सत्ता के गलियारों से – देहरादून की प्रमुख खबरे
9 TOP NEWS UTTRAKHAND; 17 दिसम्बर 2016 #केवल पेंशन देना पर्याप्त नहीं ;मुख्यमंत्री #Presents by www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media)
देहरादून 17 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
न्यू कैंट रोड़ स्थित सीएम आवास में एकाकी महिलाओं से संबंधित संस्था ‘स्वयंसिद्धा’ व राज्य महिला आयोग के द्वारा संयुक्त रूप से ‘‘एकाकी महिलाओं की दशा पर लोक सुनवाई’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसमें प्रतिभाग करते हुए कहा कि शासन सŸाा को आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर महिलाओ के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। केवल पेंशन देना पर्याप्त नहीं है, बल्कि महिलाओं को स्वरोजगारी व स्वावलंबी बनाना होगा। भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा कि भविष्य में जब भी बीपीएल के लिए मानक संशोधित किए जाएं तो उसमें आर्थिक तौर पर कमजोर एकाकी महिलाओं को भी शामिल किया जाए। ओन वाले समय में राज्य सरकार के संसाधनों के अनुरूप सामाजिक सुरक्षा की पेंशनों की राशि को 3 हजार रूपए तक किया जाएगा। एकाकी महिलाओं को भी पेंशन के दायरे में लाने का प्रयास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हम विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन के साथ ही परित्यक्ता महिलाओं को भी पेंशन दे रहे हैं। इसके लिए उन्हें किसी से प्रमाणित करवाने की आवश्यकता नहीं है। वे स्वयं ही प्रमाणित कर पेंशन क्लेम कर सकती हैं। अब हम उन महिलाओं को पेंशन के दायरे में लाने पर विचार कर रहे हैं, जो कि किन्हीं कारणों से अविवाहित रहकर एकाकी जीवन व्यतीत कर रही हों और जिनका कोई सहारा नहीं हो।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमने सामाजिक पेंशनों की राशि को 200 रूपए से बढ़ाकर 1000 रूपए किया है। 65 वर्ष से अधिक आयु के लिए इसे 1500 रूपए किया गया है। पेंशन लाभार्थियों की संख्या 1 लाख 74 हजार से बढ़कर 7 लाख 25 हजार हो चुकी है। हमारी मंशा सामाजिक सुरक्षा की पेंशनों की राशि को राज्य सरकार के संसाधनों के अनुरूप 3 हजार रूपए तक ले जाने की है। मुख्मयंत्री ने कहा कि पेंशन को कहीं भी पूर्ण नहीं माना जा सकता है। हम यद्यपि दूसरे राज्यों की तुलना में अधिक पेंशन दे रहे हैं, परंतु हमारा मानना है कि ये राशि काफी नहीं है। कमजोरों को सहारा देना राज्य सरकार का दायित्व होता है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य महिला आयोग एकल महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के लिए एकल महिला प्रकोष्ठ स्थापित करे। सामाजिक सुरक्षा की पेंशनों के लिए भी एक नियामक निकाय बनाया जा सकता है। जिला स्तर पर भी फोरम स्थापित किया जा सकता है। यहां लोग पेंशन न मिलने या समय पर न मिलने की अपनी शिकायतें कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि केवल पेंशन देना पर्याप्त नहीं है बल्कि महिलाओं को स्वरोजगारी व स्वावलंबी बनाना होगा। हमने इस दिशा में पहल की है। महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 5 हजार रूपए की वेकअप मनी व स्वयं का उद्यम शुरू करने पर 20 हजार रूपए की सहायता दे रहे हैं। यदि सामूहिक खेती के लिए कोई महिला स्वयं सहायता समूह आगे आता है तो राज्य सरकार 1 लाख रूपए की सहायता दे रही है। हमने 4 महिला सराय स्थापित की हैं। यदि कोई व्यक्ति जिसकी भूमि मुख्य सड़क के किनारे पर है, तो सरकार उसके साथ साझेदारी में सराय स्थापित कर सकती है। मुख्यमंत्री ने आयोजक संस्था द्वारा एकाकी महिलाओं को स्वरोजगारी बनाने की योजना की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार इन चयनित महिलाओं को क्राफ्ट वूमेन के तौर पर नंदा देवी सेंटर आॅफ एक्सीलेंस से ट्रेनिंग कराने के लिए तत्पर है। ट्रेनिंग के बाद महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर काम शुरू करने पर इनके उत्पादों की विपणन की व्यवस्था भी राज्य सरकार करेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई उŸाराखण्ड जनआवास योजना में एकाकी महिलाओं के लिए अपेक्षाकृत कम धनराशि में प्रोविजन करने पर विचार किया जाएगा।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष प्रभावती गौड़, सचिव समाज कल्याण डा. भूपिंदर कौर औलख, आयोजक संस्था के हर्षमणि व्यास, लोकेश नवानी, तन्मय ममगाईं सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।
##########
मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार को स्वर्गीय डा0 आर0एस0टोलिया के निवास स्थान पर गये। उन्होने शोक संतप्त परिजनों से मिल कर सांत्वना प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय टोलिया का उत्तराखण्ड के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वे एक कुशल प्रशासक व मिलनसार व्यक्तित्व थे। हिमालयी सरोकारों के प्रति उनकी संवदेनशीलता हम सभी को प्रेरित करती है।
जिला सहकारिता बैंकों द्वारा गांवों में डिजीटल साक्षरता अभियान के कैम्प
देहरादून 17 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
जिला सहकारिता बैंकों द्वारा गांवों में डिजीटल साक्षरता अभियान के कैम्प लगाए जाएंगे। सहकारी समितियों में माइक्रो एटीएम लगाए जाएंगे। सचिव सहकारिता विजय कुमार ढौंडियाल ने जिला सहकारी बैंकों को उक्त निर्देश देते हुए आगामी 15 जनवरी, 2017 तक 2.56 लाख कृषक सदस्यों को के0सी0सी0 रूपे कार्ड वितरण सुनिश्चत करने को कहा।
शनिवार को सचिव सहकारिता विजय कुमार ढौंडियाल ने नोट विमुद्रीकरण के दौरान जिला सहकारी बैकों को आ रही कठिनाईयों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी 25 दिसम्बर, 2016 तक जिला सहकारी बैंक की शाखाओं में समस्त समिति सदस्यों के शतप्रतिशत खातें खोले जाये। आगामी 15 जनवरी, 2017 तक 2.56 लाख कृषक सदस्यों को के0सी0सी0 रूपे कार्ड वितरित किये जाये। प्रत्येक बैंक न्यूनतम 10-10 माइक्रो ए0टी0एम0 समितियों में लगाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिससे कृषक सदस्य समिति स्तर पर ही रूपे कार्ड से लेन-देन कर सके। साथ ही प्रत्येक जिला सहकारी बैंक न्यूनतम 30-30 ग्रामों में डिजिटल साक्षरता अभियान के कैम्प आयोजित करेंगे।
बैठक में बैकों द्वारा अपने खातेदारों को वर्तमान परिस्थितियों में दी जाने वाली सुविधाओं के लिए उपयोग की जा रही तकनीक पर विचार विमर्श किया गया। बैंक महाप्रबन्धकों द्वारा जानकारी दी गई कि प्रदेश में लगभग 2.56 लाख कृषक प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समितियों के माध्यम से जिला सहकारी बैंकों से फसलों हेतु कृषि ऋण लेते थे जो अभी तक बैंकिंग प्रणाली में नही थे। इनके लिए विशेष अभियान चलाकर एक लाख से अधिक कृषकों के खातें जिला सहकारी बैंकों की शाखाओं में खोल दिये गये है। बैठक में पंजाब स्टेट को-आपरेटिव बैंक लि0, से आये तकनीकी अधिकारियों द्वारा पंजाब में चल रहे माइक्रो ए0टी0एम0 एवं रूपे कार्ड अभियान की जानकारी साझा की गई।
उक्त बैठक में उपनिबंधक आनन्द ए0 डी0 शुक्ल, जिला सहायक निबंधक राजेश चैहान प्रबंध निदेशक राजेन्द्र शर्मा, महाप्रबन्धक राज्य सहकारी बैंक एन0पी0एस0ढाका आदि उपस्थित थे।
###############
उत्तराखण्ड माटी कला बोर्ड, उद्योग निदेषालय द्वारा विद्युत चालित चाक वितरण कार्यक्रम का षुभारम्भ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री हरीष चन्द्र दुर्गापाल द्वारा श्री दिनेष अग्रवाल, वन एवं वन्य जीव, खेल एवं विधि एवं न्याय मंत्री जी की अध्यक्षता में आज जिला उद्योग केन्द्र परिसर देहरादून में किया गया। इस अवसर पर श्री दुर्गापाल ने कहा कि राज्य में हस्तषिल्प तथा स्थानीय उत्पाद, ग्रामीण परिवेष अर्थ तंत्र के आधार स्तम्भ रहे हैं। प्रदेष के माटी षिल्पियों द्वारा घरेलु उत्पाद, विभिन्न सजावटी सामान तथा गमले एवं गुलदस्ते का उत्पादन किया जा रहा है परन्तु प्रर्याप्त जानकारी एवं संगठित व्यवस्था न होने के कारण माटी षिल्प पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। प्रदेष सरकार द्वारा कुम्हारी एवं मिट्टी का कार्य करने वाले कारीगरों के व्यवसाय में वृद्धि एवं आर्थिक उन्नति के लिये उत्तराखण्ड माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये वरिश्ठ कैबिनेट मंत्री दिनेष अग्रवाल ने षिल्पियों की मिट्टी के समस्या पर जिलाधिकारी से समन्वय करते हुये षिल्पियों को मिट्टी उपलब्ध कराने की बात कही। उन्नाहोनें कहा कि विद्युत चालित चाक के माध्यम से षिल्पियों के श्रम की बचत के साथ-साथ अधिक कुषल तरीके से कार्य होगा।
अपर निदेषक एवं मुख्यकार्यपालक अधिकारी सुधीर चन्द्र नौटियाल ने बताया कि माटी कला बोर्ड द्वारा इससे पूर्व जनपद हरिद्वार में 130 विद्युत चालित चाकों का वितरण माटी कला षिल्पियों को किया जा चुका है। इसके अलावा मिट्टी की समस्या के सम्बन्ध में जिला प्रषासन देहरादून के साथ षिल्पियों की उपस्थिति में बैठक की गई जिसमें यह सहमति बनी कि ऐसे षिल्पी जिन्हें उत्तराखण्ड माटी कला बोर्ड द्वारा परिचय पत्र जारी किये जायेगें उन्हें अस्थाई तौर पर मिट्टी की उपलब्धता कराई जायेगी। इसी क्रम में षिल्पियों का सर्वेक्षण एवं पहचान पत्र जारी किये जाने का कार्य किया जा रहा है। अब तक कुल 865 षिल्पियों के पहचान पत्र जारी किये जा चुके हैं। विद्युत चालित उन्नत चाक वितरण योजना के अधीन जनपद हरिद्वार में 130, जनपद ऊधमसिंह नगर में 40 एवं जनपद देहरादून में आज दिनांक 17-12-2016 को 60 चाकों का वितरण किया गया है। श्री नौटियाल ने बताया कि माटी षिल्पियों को विपणन हेतु विभिन्न राश्ट्रीय मेलों एवं प्रदर्षनियों एवं दीवाली के अवसर पर परेड ग्राउंड में निषुल्क स्टाल भी उपलब्ध कराये जाते हैं।
इस अवसर पर मेला राम प्रजापति, उपाध्यक्ष माटी कला बोर्ड, बी.आर.आर्य, संयुक्त निदेषक उद्योग, श्री चमन लाल, प्रदेष अध्यक्ष प्रजापति समाज, श्री षिखर सक्सैना, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, देहरादून श्री अनुपम द्विवेदी, उप निदेषक एवं श्री के.सी.चमोली, आदि उपस्थित थे।
राजपुर रोड़ विधानसभा क्षेत्र के शिवाजी मार्ग क्षेत्र में विकास कार्यों का निरीक्षण
राजपुर रोड़ विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों किए जा रहे विकास कार्य तेजी पर हैं और अधिकांश कार्य समाप्त हो रहे हैं। जिनको लगातार कार्यों की गुणवत्ता की परख के बाद जनता को समर्पित किया जा रहा है। कांवली क्षेत्र के शिवाजी मार्ग में विकास कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे राजपुर रोड़ विधायक राजकुमार ने कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष जताया और विभागाधिकारीयों को कार्य को समयबद्ध तरीके से तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा हालांकि सभी कार्य समापन की ओर हैं परन्तु बचे कार्यों का निपटान भी किया जाना आवश्यक है ताकि अनावश्यक रूप से परेशान होने वाली जनता की परेशानीयों का समापन हो सके। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर निगम अधिकारीयों को भी लताड़ा, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सीवर लाईन पूरी तरह डाली जा चुकी है। कुछ स्थानों पर सीवर लाईन डाले जाने के बाद गलियांे मंे काम को किया जा रहा है। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग प्रा0 खण्ड के ए0ई0 एन0एस0 रावत, एएई सरीन कुमार, विद्युत विभाग के ए0ई एन0एस0 चैहान, जेई ओंकार, जलसंस्थान के ए0ई0 विनेश वर्मा, पेयजल निगम के देवेन्द्र, जलसंस्थान से ढौंडियाल के साथ क्षेत्र के सोमप्रकाश वाल्मीकि, बलवान, विजय सोनकर, रणवीर सिंह, गुलशन सिंह, अल्पना जदली, छिंदी कौर, कान्ता कौर, मोनू, सुरेन्द्र पारछे, मुकेश प्रजापति, योगेश भटनागर, अश्वनी चैरसिया, आदि उपस्थित थे।
###########
देहरादून 17 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
आयुक्त गढ़वाल मण्डल श्री विनोद शर्मा ने शनिवार को आयुक्त कार्यालय, देहरादून में संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विभिन्न मार्गाे पर चार पहिया वाहनो को स्टेज कैरिज परमिट जारी करने जिसमें परेड ग्राउन्ड-सचिवालय चैक-दिलाराम बाजार-ग्रेट वैल्यू होटल-पुलिस कालोनी-आई0टी0पार्क-सहस्त्रधारा रोड-मंसूरी बाईपास-नागल हटनाला मार्ग, सांई मन्दिर-कैनाल रोड-किशनपुर-साकेतकालोनी-ग्रेटवैल्यूहोटल-सचिवालय -ई0सी0रोड-आराघर-रिस्पना-केदारपुर-दून विश्वविद्यालय-मोथरोवालामार्ग, प्रेमनगर-श्यामपुर-ठाकुरपुर-महेन्द्रचैक -उमेदपुर -दुवीपुर-परवल-सिहनीवाला-शिमला बाई पास मार्ग वाया परवल प्रमुख है। श्री शर्मा ने निर्देश दिए कि बेरोजगार दिव्यांगो को आॅटो रिक्शा थ्रीविलर, टाटा, मैजिक, सिटी बस ई-रिक्शा आदि का परमिट जारी करने हेतु गम्भीरता से विचार किया जाए। उन्होंने यात्रियों की आॅवर लाॅडिग में दोषी पाए गए वाहन मालिकों के विरूद्ध नियमों के अनुसार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान यात्रियों द्वारा की गई विभिन्न शिकायतों की सुनवाई भी की गई तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया। श्री शर्मा ने बैठक में अपने सम्बोधन में कहा कि यातायात नियमों के अनुपालन, यात्रियों का हित, व राज्य की सकारात्मक छवि निमार्ण में वाहन चालकों, परिचालकों व सम्बनिधत हितधारकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए तथा इसी क्रम में नियमों का पालन किया जाना चाहिए।
बैठक में निदेशक अभिषेक भंडारी, आटीओ सुधांशु गर्ग, अरविन्द पांडेण्य, रोडवेज के सहायक महाप्रबन्धक प्रतीक जैन व पूजा केहरा व ट्रांसपोट्रर प्रतिनिधि उपस्थित थे।
पिथौरागढ़/देहरादून 17 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
प्रेस नोट–01(12/74)
जनपद पिथौरागढ़ के तहसील क्षेत्र डीडीहाट एवं देवलथल भ्रमण पर पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा डीडीहाट मुख्यालय में 36 करोड़, 35 लाख, 08 हजार रू0 की लागत की कुल 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया, जिसमें राज्य सैक्टर योजना अंतर्गत गोगिना से नामिक रोड का निर्माण कार्य का शिलान्यास योजना की लागत 1010.42 लाख रू0 एवं राज्य सैक्टर योजनान्तर्गत आलम-मुवानी-दवनी हेतु बंगापानी में सेतु निर्माण कार्य का शिलान्यास योजना की लागत 786.76 लाख रू0, राज्य सैक्टर योजनान्तर्गत सन्याल गांव पेयजल योजना का शिलान्यास, योजना की लागत 298.02 लाख रू0, राज्य सैक्टर योजनान्तर्गत गलाती से तल्ला गलाती पेयजल योजना का शिलान्यास, योजना की लागत 222.86 लाख रू0, राज्य सैक्टर योजनान्तर्गत खेला-2 पेयजल योजना का शिलान्यास, योजना की लागत 185.48 लाख रू0, केन्द्र सैक्टर योजनान्तर्गत बुंग बुंग पेयजल येजना कार्य का शिलान्यास योजना की लागत 69.80 लाख रू0, केन्द्र सैक्टर योजनान्तर्गत नगतड़ पेयजल योजना कार्य का शिलान्यास योजना की लागत 61.69 लाख रू0, केन्द्र सैक्टर योजनान्तर्गत घाटीबगड़ पेयजल योजना का शिलान्यास योजना की लागत 61.39 लाख रू0, केन्द्र सैक्टर योजनान्तर्गत जौलजीबी-मदकोट मो0मा0 से कौली कन्याल मो0मा0 4 से 20 किमी0 प्रथम चरण का शिलान्यास योजना की लागत 259.07 लाख रू0, केन्द्र सैक्टर योजनान्तर्गत जौलजीबी-मदकोट मो0मा0 से कौली कन्याल मो0 मा0 के गोरी नदी पर 65 मी0 स्पान आर0सी0सी0 पुल का निर्माण योजना का शिलान्यास येजना की लागत 583.12 लाख रू0, जिला सैक्टर योजनान्तर्गत राजकीय होम्योपौथिक चिकित्सालय लीलम का लोकार्पण येजना की लागत 15.90 लाख रू0, जिला सैक्टर येजनान्तर्गत 80.30 लाख रू0 लागत की राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बलुवाकोट का पुननिर्माण का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज मैदान डीडीहाट में एक जनसभा को भी संबोधित किया गया। अपने संबोंधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में कोई न कोई पेंशन योजना प्रारम्भ की गयी है प्रदेश सरकार द्वारा पेंशन को नागरिकों के अधिकार के रूप में स्थापित किया गया है। सरकार द्वारा पेंशन योजना में देश में अन्य राज्यों से अधिक कार्य किया है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा अनेक पेंशन योजनाओं पात्र व्यक्तियों को दी जा रही है। वर्तमान में विभिन्न पेंशन योजनाओं के 200 से बढ़ाकर 1000 रूपया कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान तक 7 लाख 25 हजार व्यक्तियों को पेंशन दी जा रही हैं जिसे चुनाव तक 10 लाख से अधिक लोगों को विभिन्न पेंशन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डंगरिया, मंगल गीत गाने वाली महिलाओं को भी पेंशन दिए जाने हैं। इसके अतिरिक्त मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पेंशन दिये जाने वाले राज्यों में उत्तराखण्ड राज्य सम्पूर्ण भारत में सर्वाधिक पेंशन देने वाला राज्य है।
डीडीहाट भ्रमण पर मुख्यमंत्री ने राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज डीडीहाट का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महादेव सिंह जंगपागी के नाम करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोग खेती से जुड़े इस क्षेत्र में अनेक योजनाओं के तहत प्रोत्साहित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा, तकनीकी एवं चिकित्सा के अनेक संस्थान खोले गये है इसका फायदा तभी उठा पायेंगे हम जब शिक्षा को महत्व देगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा, खेती, संस्कृति, शिल्प पर ध्यान देगे। प्रदेश में प्रत्येक योग्य, दक्ष्य को सरकार कार्य देगी सरकार द्वारा इस क्षेत्र में अनेक नौकरियां खोली जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में वर्तमान में कुल 1000 सड़कों में कार्य किया जा रहा है। उत्तराखण्ड राज्य देश के सबसे तेजी से विकास में बढ़ रहे 6 राज्यों में शामिल है उन्होंने कहा कि राज्य की निरन्तर तरक्की हो रही है, यहां की प्रति व्यक्ति औसत आय बढ़ने के साथ ही सेवा, औद्योगिक एवं पर्यटन के क्षेत्र में निरन्तर तेजी से विकास हो रहा है साथ ही विद्युत 23 से 24 घण्टे उपलब्ध करायी जा रही है।
जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार विकास को आगे बढ़ाने हेतु सतत प्रयास करती आ रही है जिसमें प्रदेश की जनता के कल्याण हेतु एवं प्रदेश के विकास हेतु सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रहीं हैं।
महिला सशक्तिकरण के संबंध में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में महिलाओं हेतु अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि नन्दा देवी, गौरा देवी कन्या धन योजना बालिकाओं हेतु संचालित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी प्रसव के दौरान खून की कमी से मृत्यु की शिकार न हो पाए इस हेतु सरकार द्वारा वॉर अगेनस्ट एनीमिया योजना प्रारम्भ की गई है। खिलती कलियां के तहत कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों को पुष्टाहार दिया जा रहा है तथा रूगण बच्चों के इलाज हेतु जितना भी खर्च होगा वह सरकार द्वारा वहन किया जायेगा इसके अतिरिक्त उन्होंने मेरे बुर्जुग मेरे तीर्थ योजना के बारे में भी जानकारी दी एवं महिला कल्याण के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एस0एज0जी0 के माध्यम से महिला मंगल दलों के माध्यम से अनेक कार्य व योजनाऐं सरकार द्वारा संचालित की जा रही है एवं महिला स्वंय सहायता समूहों द्वारा कोई स्वरोजगार/बिजनेस यदि शुरू किया जाता है तो उन्हें सरकार द्वारा 20 हजार रू0 की धनराशि मुहैया करायी जायेगी । इसके अतिरिक्त मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बंदरों एवं सुअरों की समस्यां से ग्रामीणों में हो रहे फसलों एवं फलों के नुकसान हेतु राज्य सरकार द्वारा 100 करोड़ की योजना से बंदरवाडे, एवं सुअरों के प्रवेश को रोकने हेतु सुरक्षा दीवार का निर्माण भी किया जायेगा।
डीडीहाट तहसील भ्रमण के पश्चात् मा0 मुख्यमंत्री देवलथल तहसील के बुगांछीना पहुंचे जहां उन्होंने इस्टीट्यट ऑफ टैक्नोलजी एण्ड मैनजमैंट संस्थान पिथौरागढ़ के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उद्घाटन अवसर पर क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा पर जोर देते हुए दूरस्थ क्षेत्रों तक आई0टी0आई0 पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज समेत डिग्री कॉलेजों की स्थापना की गयी है सरकार द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से विद्यालयों का उच्चीकरण कर उनमें अध्यापकों की तैनाती की गयी है इसके अतिरिक्त गुणवत्ता शिक्षा सुविधा मुहैया कराये जाने हेतु आदर्श विद्यालयों की स्थापना की गयी है इसके अतिरिक्त अभिनव विद्यालय भी जनपदस्तर पर स्थापित किये गये है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कांग्रेस पुष्पा देउपा, दर्जाधारी राज्य मंत्री शकुंतला दताल, अध्यक्ष नगरपालिका पिथौरागढ़ जगत सिंह खाती, ब्लॉक प्रमुख कनालीछीना प्रशांत भंडारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेवती जोशी, जिलाधिकारी रंजीत कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक, अजय जोशी, समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं जनता उपस्थित थी।
देहरादून 17 दिसम्बर 2016, जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल 2016 की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में कैम्प कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कार्निवाल व्यवस्थापक समिति को वित्तीय उपलब्धता व प्रतिपूर्ति, कार्निवाल के दौरान आने वाले प्रतिभागियों, कलाकारों व विशिष्ट अतिथियों की आवासीय व खान-पान की व्यवस्था तथा कार्निवाल का विज्ञापनों/बैनर/पोस्टर/ब्रोसर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होेने सम्पूर्ण कार्यक्रम के संचालन हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने जिसमें प्रतिदिन के कार्यक्रम, उनका समय, कलाकार का नाम इत्यादि स्पष्ट रूप से अंकित हो एवं तीन समितियों यातायात समिति, समन्वय समिति तथा अकम्पटैशन समिति गठित करने के निर्देश दिये तथा कार्यक्रम स्थल पर तीन शौचालय जिसमें तीन पुरूषों व दो महिलाओं के लिए आरक्षित रखते हुए समुचित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। उन्होने उद्घाटन समारोह में परेड आयोजन, सांस्कृतिक दलों के प्रदर्शन, बर्ड वाचिंग, साईकिलिंग व मेराथन के आयोजन तथा कार्निवाल के उचित प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल, गढवाल मण्डल विकास निगम सतपाल सिंह सहित होटल ऐसासिएशन मसूरी के सदस्य उपस्थित थे।
—0—
देहरादून 17 दिसम्बर 2016, जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासनगर के विभिन्न स्थानों जिनमें शीशमबाड़ा में 20 दिसम्बर, शेरपुर में 21 दिसम्बर तथा बद्रीपुर में 22 दिसम्बर 2016 को कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में बृद्धावसथा, विधवा, विकलांग, किसान पेंशन आदि के आवेदन पत्रों की आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए स्वीकृति प्रदान की जायेगी साथ ही विकलांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र भी बनाये जायेंगे। जिलाधिकारीने शिविर मंे चिकित्सीय, राजस्व एवं विकासखण्ड स्तरीय टीम सहित सम्बन्धि अधिकारियों को शिविर में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये।
—0—
देहरादून 17 दिसम्बर 2016, नगर मजिस्टेªट चन्द्र सिंह मर्तोलिया ने अवगत कराया है कि 25 दिसम्बर 2016 को क्रिसमस डे के अवसर पर सैन्ट फ्रान्सिस चर्च 16-कान्वैन्ट रोड देहरादून में क्रिसमस के अवसर पर प्रार्थना व दर्शनार्थियों की भारी आमद को देखते हुए तथा क्रिसमस डे पर कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये और क्रिसमस त्यौहार शांति पूर्वक सम्पन्न हो सके के मद्देनजर 25 दिसम्बर 2016 रविवार को सैन्ट फ्रान्सिस चर्च के द्वार पर लगने वाले सण्डे मार्केट को प्रतिबन्धित किया गया है। शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु (विकासभवन के समीप तिराहे से कान्वेन्ट रोड से मैन ब्रान्च एसबीआई तक) दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत दण्ड प्रक्रिया संहिता प्रभावी रहेगी। आदेश का उल्लंघन भा0द0वि0 188 के अधीन दण्डनीय होगा।
####विधायक जोशी ने किया 40 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण।
देहरादून 17 दिसम्बर 2016: मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो के सिलसिले को जारी रखते हुए शनिवार को जाखन एवं डाकरा में विधायक निधि से किये गये कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 2.50 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सड़क का शिलान्यास एवं 37.36 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवनों एवं सड़कों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।
उनके द्वारा डाकरा के सत्यनारायण मंदिर में सामुदायिक भवन हेतु 11.50 लाख एवं नागेश्वर मंदिर में टाईल्स के कार्य हेतु 5.50 लाख, जाखन में आगनवाड़ी केन्द्र की तरफ जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा दीवार हेतु 3 लाख, वैली इन्कलेव में सीसी सड़क हेतु 6.50 लाख, भागीरथीपुरम में सीसी सड़क हेतु 5.47 लाख, कैनाल रोड़ में घिल्डीयाल जी वाली सड़क हेतु 5.39 लाख के कार्यो का लोकार्पण एवं कैनाल रोड़ स्थित हैप्पी इन्कलेव में सुनिता देवी के घर से मंदिर तक सड़क निर्माण हेतु 2.50 लाख के कार्यो का शिलान्यास किया।
विधायक जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वह मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अग्रणी विकास के लिए हमेशा ही तत्पर रहते हैं। उन्होनें उपस्थित जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग एवं आर्शीवाद से मुझे दो बार विधायक बनने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होनें आगामी चुनावों के मध्येजर भी आपको प्रदेश में भाजपा की सरकार को चुनना है क्योंकि कांग्रेस सरकार ने राज्य में भ्रष्टाचार, लूट एवं धोखाखड़ी कर जनता को लूटा है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश को विकास के नीचले स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है। आज प्रदेश की जीडीपी भाजपा सरकार के समयानुसार बहुत ही कम हो गयी है। प्रदेश उन्नति के पथ पर आगे नहीं बढ़ पा रहा है। केन्द्र की सहायता को मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं उनके चेले पचा जा रहे हैं और फिर भी कहते हैं कि केन्द्र द्वारा पैसा नहीं दिया गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मसूरी विस संयोजक निरंजन डोभाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, उपाध्यक्ष देवेन्द्र पाल सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद विष्णु गुप्ता, सभासद मेघा भट्ट, मोहित जायसवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष निशा शर्मा, पार्षद दया जोशी, भावना, संजय नौटियाल, सुरेन्द्र नेगी, जितेन्द्र कुमार रिंकू, कमल कुमार थापा, मंजीत रावत आदि उपस्थित रहे।
Mail; csjoshi_editor@yahoo.in, himalayauk@gmail.com ( 9412932030) publish at Dehradun & Haridwar.
#Presents by www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media)
(Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper)
Publish at Dehradun & Haridwar.
Mob. 09412932030