पंजाब विधानसभा चुनाव; आम आदमी पार्टी की आर्मी तैयार- लिस्ट जारी
#आम आदमी पार्टी की आर्मी तैयार #चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी #भारतीय जनता पार्टी के 282 सांसद और पूरा एनडीए सिर्फ एक सांसद भगवंत मान के पीछे पड़े हैं# वो संसद के अंदर वीडियो बनाने के मामले में पहले ही माफी मांग चुके हैं# आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में 6 और 7 अगस्त को पार्टी पंजाब में दलितों के साथ डायलॉग करके सुझाव इकट्ठा करने की तैयारी में है. पार्टी दलितों से मिले सुझाव को अपने मैनिफेस्टो में शामिल करने का दावा कर रही है. www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal) Bureau Report
पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी की आर्मी तैयार हो गई है. गुरुवार को पार्टी ने चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने एचएस फुल्का और हिम्मत शेरगिल को टिकट दिया है.
पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने एचएस फुल्का और हिम्मत शेरगिल को टिकट दिया है. इनके अलावा हरजोत बैंस और राजकुमार का भी लिस्ट में नाम शामिल है. अर्जुन पुरस्कार विजेता अर्जुन सिंह चीमा को भी पार्टी ने टिकट दिया है.फुल्का को दाखा से, शेरगिल को मोहाली से, बैंस को साहनेवाल से और ब्रिगेडियर राजकुमार को बालाचौल से टिकट दिया गया है.
दिल्ली में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने युवाओं से लेकर महिला सुरक्षा और किसानों के मुद्दे पर डायलॉग किया था. जाहिर है अब राज्य बदल गया है और दलितों का मुद्दा चर्चा में भी है. यही एक बड़ी वजह है कि जाति के नाम पर राजनीति न करने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी ने दलित डायलॉग का आयोजन किया है. दलित डायलॉग को लेकर ‘आज तक’ ने आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान से खास बातचीत की, उन्होंने कहा, ‘पहली बार पंजाब में कोई दल दलितों का मैनिफेस्टो जारी करेगा. आम आदमी पार्टी अलग से दलितों का मैनिफेस्टो रिलीज करेगी. जिसके चलते हम दलित भाइयों और बहनों के साथ बैठक कर रहे हैं, उनके बीच जाकर समस्या समझने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके मुद्दे क्या हैं. जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो दलितों की सरकार से क्या अपेक्षा हैं, उसे देखते हुए मैनिफेस्टो बनाएंगे’.आम आदमी पार्टी कहना है कि बीजेपी और अकाली दल का दलितों से अत्याचार, एक सबसे बड़ी समस्या है. दलितों के लिए पॉलिसी बनाने के सवाल पे आशीष खेतान ने बताया कि दलितों को ग्राम सभा की जमीन कागजों पर मिल गई. लेकिन असलियत में नहीं, जिस पर डायलॉग काम करेगा. इसके अलावा दलितों के बच्चों के शिक्षा और स्वास्थ्य का मुद्दा को दलित डायलॉग में शामिल किया जाएगा. आशीष खेतान आरोप लगाया कि बीजेपी और अकाली नेताओं में दलितों का उत्पीड़न किया है, कुछ जगह हत्या और बलात्कार भी हुए हैं. जिन लोगों ने ये गलत हरकत की है उन्हें जेल में डालेंगे. फिलहाल 6 अगस्त को पंजाब के नाभा और 7 अगस्त को बस्सी पठाना में दलित डायलॉग का आयोजन किया गया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि दलितों से मिले सुझाव आधार पर सरकार पॉलिसी बनाने पर काम करेगी.
भगवंत मान के वीडियो बनाने के मामले में जांच कर रही समिति ने जैसे ही जांच का वक्त 15 दिन आगे बढ़ाया, आम आदमी पार्टी नेताओं ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया. पार्टी ने सवाल उठाया है कि एक साधारण सी वीडियो बनाने के मामले में ऐसी क्या जांच हो रही है कि वो जांच खत्म ही नहीं कर रहे हैं.संसद के अंदर वीडियो बनाने के मामले में आम आदमी पार्टी ने शुरू से ही भगवंत मान का खुलकर समर्थन किया है. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए आशीष खेतान ने कहा कि भगवंत मान वही सांसद हैं जो पंजाब के किसानों की समस्याओं को संसद के पटल पर उठाते हैं और पंजाब की ड्रग्स की समस्या को संसद में उठाते हैं. इसीलिए अब भगवंत मान को संसद में जाने से रोका जा रहा है.
भगवंत मान की संसद में नो एंट्री से नाराज आम आदमी पार्टी ने कई बीजेपी सांसदों पर आरोप लगाए. साथ ही उनपर कार्रवाई न होने को लेकर सवाल भी खड़े किए हैं –
1. संसद के पटल पर कुछ अल्पसंख्यक सांसदों पर बेहद भद्दी और असंसदीय भाषा बोलने वाले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पर अब तक क्या कार्रवाई की गई है?
2. फतेहपुर सीकरी के बीजेपी सांसद जिन्होने धार्मिक आधार पर नफरत फैलाने वाला भाषण दिया है. उन पर क्या कार्रवाई हुई है?
3. संसद में टीएमसी की महिला सांसदों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले बीजेपी सांसदों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है?
4. संसद के 34 प्रतिशत सदस्यों पर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. इनमें हत्या, बलात्कार और डकैती जैसे आरोप भी लगे हैं, उन सदस्यों के खिलाफ अब तक क्या किया गया है?B