदर और रमणीक बनाने के लिए हम 24 और 25 दिसंबर को लगने वाले शरदोत्सव मेला जिसमें”हिमालय संस्कृति ,सभ्यता और सनातन समागम उत्सव ” के रूप में मेले का आयोजन 24 और 25 दिसंबर 2023 को करने जा रहा है। जिसमें विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े प्रबुद्ध विद्वान सनातनियों का अत्यंत सुंदर समागम इस मेले का मुख्य आकर्षण रहेगा।
मेले मै 108 कन्याओं का पूजन, 108 प्रबुद्ध और विशिष्ट सनातनियों का सम्मान, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन और विभिन्न कार्यक्रम रखे गए हैं।
स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी तथा भारत रत्न, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी (पूर्व प्रधानमंत्री )की जयंती पर वीर बालक दिवस की पूर्व संध्या पर हिमालय संस्कृति सभ्यता और सनातन पर एक मुहिम छेड़ते हुए हमारा संस्थान विभिन्न स्कूलों में निबंध पोस्टर,कविता, लेखन आदि प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। साथ ही सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित व पुरुस्कृत भी करेगा।
24 और 25 दिसंबर को 9 पाम वेडिंग पॉइंट जोगीवाला में मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने तैयारी करना शुरू कर दिया है। इस बार मेला “हिमालय सभ्यता, संस्कृति एवं सनातन” पर आधारित होगा जिसमें मुख्य बिंदु 108 कन्याओं का पूजन ,विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्राम तथा जुड़वा बच्चों का एक विशेष कार्यक्रम रखा गया है। डॉ राकेश डंगवाल जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक स्मारिका का विमोचन किया जाएगा।
24 और 25 दिसंबर को 9 पाम वेडिंग पॉइंट जोगीवाला में मेले का आयोजन
4G (गौं, गंगा, गांव, गायत्री) फाउंडेशन की तरफ से हर साल वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है। जो की अलग-अलग विषय पर रखा जाता है। इस वर्ष भी 24 और 25 दिसंबर को 9 पाम वेडिंग पॉइंट जोगीवाला में मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने तैयारी करना शुरू कर दिया है। इस बार मेला “हिमालय सभ्यता, संस्कृति एवं सनातन” पर आधारित होगा जिसमें मुख्य बिंदु 108 कन्याओं का पूजन ,विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्राम तथा जुड़वा बच्चों का एक विशेष कार्यक्रम रखा गया है। डॉ राकेश डंगवाल जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक स्मारिका का विमोचन किया जाएगा।
4G फाउंडेशन के सह मीडिया प्रभारी अनुज पुरोहित जी ने बताया कि मेले में पारंपरिक भोजन के स्टॉल, पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता तथा विभिन्न कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे । तथा इस वर्ष मेला पिछले वर्ष की भांति और भी भव्य रहेगा । बैठक में उपस्थित सांस्कृतिक दायित्व धारी राज्य मंत्री श्रीमती मधु भट्ट जी, गोरखा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भाजपा श्री अभिषेक शाही जी, राष्ट्रीय स्तर के कवि श्री श्रीकांत शर्मा जी, वैदिक जागर सम्राट श्री मंगलेश डंगवाल जी, 4G फाउंडेशन के अध्यक्ष और संस्थापक श्री सुभाष भट्ट जी, डॉ राकेश उनियाल जी ,ममता बिष्ट , प्रतिभा पाठक, शोभा सुंदरम, वंदना रावत ,ज्योतिका पांडे ,राजेश बजाज, मोहन प्रसाद सती सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र ,कर्नाटक से प्रबुद्ध एवं विशिष्ट सनातनियों के आने की सूचना है और देहरादून के चारों सिद्ध पीठ के महंत जी की भी संभावनाएं हैं ।तथा कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की भी गरिमामयी उपस्थिति रहने की भी सूचना है।
by Chandra Shekhar Joshi
गढवाली फीचर फिल्म असगार का मुहूर्त शॉट
देहरादून, दिनांक दिसम्बर 23 को जोगीवाला स्थित स्टूडियो में गढवाली फीचर फिल्म असगार का मुहूर्त शॉट किया गया, आयुषी फिल्म के बैनर तले बन रही ये फिल्म उत्तराखण्ड की अति प्राचीन दंत कथा पर आधारित एक अत्यंत रोमांचक और मधुर संगीत से सजी फिल्म है, फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेत्री मानवी पटेल और उनके साथ उत्तराखण्ड के उभरते कलाकार अभिनव चौहान है, मानवी पटेल ने इसके पूर्व उडिया फिल्म ओए अंजलि में शानदार अभिनय किया है,
आयोजन में आए सभी अतिथियो ने आयुषी फिल्म की प्रोडयूसर श्रीमती सुमन वर्मा की प्रशंसा करते हुए उनका शुभकामनाये दी, आयुषी फिल्म प्रादेशिक भाषा की फिल्मे बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है