क्या युधिष्ठिर वाला झूठ बोला – ब्राहमण नेता ने-
एक आध्यात्मिक व्यक्ति #कुमायूं के प्रसिद्व विद्वान ब्राहमण नेता ने ऐसा क्यो बोला – क्या युधिष्ठिर वाला झूठ बोला – ब्राहमण नेता ने- फैसला तय है. बस आरोप तय होना बाकी है’. : मशहूर अमेरिकी लेखक जोसेफ हेलर की यह पंक्तियां है-
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
गरमपानी, नैनीताल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने उन लोगों पर निशाना साधा है, जो त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम पद से हटाए जाने की अफवाह उड़ा रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसी अफवाह उड़ाने वाले औंधे मुंह गिरेंगे। भट्ट बोले, संगठन और सरकार में कोई खींचतान नहीं चल रही है। जल्द ही दायित्व भी बांटे जाएंगे। कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत पूरे पांच साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहेंगे। जो लोग उनको हटाए जाने की अफवाह उड़ा रहे हैं। वह जल्द ही औधें मुंह गिरेंगे।
जो त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम पद से हटाए जाने की अफवाह उड़ा रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसी अफवाह उड़ाने वाले औंधे मुंह गिरेंगे
पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि वह नैनीताल लोकसभा सीट से दावेदार नहीं है, यह सिर्फ अफवाह है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी जिसको भी टिकट देगी, उसकी जीत के लिए पूरी टीम एकजुट होकर कार्य करेगी। फिलहाल प्रदेशभर में संगठन को मजबूत किया जा रहा है।
रानीखेत और नैनीताल विधानसभा क्षेत्र से कुछ और कांग्रेसियों के भाजपा में शामिल होने की बात पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गुण-दोष के आधार पर अच्छे लोगों को पार्टी में शामिल किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि जिन लोगों ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा है, उनसे कोई वार्ता नहीं की जाएगी और ना ही उन्हें पार्टी में शामिल किया जाएगा। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत के डबल इंजन के फेल होने के बयान पर अजय भट्ट ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि हरीश रावत का चश्मा कमजोर हो गया है। उन्हें अपना चश्मा बदलना होगा।
अध्यक्ष अजय भट्ट की गणना विद्वान ब्राहमणो में की जाती है, जिनको रामायण समेत अनेक ग्रन्थो का अच्छा ज्ञान है, संस्क़़त पर भी उनका पूरा अधिकार है, विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थी परिशद् के सन् 1980 से सक्रिय सदस्य के रूप में, इसके पूर्व पूरा परिवार जनसंघ में समर्पित उनका जीवन जिस तरह से संघर्षपूर्ण रहा है, उसे वह आज भी नहीं भूले हैं। उनकी ईश्वर पर गहरी आस्था है। वह एक आध्यात्मिक व्यक्ति हैं तथा शुद्ध रूप से शाकाहारी हैं।
श्री अजय भट्ट का रानीखेत, जिला अल्मोड़ा में दिनांक 1 मई, 1961 को स्व0 श्री कमलापति भट्ट के घर में पुत्र के रूप में जन्म हुआ श्री अजय भट्ट का निवास स्थान 784, गांधी चैक, रानीखेत जिलाअल्मोड़ा में एवं उनका पैतृक निवास ग्राम धनखल, द्वाराहाट, जिला अल्मोड़ा में ह श्री भट्ट की षिक्षा एल0एल0बी0 है। श्री भट्ट का विवाह 1986 में श्रीमती पुश्पा भट्ट से हुआ। उनकी पत्नी विधिव्यवसाय से जुड़ी हैं पूर्व में वह न्यायाधीष के पद पर भी रह चुकी है तथा वर्तमान में नैनीताल उच्च न्यायालय में वकालत करती हैं। श्री भट्ट की तीन पुत्रियाॅ एवं एक पुत्र है। बड़ी पुत्री का विवाह बद्रीनाथ जीके पुजारी डिमरी परिवार में हुआ है श्री भट्ट बचपन से ही कड़े मेहनती, बहुत विनम्र, आत्म सम्मानी व जुझारू व्यक्ति रहे हैं। उन्होंने बचपन से ही माॅ दूनागिरी मन्दिर में चाय, चूड़ी-बिन्दी व हैड़ाखान बाबा मन्दिर रानीखेत में छोटी-छोटी दुकानें की, फिर सब्जी की दुकान भी खोली, इस तरह छोटे-छोटे कार्यो से उन्होंने अपने व अपने परिवार का पालन-पोशण किया तथा साथ-साथउन्होंने अपनी पड़ाई भी जारी रखी श्री भट्ट ने अल्मोड़ा काॅलेज में मैस चलाकर अपनी एल0एल0बी0 की पढ़ाई पूरी की और विवाह के बाद उन्होंने व उनकी पत्नी ने साथ-साथ में वकालत की, वहाॅ भी श्रीभट्ट एक अच्छे अधिवक्ता साबित हुए।
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
Available in FB, Twitter & whatsup Groups & All Social Media; Auth. by TRAI
Mail; himalyauk@gmail.com