AIMS Rishikesh टेलीमेडिसिन सेवा “गरुड़” ; फोन से डॉक्टरों से परामर्श & रानीखेत मिलिट्री कोविड केयर अस्पताल का उद्घाटन & Top UK News 17 May 2021

17 May 2021: Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper# Publish at Dehradun & Haridwar # Today High Light # # श्री केदारनाथ  धाम  के  कपाट सोमवार  मेष  लग्न ,  पुनर्वसु  नक्षत्र  में  सुबह  पांच बजे खोले:कोविड से लङाई में संत समाज भी आगे आया, 50 लाख का चैक मुख्यमंत्री को सौंपा   # टेलीमेडिसिन सेवा “गरुड़” ; यानि फोन से ही एक्सपर्ट डॉक्टरों से चिकित्सीय परामर्श # रानीखेत स्थित संयुक्त सिविल मिलिट्री कोविड केयर अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन # डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश # आगामी मानसून से पूर्व तैयारी एवं बाढ नियंत्रण प्रबन्धन विषयक की समीक्षा बैठक लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश  # कोई सड़क दो दिन तक बन्द रहती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही # चकराता में प्रदेश के लोगों का कोविड-19 टीकाकरण का विरोध करना अशोभनीय एवं निंदनीय है- गिरीश डालाकोटी # # Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com #

सोमवार  मेष  लग्न ,  पुनर्वसु  नक्षत्र  में  सुबह  पांच बजे खोले 

देहरादून। Himalayauk Newsportal  ग्यारहवें  ज्योर्तिलिंग  भगवान  श्री केदारनाथ  धाम  के  कपाट  विधि  विधान  पूर्वक  मंत्रोचारण  के  साथ  सोमवार  मेष  लग्न ,  पुनर्वसु  नक्षत्र  में  सुबह  पांच बजे खोले गए। पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने श्री केदारनाथ धाम के वर्चुअल दर्शन किए।

पर्यटन  मंत्री  श्री  सतपाल  महाराज  ने  बताया  कि  केदारनाथ  धाम  के  कपाट  खुलने  की  प्रक्रिया  सुबह  तीन  बजे  से  शुरू  हुई। रावल,  मुख्य  पुजारी  व  देवस्थानम  बोर्ड  के  पदाधिकारियों  के  साथ  अन्य  प्रशासनिक  अधिकारियों  ने  मिल  कर  कोरोना  गाइड  लाइन  का पालन  करते  हुए  मंदिर  के  मुख्य  द्वार के कपाट खोले। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देख देश-दुनिया   के  तीर्थयात्रियों  के लिए  चारधाम  यात्रा  को  स्थगित  किया  गया  है। कोरोना  से  स्थिति  सामान्य  होने के  बाद  सरकार  चारधाम  के  जुड़े  व्यापारियों,  अधिकारियों के  साथ  चर्चा  कर  तीर्थयात्रियों  के  लिए  यात्रा  का  संचालन  किया  जाएगा।

कोविड से लङाई में संत समाज भी आगे आया, 50 लाख का चैक मुख्यमंत्री को सौंपा

देहरादून 17 मई 2021 (सू.ब्यूरो) Himalayauk Newsportal आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में श्री महंत रविंद्र पुरी जी, परमाध्यक्ष श्री माँ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार एवं सचिव निरंजनी अखाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत को कोविड से लङाई में सहयोग हेतु 50 लाख रुपए का चेक भेंट किया गया।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने श्री महंत रविंद्र पुरी जी का आभार जताते हुए कहा कि कोविड के ख़लिफ इस जंग में संत समाज का यह योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। हम सभी मिलकर कोविड से लङाई में अवश्य जीत हासिल करेंगे।
     इस दौरान श्री हरवीर सिंह मौजूद रहे।

टेलीमेडिसिन सेवा “गरुड़” ; यानि फोन से ही एक्सपर्ट डॉक्टरों से चिकित्सीय परामर्श

एम्स ऋषिकेश द्वारा प्रोजेक्ट गरुड़ के लिए मेडिकल और पैरामेडिकल के छात्रों के आवेदन माँगे गए थे, कुल 1621 छात्रों ने पंजीकरण ; प्रोफेसर रविकांत निदेशक एम्स

देहरादून 17 मई 2021 (सू.ब्यूरो) Himalayauk Newsportal
     मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को ऋषिकेश पहुंच कर एम्स द्वारा शुरू की गई टेलीमेडिसिन सेवा “गरुड़” का उद्घाटन किया। इस टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए प्रदेश के सभी 110 तहसीलों में देशभर के 898 ट्रेंड मेडिकल और पेरामेडिकल छात्रों द्वारा मेडिकल सम्बन्धी जानकारी और परामर्श दिया जाएगा। इस सेवा के जरिए प्रदेश की जनता को फोन के माध्यम से ही एक्सपर्ट डॉक्टरों के चिकित्सीय परामर्श मिल सकेगा।

इस सेवा के जरिए प्रदेश की जनता को फोन के माध्यम से ही एक्सपर्ट डॉक्टरों के चिकित्सीय परामर्श ;हिमालयायूके

एम्स ऋषिकेश में गरुड़ टेली मेडीसिन सेवा के उद्घाटन के मौक़े पर मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मेडिकल और पैरामेडिकल के नौजवानों द्वारा एम्स ऋषिकेश की पहल पर यह सराहनीय प्रयास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि  सरकार लगातार प्रयासरत है कि ज़्यादा से ज़्यादा डॉक़्टरों की तैनाती की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय में सीमांत क्षेत्रों तक कनेक्टिविटि के साथ हेल्थ सिस्टम मजबूत करना सबसे बड़ी चुनौती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से यह देखने में आया है कि शहरी इलाकों में कोविड की स्थिति स्थिर बनी हुई है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राफ बढ़ रहा है, जिसको लेकर सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि हर ब्लॉक स्तर तक कंट्रोल रूम बनाए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पूर्व जिला स्तर तक कंट्रोल रूम बनाए जा रहे थे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार टेस्टिंग के आंकड़ों को पारदर्शी तरीके से सामने रख रही है। टेस्टिंग नेशनल एवरेज से अधिक है, इससे साफ है कि उत्तराखंड में ज्यादा टेस्टिंग की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि तीसरी लहर के आने से पहले ही जरूरी तैयारी पूरी कर ली जाए, जिसको लेकर पहाड़ के छोटे-छोटे सेंटर पर भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है।

एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत से बताया कि एम्स ऋषिकेश द्वारा प्रोजेक्ट गरुड़ के लिए देशभर से मेडिकल और पैरामेडिकल के छात्रों के आवेदन माँगे गए थे, इस प्रोजेक्ट में कुल 1621 छात्रों ने पंजीकरण किया । जिसमें से 898 मेडिकल और पैरामेडिकल के छात्रों को इस प्रोजेक्ट हेतु चयनित किया गया। प्रो.  रविकांत ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में एमबीबीएस और बीडीएस के 621 डॉक्टर जबकि पैरामेडिकल कोर्सेज से संबंधित 277 छात्रों को शामिल किया गया है।

इस दौरान  विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक श्री दिनेश जी, ऋषिकेश मेयर श्रीमती अनीता ममगाई एवं एम्स ऋषिकेश के वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।

रानीखेत स्थित संयुक्त सिविल मिलिट्री कोविड केयर अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन

देहरादून 17 मई 2021 (सू.ब्यूरो)मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून कैंप कार्यालय से अल्मोड़ा जिले के रानीखेत स्थित संयुक्त सिविल मिलिट्री कोविड केयर अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन किया । इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, अल्मोड़ा सांसद श्री अजय टम्टा, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह चौहान, रानीखेत विधायक श्री करण माहरा,सचिव श्री अमित नेगी व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। 

रानीखेत में 50 बेड क्षमता वाले संयुक्त अस्पताल में 10 बेड ऑक्सीजन युक्त बनाए गए हैं। यह अस्पताल कुमाऊँ रेजीमेंट सेंटर एवं जिला प्रशासन अल्मोड़ा के संयुक्त प्रयास से शुरू किया गया है। अस्पताल के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सेना एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से शुरू किए गए इस अस्पताल का लाभ रानीखेत व आसपास के इलाकों के लोगों को मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन अल्मोड़ा को निर्देश दिए कि इस अस्पताल में ऑक्सीजन बैड की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएं। *मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयास किये जा रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डीआरडीओ के सहयोग से अगले कुछ दिन में हल्द्वानी और ऋषिकेश में बनाए जा रहे अस्थाई कोविड अस्पताल भी तैयार हो जाएंगे जिससे प्रदेशवासियों को उपचार में लाभ मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय के लिए हमें अभी से तैयार होना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत से पहले ही हमें सीएचसी, पीएचसी स्तर के अस्पतालों को मजबूत करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को जागरूक करना बेहद जरूरी है। दवाई के साथ- साथ कड़ाई भी करनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग को और बढ़ाया जाए और अधिक से अधिक लोगों को टेस्टिंग के लिए प्रेरित किया जाए। आशा, आंगनवाड़ी और ग्राम समिति के माध्यम से डोर टू डोर कोविड किट, होम आइसोलेशन में उपचार करवा रहे संक्रमितों तक समय से पहुंचा दी जाए।

महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर विधायक निधि का इस्तेमाल जनप्रतिनिधि अपने विवेक अनुसार कोविड के लिए कर रहे हैं जिसका फायदा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र को मिल रहा है। इस दौरान सांसद श्री अजय टम्टा ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रयास सराहनीय है मुख्यमंत्री द्वारा बेस अस्पताल अल्मोड़ा और मेडिकल कॉलेज को जोड़कर कोविड अस्पताल बनाने से बड़ा लाभ आम जनता को हो रहा है। विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि सरकार का सार्थक प्रयास धरातल पर नजर आ रहा है। कार्यक्रम में रानीखेत विधायक श्री करण माहरा ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग के बिना यह अस्पताल संभव नहीं था। इस दौरान जिला अधिकारी अल्मोडा श्री नितिन भदौरिया, कुमायूँ रेजिमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर श्री आइएस सौमयाल एव जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

देहरादून दिनांक 17 मई 2021 (जि.सू.का), Himalayauk Newsportal जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं स्थानीय निकाय के अधिशासी अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए तैयारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि दून मेडिकल कालेज, कोरोनेशन, राजकीय चिकित्सालय प्रेमनगर, विकासनगर, ऋषिकेश में डेंगू/मलेरिया मरीजों की उपचार हेतु डेंगू वार्ड  की व्यवस्था करने तथा सभी चिकित्सालयों में एलाईजा किट एवं एलाईजा रिडर की पूर्व में ही व्यवस्था करने हेतु निर्देशित कर दिया जाए। उन्होंने डेंगू मलेरिया अधिकारी को निर्देश दिए कि नगर निगम देहरादून, एव ऋषिकेश  एवं नगर निगम, नगर पालिका परिषदों में वार्डवार टीम बनाई जाए, जिनमें सम्बन्धित आशा एवं नगर निगम, नगर पालिका परिषद के कार्मिकों को शामिल किया जाए जो प्रतिदिन घर-घर जाकर डेंगू/मलेरिया की जाचं करे तथा डेंगू/मलेरिया का लार्वा मिलते ही उसे मौके पर ही नष्ट किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को व्यापक स्तर पर डेंगू मलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाए जिसके अन्तर्गत मण्डी, नर्सरी, मोटरवर्कशाप निर्माणाधीन भवनों अथवा जहां अन्य निर्माण कार्य संचालित हो रहें डेंगू मलेरिया के लार्वा की जाचं करेंगी तथा लार्वा पाए जाने पर मौके पर ही नष्ट किया जाएगा। 

उन्होने यह भी निर्देश दिए कि सप्ताह में प्रत्येक शुक्रवार को शासकीय/गैर शासकीय कार्यालयों में डेंगू मलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद क्षेत्र में व्यापार मण्डल, मैकेनिकों, निर्माण साइटों के ठेकेदारों से वार्ता की जाए कि कहीं पर भी पानी इकठ्ठा ना होने दें ताकि डेंगू/मलेरिया का लाॅर्वा पैदा ना हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विगत वर्षों में जिन  क्षेत्रों यथा पथरीबाग, रायपुर में डेंगू मलेरिया का प्रकोप अधिक रहा इन जगहों पर सर्विलांस भी किया जाए साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित डेरियों जहां पर पानी रूकने की सम्भावना बनी रहती है, का भी सर्विलांस किया जाए तथा शहरी क्षेत्र से सटे गावों में भी सर्विलांस कार्य किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को डेंगू मलेरिया की रोकथाम हेतु जागरूकता को लेकर पम्पलेट तैयार कर आशा के माध्यम से घर-घर  तक पंहुचाकर लोगों को इसकी जानकारी उपलब्ध करायें।

आगामी मानसून से पूर्व तैयारी एवं बाढ नियंत्रण प्रबन्धन विषयक की समीक्षा बैठक लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश 

कोई सड़क दो दिन तक बन्द रहती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही

देहरादून दिनांक 17 मई 2021 (जि.सू.का) Himalayauk Newsportal , जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से जनपद के समस्त क्षेत्रीय और स्थानीय अधिकारियों को आगामी मानसून से पूर्व तैयारी एवं बाढ नियंत्रण प्रबन्धन विषयक की समीक्षा बैठक लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने समस्त क्षेत्रों के उप जिलाधिकारियों तथा सिंचाई विभाग, जल संस्थान, स्वास्थ्य, विद्युत, खाद्य आपूर्ति, पुलिस, नगर निगम, नगर पालिका, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसे विभागों के अधिकारियां को मानसून आनेे से पूर्व ही अपने-अपने कार्य क्षेत्र का फिल्ड निरीक्षण करते हुए किये जाने वाले पूर्व सुरक्षात्मक कार्यों, जुटाये जाने वाले  मानवीय व अन्य संसाधनों, मानसून सीजन में होने वाली किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए किये जाने वाले राहत एवं बचाव के त्वरित उपायों की पूर्व तैयारी करने और विभिन्न विभागों का आपसी सामंजस्य बनाये रखने तथा सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान करने जैसे कार्यों को समय से समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर सभी प्रकार के उपकरणों की पर्याप्त, उपलब्धता, उनकी कार्य स्थिति, विभिन्न स्तर पर उपकरणों और कार्मिकों की तैनाती करने करते हुए विस्तृत सूचना संकलन कर आख्या आपदा प्रबन्धन कार्यालय को देना सुनिश्चित करें। ताकि उसका अंकन एनआईडीएम पोर्टल पर समयबद्ध रूप से किया जा सके।

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सभी विभागों से समुचित लाईजनिंग और सभी व्यवस्थाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखने के पूर्व उपाय करने के निर्देश दिये ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में राहत एवं सुगमीकरण के कार्यों में आसानी रहे।  उन्होनें नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषदों के प्रभारी अधिकारियों को बरसात से पूर्व अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क व सम्पर्क मार्ग के किनारों से लेकर नालों-नालियों में बेहतर सफाई करने के निर्देश दिये ताकि बरसाती पानी की सुगम निकासी हो सके। लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बरसात के दौरान बन्द होने वाली सड़कों को तत्काल खोलने और आवागमन को सुरक्षित सुगम बनाये रखने के लिए पहाड़ों पर संभावित भूस्खलन वाले क्षेत्रों में पहले से पर्याप्त जे.सी.बी तैनात करने तथा यातायात पुलिस के समन्वय से जोखिम संभावित क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए लगाये जाने वाले होर्डिंग्स-सूचना पट्ट को सही लोकेशन पर लगाने और उसमें सम्बन्धित अधिकारियों के दूरभाष नम्बर सहित पर्याप्त और स्पष्ट जानकारी अंकित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने वन विभाग को विभिन्न क्षेत्रांें में क्षतिग्रस्त पेड़ों की लाॅपिंग -पातन करने तथा आवश्यकतानुसार जीर्ण-क्षीर्ण पेड़ों के कटान की कार्यवाही समय से करने, विद्युत विभाग को वन विभाग से समन्वय करते हुए विद्युत लाईनों के आस-पास पेड़ों की लाॅपिंग-चैपिंग तथा सिंचाई विभाग को कमजोर तटबन्धों की मरम्मत और अपने-अपने क्षेत्रों में तहसील स्तर पर बाढ  नियन्त्रण चैकियां तथा दूरभाष नम्बर जारी करने के निर्देश दिये। उन्होेंने नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश एवं नगर पालिका परिषदों को नाला सफाई कार्यों को 15 जून से पहले पूर्ण करते तथा सिचंाई विभाग को तारजाल, सुरक्षा दीवार तथा नदियों के चैनलाईज कार्य को 31 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होनंे सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए रिस्पना एवं बिन्दाल नदी में जहां जलभराव की स्थित होती है तो ऐसे स्थानों पर नदी को चैनलाईज कर दिया जाएं। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्रों में गिरासू भवन जिनका मामला माननीय न्यायालय में लम्बित ना हो, ऐसे गिरासू भवन तत्काल हटाएं जाए। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा के दौरान मकान की क्षति अथवा मृत्यु होने पर सम्बन्धित परिवार को 24 घण्टे के भीतर सहायता प्रदान कर दी जाए। साथ ही जिन सड़कों पर भूस्खलन की सम्भावना बनी रहती है उनमें रात्रि आवागमन प्रतिबन्धित किया जाए। उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए पीएमजीएसवाई के तहत् निर्माण हुई सड़के बन्द होने की स्थिति में तत्काल खोल दी जाएं यदि कोई सड़क दो दिन तक बन्द रहती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को जनपद में पर्याप्त दवाईयों , मेडिकल स्टाफ और आवश्यकतानुसार एम्बुलेंस की उपलब्धता रखने, खाद्य आपूर्ति  विभाग को विभिन्न क्षेत्रों में सड़क मार्ग बन्द होने की स्थिति में क्षेत्रीय गोदामों में मानसून काल हेतु पर्याप्त  खाद्यान स्टाॅक रखने तथा जल संस्थान, को बरसात के दौरान शुद्ध पेयजल सप्लाई टैंको की सफाई, क्लोरोक्वीन दवा का मिश्रण, टैंकरों से आपूर्ति के साथ ही भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में पाईप लाईनें जल्दी जोड़ने के निर्देश दिये।

चकराता में प्रदेश के लोगों का कोविड-19 टीकाकरण का विरोध करना अशोभनीय एवं निंदनीय है- गिरीश डालाकोटी

देहरादून- 17 मई 2021- उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के प्रदेश संयोजक श्री गिरीश डालाकोटी ने  कहां है कि ’प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी के टीकाकरण के लिए चकराता में टीकाकरण केंद्र बनाया है और वहां पर गत कुछ दिनों से टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है लेकिन कुछ गैर सरकारी संगठनों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है उनका कहना है कि चकराता में सर्वप्रथम चकराता के लोगों  का ही टीकाकरण हो।

मैं उन तमाम संगठनों को अवगत कराना चाहता हूं कि यह एक राष्ट्रीय अभियान है एवं देश- प्रदेश के हर नागरिक का यह अधिकार है कि वह अपना टीकाकरण कहीं भी  और कभी भी करवा सकता है! इसका विरोध करना अमानवीय हरकत है। स्थानीय लोगों को चाहिए कि वह सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार अपना पंजीकरण कराकर स्लॉट बुक कराए और अपना टीकाकरण कराएं।

सत्ताधारी सरकार एवं विपक्षी  पार्टी भी इस  संबंध में मौन धारण किए हुए हैं एवं  लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। स्थानीय विधायक एवं कई ऐसे जनप्रतिनिधि जो हंगामा खड़ा करते हुए अन्य मुद्दों पर दिखाई तो दे रहे थे लेकिन इस महामारी में वह भी अपना मौन धारण किए हुए हैं और लोगों को खुला छोड़ दिया है इस टीकाकरण का विरोध करने के लिए! ऐसे लोग भी हैं जो इन सब समस्याओं को एक गंभीर मुद्दा बनाकर ज्ञापन भी दिए दे रहे हैं और स्थानीय प्रशासन एवं जिला अधिकारी उस ज्ञापन को भी स्वीकार कर रहे हैं। मैं प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि कृपया इन सभी चीजों को ध्यान में रखें एवं आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव में इसकी प्रतिक्रिया आप अपने वोटों के द्वारा दें और जो भी लोग इस संकट की घड़ी में साथ खड़े नहीं है उन्हें जरूर सबक सिखाएं।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *