भारत एक खोज -नेहरू जी ने अल्मोडा की इसी जेल में लिखी
अंग्रेजों भारत छोड़ो की लड़ाई में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक नगरी अल्मोड़ा का भी योगदान रहा हैं. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू सहित कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने इस जेल में रहकर आजादी की लड़ाई की रणनीति बनाई.
अल्मोड़ा जेल को राष्ट्रीय धरोहर बनाने को लेकर लंबे समय से मांग चल रही हैं. कई बार नेता अपने वोट बैंक के लिए घोषणा भी कर चुके हैं, लेकिन आज भी हालात जस-के-तस हैं. नेहरू वार्ड को आज तक आम आदमी के लिए नहीं खोला गया हैं.
अगस्त क्रांति में अल्मोड़ा के जेल में रहकर कई आंदोलनकारियों ने अंग्रेजों को भगाने के लिए रणनीति बनाई. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू दो बार इसी जेल में निरुद्ध रहें. उन्होंने भारत एक खोज किताब के कुछ अंश इसी जेल में लिखे थे. आज नेहरू वार्ड की दशा बहुत अच्छी नहीं हैं. इस जेल को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग लंबी हैं और काम सिर्फ कागजों में ही चल रहा हैं.
1872 में स्थापित जेल में 102 कैदियों को रखा जा सकता हैं. यह भारतवर्ष की पुरानी जेलों में से एक जेल हैं. तत्कालीन राज्यपाल मारग्रेट अल्वा ने इसे अल्मोड़ा जेल के कार्यक्रम में आकर राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की घोषणा की थी.
भारत छोड़ो आंदोलन की हम 74वीं वर्षगांठ मना रहें हैं. अगस्त के महीने में अल्मोड़ा की जेल को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग उठती हैं. नेता हर साल भाषण देकर अपनी इतिश्री मान रहे हैं. अल्मोड़ा की जेल को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग काफी पुरानी हैं, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को आजादी के नायकों की वीरता को देख पाएंगे तथा इतिहास का ज्ञान कर सके-
वही अल्मोडा में विगत वर्षों की भांति ही इस साल भी स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि 15 अगस्त को 09.00 बजे सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में और 9.30 बजे जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया जाएगा. इस अवसर पर सभी ऐतिहासिक स्मारकों का प्रकाशमान किया जाएगा.
बैठक में तय किया गया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 6.30 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी और 10 बजे गांधी जी और पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति में माल्यार्पण किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि झंडारोहण और कार्यक्रम स्थल पर ऐपण बनाए जाएं. उन्होंने अधिशासी अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों केा निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ऐतिहासिक स्मारकों में रंग रोगन कराना सुनिश्चित करने के साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें.
इस अवसर पर प्रत्येक ब्लाक और तहसील स्तर पर विद्यालयों में ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. खेल विभाग की ओर से हल्द्वानी में क्रॉसकंट्री रेस आयोजित की जाएगी. अपराह्न 3 बजे नैनीताल शहर में एनसीसी, एनएसएस, नेवी, आर्मी और एयरविंग की ओर से परेड निकाली जाएगी, जिसका समापन फ्लैट्स मैदान में होगा.
जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिए कि प्रभात फेरी और परेड के समय यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. प्रत्येक तहसील स्तर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा.
15 अगस्त के अवसर पर रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ ही चिकित्सालयों में मरीजों को फल आदि वितरण किया जाएगा. डीएम नैनीताल ने आदेश दिया है कि प्लास्टिक के झंडे पूर्ण प्रतिबंधित होंगे. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से धूम्रपान निषेद्य पर रैली निकाली जाएगी.