राहुल गांधी के लिए शुभ संकेत
अमेठी में नामाकंन के दिन राहुल गांधी का भावी प्रधानमंत्री की तरह स्वागत – HIMALAYA BUREAU REPORT
सियासत में सबकुछ यूं ही नहीं होता. बीजेपी की पूरी रणनीति राहुल गांधी पर फोकस थी. और लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के 24 घण्टे पहले बीजेपी स्वयं घिर गयी और उसी दिन राहुल गॉधी के प्रधानमंत्री बनने के नारे लगने लगे, यह है हिमालय में तैनात शक्तियो का कमाल- फिलहाल आज सुप्रीम कोर्ट तथा चुनाव आयोग की सख्त नाराजगी के बाद अमेठी में घटे घटनाक्रम के तहत अमेटी से राहुल के नामाकंन के दिन ही जनता में भारी उत्साह देखा गया- हिमालयायूके के लिए लखनऊ से डा0 मोहम्मत कामरान लिखते है कि कुछ धोखा देकर अक्लमंद हो गये और हम भरोसा कर गुनहगार हो गये, विस्तार से प्राप्त खबर के अनुसार सियासत संभावनाओं का खेल है और प्रियंका के सियासत में आने के बाद सरप्राइज मूव तो अमेठी में पहले ही दिन से दिख रहे हैं.
कांग्रेस अपने अध्यक्ष के चुनाव जीतने के बारे में लगभग निश्चिंत है। अमेठी में दलित, मुस्लिम और ओबीसी वोट ही बहुसंख्यक हैं, ऐसे में एसपी-बीएसपी का चुनाव ना लड़ना राहुल गांधी के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है।
जातीय गणित
2011 की जनगणना के मुताबिक अमेठी जिले की आबादी 25,49,935 है। जिले की 24 लाख से ज्यादा आबादी गांवों में निवास करती है, जबकि शहरी इलाके में 1.6 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। जिले में अनुसूचित जाति (एससी) की आबादी 670,030 (25 प्रतिशत से ज्यादा) है। अमेठी तहसील की बात करें तो यहां 4,47,330 लोग रहते हैं। इनमें से 407,736 (91.15%) हिंदू आबादी है। वहीं, तहसील में मुस्लिम समुदाय के लोगों की जनसंख्या 32,685 (7.31%) है। यहां अनुसूचित जाति की आबादी 84,591 है। इसी लोकसभा सीट के तहत आने वाली गौरीगंज तहसील में 340,971 (87.22%) हिंदू और 48,624 (12.44%) मुस्लिम रहते हैं। इस तहसील में 108,841 अनुसूचित जाति के लोग हैं।
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अमेठी से अपना नामाकंन दाखिल करने पहुंच चुके हैं. नामांकन दाखिल करने से पहले राहुल गांधी ने अमेठी में रोड शो किया. न्याय स्कीम के झंडे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के नारे लगा रहे हैं. इस रोड शो में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं. राहुल गांधी का अमेठी से पुराना नाता है. राहुल गांधी अमेठी से लगातार 3 बार सांसद चुने गए हैं. 2004 में उन्होंने पहली बार यहां से जीत हासिल की थी. फिर 2009 में और 2014 में भी वह इस सीट से विजयी रहे थे. जिला प्रशासन ने इन दोनों वीवीआईपी नामांकनों को देखते हुये सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं. अमेठी में पांचवे चरण में छह मई को मतदान है. राहुल गांधी अमेठी से लगातार तीन बार सांसद चुने गए हैं. 2004 में उन्होंने पहली बार यहां से जीत हासिल की थी. रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिली. भीड़ ने राहुल गांधी का फूल बरसाकर स्वागत किया. अमेठी में पांचवे चरण में 6 मई को मतदान है.
पर्चा भरने जा रहे हैं राहुल गांधी. रोड शो में बहन प्रियंका गांधी और जीजा रॉबर्ट वाड्रा भी हैं साथ. कलेक्ट्रेट के बाहर भारी संख्या में लोग जमा हैं. सोनिया गांधी स्वास्थ्य कारणों से राहुल गांधी के साथ रथ पर सवार नहीं हैं.वह अपनी गाड़ी में बैठकर सीधे कलेक्ट्रेट दफ्तर पहुंची हैं. वह यहां राहुल गांधी के पहुंचने का इंतजार कर रही हैं. अमेठी गांधी परिवार का गढ़ रहा है. राहुल गांधी 2004 से अब तक लगातार सांसद हैं. सोनिया गांधी 1991 से 2004 तक सांसद रहीं. बीच में गांधी परिवार के मित्र सतीश शर्मा 1991-1998 के बीच सांसद रहे. पूर्व पीएम राजीव गांधी 1981-91 के बीच सांसद रहे. संजय गांधी 1980 में सांसद बने.
कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेठी से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनकी मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी और जीजा रॉबर्ट वाड्रा उनके साथ थे. पर्चा दखिल करने से पहले राहु गांधी ने रोड शो किया. रोड शो में गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra), बहनोई रॉबर्ट वाड्रा और उनके दोनों बच्चे भी शामिल थे. इस रोड शो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता है. मुंशीगंज से शुरू हुये रोड शो में सड़क किनारे कांग्रेस समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी. कार्यकर्ताओं के हाथों में कांग्रेस का झंडा था. महिलाएं घर से छज्जों से फूलों की बारिश कर रही थी. भारी गर्मी में भी कार्यकर्ताओं का लंबा जुलूस गांधी के काफिले के साथ चल रहा था. कांग्रेस के गढ़ में गांधी का मुकाबला भाजपा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है. राहुल ने केरल के वायनाड से भी नामांकन भरा है.
राहुल लगभग दो घंटे तक रोड शो करने के बाद लगभग 12 बजे नामांकन करेंगे. बता दें, राहुल गांधी अमेठी से लगातार तीन बार सांसद चुने गए हैं. 2004 में उन्होंने पहली बार यहां से जीत हासिल की थी. फिर 2009 में और 2014 में भी वह इस सीट से विजयी रहे थे. पिछली बार उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की स्मृति ईरानी को चुनाव में हराया था
दुल्हन की तरह सजा अमेठी जिला कार्यालय
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
के नामांकन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया है.
बच्चों के साथ पहुंची प्रियंका गांधी
राहुल गांधी के रोड शो के लिए
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने पूरे परिवार के साथ अमेठी में मौजूद हैं.
प्रियंका के साथ उनकेपति रॉबर्ट वाड्रा और उनके दोनों बच्चे भी मौजूद हैं.
कांग्रेस की परंपरागत सीट पर बीजेपी ने राहुल गांधी को टक्कर देने के लिए स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है. प्रदेश प्रवक्ता मुकेश चौहान ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके साथ मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका भी मौजूद रहेंगी. सिंह ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष पर्चा दाखिल करने से पहले मुंशीगंज से गौरीगंज के बीच तीन किलोमीटर की दूरी तक रोडशो करेंगे.
केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी 11 अप्रैल को अमेठी से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई मंत्रियों के शामिल होने की भी संभावनाएं हैं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का शुभ मुुुुहूर्त ही टल गया, अब 11 अप्रैल को अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि ‘ईरानी को अपना नामांकन पत्र 17 अप्रैल को दाखिल करना था लेकिन उस दिन छुटटी होने के कारण अब वह अपना नामांकन पत्र 11 अप्रैल को दाखिल करेंगी.