एयरटेल ; कागजी काम की जरूरत नहीं
नया प्रीपेड या पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन लेने पर बायोमेट्रिक्स – सत्यापन के बाद कनेक्शन तत्काल चालू
दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने देश में आधार आधारित ई-केवाईसी समाधान 20,000 से अधिक खुदरा दुकानों पर चालू किया है। कंपनी की यह सुविधा ग्रामीण क्षेत्र समेत 5,00,000 खुदरा दुकानों पर लगाने की योजना है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि दैनिक आधार पर 50,000 ग्राहक अपने एयरटेल मोबाइल सिम आधार आधारित डिजिटल सत्यापन या आधार ई-केवाईसी का उपयोग कर चालू (एक्टिवेट) करा रहे हैं।
बयान के अनुसार, ‘‘इस पहल को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है क्योंकि इससे एयरटेल मोबाइल सिम तत्काल चालू हो जाती है। डिजिटल सत्यापन पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें कागजी काम की जरूरत नहीं है और पर्यावरण को लाभ होता है।’’
आधार आधारित तत्काल सत्यापन प्रक्रिया के तहत ग्राहक जब नया प्रीपेड या पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन लेने पर अपना बायोमेट्रिक्स :फिंगरप्रिंट, आंख की पुतली का स्कैन : सत्यापन के लिये बिक्री केंद्र पर देने की जरूरत होगी। ग्राहक के ब्योरे को आधार डाटाबेस से मिलाया जाएगा और सत्यापन के बाद कनेक्शन तत्काल चालू हो जाएगा।