मुम्बई के मशहूर भविष्य वक्ता की भविष्यवाणी
मुम्बई के मशहूर भविष्य वक्ता हस्ताक्षर विषेशज्ञ डा0 राजदीपक मिश्र की भविष्यवाणी – हिमालयायूके प्रस्तुति : जहां-जहां चुनाव होगा, वहां परिवर्तन का योग होगा।
जने माने भविश्यवक्ता हस्ताक्षर विषेशज्ञ डा0 राजदीपक मिश्र देष विदेष के प्रति की गई भविष्यवाणी काफी सटीक रही है, फैजाबाद के मूल निवासी वर्तमान में मुम्बइ में हस्ताक्षर विज्ञान को देष विदेष में पहुंचाने में जुटे हैं, अब तक लगभग 6 लाख से ज्यादा लोगों का भविश्यफल बताने वाले विगत 35 वर्शो से इस क्षेत्र में कार्यरत है। श्री मिश्र द्वारा की गई 800-900 भविश्यवाणियां नैषनल एवं अन्तर्राश्टीय हालातो की कसौटी पर खरी उतरी है। बिना किसी अन्य जानकारी के मात्र हस्ताक्षर देखकर दूर-दराज बैठे किसी भी व्यक्ति के बारे में सटीक भविष्यवाणी कर देने में उनको महारथ हासिल है। हस्ताक्षर विज्ञान को ज्योतिश से जोडने वाले डा0 मिश्र ने 2001 में हस्ताक्षर बोलते हैं, नामक पुस्तक भी लिखी है, जो दुनियां की पहली पुस्तक है। यह पुस्तकक हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनो भाशाओ में है। इसे पढकर कोई भी व्यक्ति अपने तथा दूसरो के बारे में बिना किसी अन्य जानकारी के सरलता से जान सकता है।
2018-19 की कुछ महत्वपूर्ण भविष्यवाणी इस प्रकार हैः
1- भारतीय राजनीति में 2018-19 काफी उथल-पुथल रहेगा, दोस्त दुष्मन तथा दुष्मन दोस्त बनेगें। नये समीकरण का आगाज होगा।
2- पांच राज्यो में होने वाले चुनाव के परिणाम आष्चर्यजनक होगें। सत्ता का संघर्श बढेगा, कम से कम चार राज्यो में सत्ता परिवर्तन का योग है। सत्तारूढ दल अपनी प्रतिष्ठा बचाने में असफल होगें। बडे बडे दिग्गज मुंह की बल खायेगें, यानि पराजय का सामना करना पडेगा।
3- भारत के मषहूर व्यवसायी घरानो को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड सकता है, जिससे देष को आर्थिक क्षति हो सकती है।
4- धार्मिक उन्माद, अनायास झगड़े-फसाद, प्राकृतिक आपदा और पडोसी देषो से संघर्श का योग बनता है।
5- भारत की आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है।
6- किसी व्यक्ति विषेश के निर्णय से भारत की राजनीति और प्रषासनिक क्षेत्र में विशम स्थितियों का सामना करना पड सकता है।
7- रेलयान, भूकम्प, जल बाधा जैसी प्राकृतिक आपदाएं आ सकती है। अग्नि बाधा का सामना पूरे विष्व को करना पडेगा।
8- अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, रूस, कोरियां, जापान में कुछ ऐसी घटनाएं घटेंगी, जिससे पूरा देष प्रभावित होगा। किसी व्यक्ति विषेश के निर्णय के कारणः
9- भारत को राश्टीय शोक का सामना करना पड सकता है।
10- फिल्म जगत के 5, खेल जगत के 5, राजनीति और धर्म से जुडे लोगों का जीवन प्रभावित हो सकता है।
11- आपसी सौहार्द्र से किसी ऐसी समस्या का समाधान निकलेगा जो बहुत दिनो से बाधित थी। नैषनल एवं इण्टरनैषनल स्तर के अपराधी के उपर कानूनी षिकंजा कसेगा, जिससे कई राज्यो तथा देष की सरकारे चैन की सांॅस लेगी।
12- जहां-जहां चुनाव होगा, वहां परिवर्तन का योग होगा। 49-50 प्रतिषत नये जनप्रतिनिधि चुन के आयेगें। नवम्बर के बाद महंगाई दर कम होगी, रूप्या मजबूत होगा।
######################################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)
उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137
######################################################