फ्लाइट पकड़ने से पहले की सारी औपचारिकता एप से; एयर इंडिया
एयर इंडिया ने अपडेटेड और खास खूबियों के साथ अपना नया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया. इस एप को टेक्नोलॉजी सोल्यूशन प्रोवाइडर SITA के साथ मिल कर बनाया गया है. नई एप के जरिए यूजर एप की मदद से अपनी फ्लाइट की बुकिंग, चेक इन तक कर सकते हैं. इस नई एप में यूजर को सेक्योर पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड स्कैनिंग का ऑप्शन मिलेगा. इससे फ्लाइट पकड़ने से पहले की सारी औपचारिकता एप के जरिए की जा सकेगी. फ्लाइट बुकिंग के वक्त ही एप मे आप अपनी खास जरुरतों के बारे में एयरलाइन को जानकारी दे सकते हैं जैसे बेबी मील , नॉन वेज फूड.(www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal
इस मौके पर एयर इंडिया के निदेशक अश्वनी लोहानी ने कहा कि ”हम अपनी सेवा में लागातार बेहतरी ला रहे हैं. आशा करते है इसके बेहतर नतीजे होंगे. पिछले वित्तीय वर्ष में एयर इंडिया ने मुनाफा हासिल किया है. जो पिछले कई सालों के बाद हआ है. हम एयर इंडिया को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.”
टेक्निकल पार्टनर सीटा ने बताया कि इस एप के जरिए यूजर अपने डिवाइस से सब कुछ कर सकते है, सीट का चुनाव, पेमेंट, अतिरिक्त सुविधाएं और एप के जरिए कस्टमर्स क्विक फीडबैक दे सकते हैं. जो आज से पहले मैनुअल हुआ करता था. ये एप iOs, एंड्रॉयड, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
बोर्डिंग पास से लेकर फ्लाइट की हर जानकारी एयर इंडिया आपको नोटिफिकेशन के जरिए देगा साथ ही आप अपनी फ्लाइट की रियल टाइम पोजिशन को भी ट्रेस कर सकते हैं.