आमिर ने लता मंगेशकर के लिए अपनी प्रतिज्ञा तोड़ी
16 साल बाद आमिर खान अवॉर्ड समारोह में -पुरस्कार भी ग्रहण किया. आमिर खान लंबे समय से अवॉर्ड फंक्शन का बायकॉट करते रहे हैं www.himalayauk.org (Web & Print Media)
दीनानाथ मंगेशकर की 75वीं पुण्यतिथि पर मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दिया अभिनेता आमिर खान को दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड, डेढ़ साल पहले असहिष्णुता के मुद्दे पर दोनों की अलग राय थी. बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के अलावा दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव और मशहूर अभिनेत्री वैजयंती माला को सोमवार को 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. लता मंगेशकर के परिवार द्वारा संचालित दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए इस साल आमिर खान को उनकी फिल्म ‘दंगल’ के लिए चुना गया.
तो वहीं कपिल देव को क्रिकेट के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. आमिर खान और कपिल देव के अलावा मशहूर अदाकारा वैजयंती माला को हिन्दी सिनेमा में उनकी उपलब्धि के लिए मास्टर दीनानाथ मंगेशकर विशेष सम्मान से नवाजा गया. ‘दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ हर साल मास्टर दीनानाथ मंगेशकर के सम्मान में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वालों को दिया जाता हैं. इसमें समाज सेवा, साहित्य, नाटक और संगीत आदि के क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल है. अपनी कला से अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक तौर पर प्रभाव डालने वाले कलाकारों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.
भारतरत्न लता मंगेशकर के परिवार द्वारा संचालित 75वें दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए आमिर खान को उनकी फिल्म ‘दंगल’ के लिए चुना गया. आमिर खान को ये अवॉर्ड संघ प्रमुख मोहन भागवत के हाथों मिलना भी दिलचस्प रहा क्यों कि 2015 में असहिष्णुता के मुद्दे पर डर का माहौल बताते हुए पत्नी किरण राव के देश छोड़ने वाले बयान पर आमिर खान को भारी विरोध झेलना पड़ा था. लता मंगेशकर के कहने पर आए आमिर खान लंबे समय से अवॉर्ड फंक्शन का बायकॉट करते रहे हैं. यही वजह है कि उनकी कई ऐसी फिल्में जिनके लिए उनको अवॉर्ड मिलने चाहिए थे, वो उनके हक में नहीं आए. इससे पहले आमिर ऑस्कर सेरेमनी में नजर आए थे जब फिल्म ‘लगान’ के लिए वो एकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल हुए थे. लेकिन इस बार आमिर ने लता मंगेशकर के लिए अपनी प्रतिज्ञा तोड़ दी.
आमिर खान के साथ वैजयंती माला और कपिल देव को भी सम्मा नित किया गया.
आमिर खान के अलावा दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को क्रिकेट जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए और अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री वैजयंती माला को हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में उनकी विशेष उपलब्धि के लिए मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इन दोनों सितारों को भी RSS चीफ ने अवॉर्ड दिया.
हर साल मास्टर दीनानाथ मंगेशकर के सम्मान में अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वालों को सम्मानित किया जाता हैं जिसमें संगीत क्षेत्र, समाज सेवा, नाटक, साहित्य और सिनेमा के क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल होते हैं
#######
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND ( www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper; Publish at Dehradun & Haridwr. Mob 9412932030 Mail; csjoshi_editor@yahoo.in & himalayauk@gmail.com