त्रिवेंद्र असम गये भोले महाराज के साथ -महाराज उपेक्षित
असम में सामूहिक विवाह उत्सव का आयोजन #उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत और समाज सेवी माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज भी विशेष तौर पर मौजूद थे #असम के उत्तर लखीमपुर में एक ही मंडप में संपन्न हुआ एक हजार निर्धन वर-वधू का विवाह #मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और समाज सेवी माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज भी रहे मौजूद
#सतपाल महाराज को उपेक्षित करने की रणनीति तो नही
वही देदून में भोले महाराज से त्रिवेन्द्र जी की नजदीकियो पर सतपाल महाराज की त्यौरियां चढने की खबर भी प्रकाशित हो गयी- शायद ऐसा ही कुछ तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत के समय में हुआ था, जब हरीश रावत भी भोले महाराज को बगलगीर करके घूम रहे थे, इससे सतपाल महाराज से धीरे धीरे इतने दूर होते गये कि विस्फोटक स्थिति होती गयी- त्रिवेन्द्र रावत की भोले महाराज के साथ निकटता से सतपाल महाराज की त्यौरियां चढ गयी है, त्रिवेन्द्र रावत की भोले महाराज से बढती नजदीकियो से महाराज स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं, सरकार के कई महत्वपूर्ण कार्यो में महाराज को तवज्जो नही दी गयी, बद्रीनाथ के रेल सर्वेक्षण उदघाटन के बडे कार्यक्रम में सतपाल महाराज को न बुलाया जाना इसकी एक झलक है, इसके अलावा चार धाम समेत बद्रीनाथ मे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर्यटन मंत्री को न सौंप कर मदन कौशिक को सरकार का प्रवक्ता बनाकर सौंप दी गयी, इससे यह संदेश गया कि महाराज को तवज्जो नही दी जा रही है, त्रिवेन्द्र रावत की भोले महाराज से बढती निकटता सतपाल महाराज को उपेक्षित करने की रणनीति तो नही, चारो ओर यह चर्चा है-
——— वही हिमालयायूके की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार
सेवा भारती पूर्वांचल और हिंदू चाय जनगोष्ठी संस्कृति सुरक्षा परिषद एवं हंस कल्चर सेंटर दिल्ली के तत्वाधान में असम के लखीमपुर में पहली बार ऐतिहासिक सामूहिक विवाह उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्वोत्तर के एक हजारा निर्धन श्रेणी के वर-वधू परिणय सुत्र में बंधे,इस मौक़े पर असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत और समाज सेवी माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज भी विशेष तौर पर मौजूद थे।
वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए समाज सेवी माता मंगला जी कहा कि यह अवसर बहुत ही शुभ हैं कि पूर्वोत्तर में इस तरह का आयोजन किया गया हैं। वह भी उन लोगों के लिए जिन्हें अक्सर समाज से हटकर देखा जाता हैं। इन लोगों के जीवन को आज नयी दिशा मिल रही हैं। यह समाजिक स्तर पर बहुत महत्वपूर्ण सेवा हैं। इस दिशा में हमारे लायक जो भी सेवा होगी हम हमेशा उसके लिए तैयार हैं। मैं एक बार फिर नव दंपतियों को सुनेहरे भविष्य के शुभकामनाएँ देती हूँ।
इस मौक़े उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा की मैं आभारी हूँ मुख्यमंत्री सर्वानंद जी का कि उन्होंने मुझे इस शुभ अवसर पर हमें निमंत्रण दिया। इस समारोह के आयोजकों में बधाई देता हूँ की उन्होंने इस क्षेत्र में इतने बड़े विवाह समारोह का आयोजन कर यहाँ की युवा पीढ़ी को नव जीवन में कदम रखने का अवसर प्रदान किया। मैं नव दंपतियों को नये जीवन के लिए आशीर्वाद देता हूँ।
असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने समारोह में उपस्थित गणमान्य लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहाँ की हम विश्व राजनैतिक पटल से लेकर सांस्कृतिक पटल तक निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। यह हमारे लिए श्रेयकर हैं। जिसका एक सफल परिणाम आप यहाँ आयोजित इस विवाह समारोह के रूप में देख सकते हैं। मैं शुभकामनाएँ देना चाहूँगा इस कार्यक्रम के आयोजकों की उन्होंने तमाम कठनाईयों के बावजूद पूरी तन्नमैंता के साथ इस ऐतिहासिक सामूहिक विवाह उत्सव का आयोजन किया। हम आप सब को भरोसा दिलाते हैं की भविष्य में भी इस तरह की किसी भी सांस्कृतिक आयोजन की जब भी ज़रूरत पड़ेगी सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी रहेंगी। मैं आज शादी के बंधन में बंधे नये जोडों का उनके नये जीवन के लिए शुभकामनाएँ देते हूँ।
इस मौक़े पर हंस कल्चर सेंटर दिल्ली के सचिव चंदन सिंह भंडारी,पंडित मुन्ना लाल नौटियाल,सत्यापाल सिंह नेगी,देवेंद्र सिंह नेगी,हरेंद्र रावत और कार्यकर्ता दिनेश कंडारी उपस्थित थे।
जगमोहन ‘आज़ाद’
www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) Leading Web & Print Media
Publish at Dehradun & Haridwar; Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030
Avaible : FB, Twitter, whatsup Groups, Major News Websites & All Social Media.