मैं किसी राजनीतिक पार्टी का प्रचारक नहीं- बाबा रामदेव का ऐलान
HIGH LIGHT;27 SEP 2018; मैं किसी राजनीतिक पार्टी का प्रचारक नहीं हूं # मैं राजनीतिक स्तर पर सर्वदलीय और निर्दलीय #योगगुरु बाबा रामदेव २०१४ के लोकसभा चुनाव की तरह की स्थिति नही चाहते- भाजपा को वाक ओवर देने के पक्ष में नही- बोले- चुनाव में टक्कर हो तो लोगों को मजा आता है # बीजेपी के पलटवार की भाषा को भी ‘अशोभनीय’ करार दिया # रामदेव ने कहा कि पेट्रोल डीजल पर सरकार को एक्शन लेना चाहिए. सरकार को सभी की सुननी चाहिए. #कालाधन को लाने में जिस तेजी और ताकत से सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए उसमें कुछ दिक्कत हुई है#
हरिद्वार: योगगुरु बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित गुरुकुल ‘आचार्यकुलम’ का आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उद्घाटन करेंगे. अमित शाह बाबा रामदेव के कार्यक्रम में ऐसे समय में जा रहे हैं जब रामदेव ने बीजेपी को समर्थन देने के मुद्दे पर हाल ही में कहा है कि मैं सर्वदलीय और निर्दलीय हूं.
# हिमालयायूके- www.himalayauk.org
हरिद्वार: योगगुरु बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित गुरुकुल ‘आचार्यकुलम’ का आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उद्घाटन करेंगे. अमित शाह बाबा रामदेव के कार्यक्रम में ऐसे समय में जा रहे हैं जब रामदेव ने बीजेपी को समर्थन देने के मुद्दे पर हाल ही में कहा है कि मैं सर्वदलीय और निर्दलीय हूं.
रामदेव ने 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन दिये जाने के सवाल पर कहा कि विरोधी एकजुट हो रहे हैं. महागठबंधन की बात हो रही है. ये फॉर्मूला कितना जमीन पर उतर पाएगा ये वक्त बताएगा. लेकिन मोदी के मुकाबले कोई दूसरा नेतृत्व नहीं दिख रहा है. ये एक अलग बात है कि इस देश में एक सामाजिक, जातिय संघर्ष होता रहता है. उन्होंने कहा, मैं राजनीतिक स्तर पर सर्वदलीय और निर्दलीय हो गया हूं. चुनाव में संघर्ष और शोर तो है. चुनाव में टक्कर हो तो लोगों को मजा आता है. रामदेव ने कहा, 2019 में अभी बहुत वक्त है. सच है कि मैं किसी राजनीतिक पार्टी का प्रचारक नहीं हूं. मैं एक आध्यात्मिक व्यक्ति हूं, योगी हूं.
रामदेव ने राफेल मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘चोर’ कहने पर आपत्ति जताई. साथ ही उन्होंने बीजेपी के पलटवार की भाषा को भी ‘अशोभनीय’ करार दिया. उन्होंने कहा, राजनीतिक पार्टियों में एक अशोभनीय बातें हो रही है, जो नहीं होनी चाहिए. वाणी की मर्यादा गिर रही है. कोई चोर तो कोई महाचोर कह रहा है.” योगगुरु रामदेव ने कहा, ”अनुशासन में रहकर आसन और शासन हो. व्यक्तिगत तौर पर छिंटाकशी नहीं होनी चाहिए.
राफेल को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर रामदेव ने कहा, इस देश में कुछ बड़े मुद्दे बनाने के लिए कुछ राजनीतिक रचनाएं होती है. नारे और मुद्दे गढ़े जाते हैं. इस समय राफेल के तौर पर एक बड़ा मुद्दा गढ़ा जा रहा है. इसमें विपक्ष कितना कामयाब होता है और सरकार कैसे डील करती है ये वो जाने. लेकिन जो भी देश में हो उसमें पारदर्शिता होनी चाहिए. पीएम जब बोलते हैं तो गहराई से बोलते हैं.
##########################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER) 2005 से निरंतर आपकी सेवा में-‘ उत्तiराखण्डs का पहला वेब मीडिया-
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137