सरकार ने जिले नहीं बनाये ;अजय भट्ट
मोदी जी देहरादून में २७ दिसम्बर को #मुख्यमंत्री जी को ऑल वैदर सडकों की जानकारी नहीं #राज्य के एक अधिकारी के पेट्रोल पम्प पर काले धन को सफेद करने के मामले में आयकर विभाग द्वारा कार्यवाही #आयकर विभाग को दबाव में लिये जाने का मामला #काले धन में सरकार की भी हिस्सेदारी होगी और उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
अध्यक्ष भा०ज०पा० उत्तराखण्ड नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष भा०ज०पा० उत्तराखण्ड श्री अजय भट्ट ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी के बयान कि ’’राज्य की हर सडक ऑल वैदर‘‘ पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शायद मुख्यमंत्री जी को ऑल वैदर सडकों की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो फिर मुख्यमंत्री हरीश रावत जी मामूली बरसांत में भी कई सप्ताहों तक चार धाम यात्रा मार्ग को क्यों नही खोल पाते हैं ?
श्री भट्ट ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने पूर्व में ही राज्य में ऑल वैदर सडकों के निर्माण के लिए बजट की व्यवस्था कर दी है जिसका शिलान्यास दिनांक २७ दिसम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देहरादून में करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार प्रदेश की रावत सरकार की तरह मात्र पत्थर लगाकर बिना बजट के शिलान्यास नहीं करती है मुख्यमंत्री जी को ऑल वैदर सडकों के बारे में पहले जानकारी ले लेनी चाहिए तभी बयान देने चाहिए मात्र विरोध करने के लिए बिना जानकारी के बयान देना उचित नहीं है।
श्री भट्ट ने कहा कि आज कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री राहुल गॉधी जी की रैली अल्मोडा में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुयी जबकि प्रदेश सरकार ने इसके लिए जनपद अल्मोडा एवं आस-पास के सरकारी विभागों में दोपहर के बाद सभी कार्यालयों को बंद कराकर अधिकारियों/कर्मचारियों को भी मैदान में अपनी भीड दिखाने के लिए जुटा लिया था किन्तु उनके उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी की हालात यह थी कि मामूली भीड में से भी श्री राहुल गॉधी जी के बोलने से पहले ही ८० प्रतिशत लोग जा चुके थे। इससे साफ होता है कि उनके उपाध्य क्ष एवं उनकी पार्टी से लोगों का विश्वास पूरी तरह से उठ चुका? है और अब पहाड के लोग भी मात्र भावात्मक बातों में न आकर राष्ट्रहित में भा०ज०पा० के साथ खडे हैं।
श्री भट्ट ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने उपाध्यक्ष को खुश करने के लिए सरकारी तंत्र का जमकर दुरूपयोग किया और हालात यह थी कि सरकारी खर्चे के हैलीकॉप्टर भी न जाने कितने वहॉ मैदान में उतार दिये थे तथा प्रत्येक हैलीकॉप्टर से देहरादून से अल्मोडा उनके लोगों को लाने व ले जाने के लिए न जाने कितने चक्कर कटाये गये। कांग्रेस की नियत सदैव देश एवं राज्यों को लूटने की रही है उसी परम्परा का निर्वहन प्रदेश की वर्तमान हरीश रावत सरकार भी बखूबी निभा रही है।
श्री भट्ट ने कहा कि कांग्रेस की हालात आज ऐसी हो गयी है कि उनके ही प्रदेश अध्यक्ष ने आज हमारी बातों पर मुहर लगा दी है कि सरकार ने जिले नहीं बनाये जबकि ये जिले बने हुए थे इन्हें तो मात्र अस्तित्व में लाना था जो सरकार नहीं कर पायी किन्तु विदाई के समय भी सरकार अपने और अपने चहेतों को खुश करने के लिए लालबत्तियों की सौगात देने में नहीं चूक रही है।
श्री भट्ट ने कहा कि राज्य के एक अधिकारी के पेट्रोल पम्प पर काले धन को सफेद करने के मामले में आयकर विभाग द्वारा कार्यवाही किये जाने पर आयकर विभाग को दबाव में लिये जाने का मामला संज्ञान में आ रहा है यदि वास्तव में किसी अधिकारी द्वारा सरकार की सह पर ऐसा किया जा रहा है तो निश्चित है कि काले धन में सरकार की भी हिस्सेदारी होगी और उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गलत कार्यों के लिए किसी को भी नहीं बख्शा जाना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राष्ट्रहित में कालेधन के खिलाफ मुहिम छेडी है जिसके बाद भ्रष्ट लोगों को भारी तकलीफ हो रही है।