बद्रीनाथ एवं हेमकुण्ड साहिब यात्रा जारी-उत्तरकाशी-यमुनोत्री खुला
उत्तरकाशी-यमुनोत्री पैदल मार्ग खुल गया #सोशल मीडिया के युग में चार धाम मंदिर समिति तथा हेमकुण्ड यात्रा साहिब प्रबन्ध कमेटी का उचित प्रयोग नही किया जा रहा है, यात्राओं का कुशलता पूर्वक संदेश देने में असमर्थ साबित हो रहे हैं- जिससे बरसात से संबंधित घटना पूरे कही भी घटे उसे उत्तराखण्ड मे घटित बताकर व्हटस ग्रुप में वायरल कर दिया जा रहा है, हाल में ही ऐसे कई वीडियो देखे गये जिसका खण्डन हिमालयायूके ने किया- कि उत्तराखण्ड में किसी से भी रास्ता आदि बंद नही है, कुछ भी गलत घटित नही हो रहा है,
#-वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान स्थापना दिवस की स्वर्ण जंयती #दून विश्व विद्यालय में उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक सम्मेलन
उत्तरकाशी-यमुनोत्री पैदल मार्ग खुल गया है. तीर्थयात्रियों के लिए रास्ता खोल दिया गया है. भैरव मंदिर के पास चट्टान गिरने से ये पूरा रास्ता बाधित हो गया था. इससे यमुनोत्री यात्रा बाधित हो गयी थी. करीब 250 पैदल यात्री रास्ते में फंस गए थे. मार्ग खोलने में 27 घंटे से ज़्यादा वक्त लगा. PWD,प्रशासन की टीम लगातार रास्ता साफ करने की कोशिश में लगी रही. आख़िरकार यात्रियों के पैदल जाने लायक रास्ता साफ हो गया. काफी बड़ी चट्टान होने के कारण उसे हटाने में काफी दिक्कत आयी. उससे पहले वैकल्पिक रास्ते से श्रद्धालुओं को दूसरे पार भेजा गया. SDRF और पुलिस की मदद से चट्टान के किनारे से श्रद्धालुओं को रास्ता पार कराया जा रहा था.
चमोली 28 जून,2017 (सू0वि0)
वही अधिकत जानकारी देते हुए बताया कि जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने बताया कि जिले के अन्तर्गत सभी मोटर मार्ग खुले है तथा बद्रीनाथ एवं हेमकुण्ड साहिब यात्रा निर्बाद्ध रूप से चल रही है। उन्होंने बताया कि 27 जून को 4,229 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 1,774 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब दर्शनार्थ पहुॅचे। 27 जून तक 6,16,784 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 76,155 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब के दर्शन कर चुके है। बद्रीनाथ धाम से 6,11,737 तथा हेमकुण्ड साहिब से 74,323 तीर्थयात्री दर्शनोपरान्त अपने गन्तव्य को वापस जा चुके है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में ‘‘ग्यान गोदड़ी‘‘ के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री रावत तथा प्रतिनिधिमण्डल के मध्य ‘‘ग्यान गोदड़ी‘‘ पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि इस विषय को सभी समुदायों की आपसी सहमति से सुलझा लिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में लोक गायिका रेशमा शाह की म्यूजिक सीडी ‘‘ले चूडा‘‘ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रोडक्शन टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी।
विधान सभा अध्यक्ष ने विकास कार्यो के लिए धन की कमी को आडे नहीं आने दिया जायेगा
देहरादून 28 जून, उत्तराखण्ड विधान सभा।
ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत क्षेत्रीय विधायक एवं विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने आज भरत विहार कालोनी, ऋषिकेश में विधायक निधि से 3 लाख रूपये की लागत से निर्मित प्रवेश द्वार एवं 1 लाख 18 हजार की लागत से निर्मित आन्तरिक मोटर मार्ग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत विकास कार्यो के लिए धन की कमी को आडे नहीं आने दिया जायेगा।
भरत विहार कालोनी ऋषिकेश में आयोजित उद्घाटन समारोह में विधान सभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा है कि विकास एक सत्त चलने वाली प्रक्रिया है। क्षेत्रवासियों की मांग पर भरत विहार में मोटर मार्ग एवं प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है कुल 4 लाख 18 हजार रूपये की लागत से यह निर्माण कार्य पूरे हुए। श्री अग्रवाल ने कहा कि इन निर्माण कार्यो से भरत विहार के निवासियों को आवागमन के लिए आसानी होगी।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधान सभा में अनके स्थानों पर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास के कार्य संचालित हो रहे हैं जिसका लाभ सम्पूर्ण विधान सभावासियों को मिलेगा। उन्होंने कहा है कि विगत पांच वर्ष अपेक्षाकृत जो विकास होना चाहिए था वह प्रदेश में दूसरे दल की सरकार होने की वजह से नहीं हो सका। उन्होने कहा है कि हमारा प्रयास होगा कि आगामी इन पांच वर्षो के ऋषिकेश विधान सभा विकास के कार्यो में सबसे अग्रिम विधान सभा साबित होगी। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने विधान सभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित भी किया।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर नगर पालिका ऋषिकेश के सभासद विकास तिबतिया, शिव कुमार गौतम, डा0 डी0डी0 तिवाड़ी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता बलराज मिश्रा, सहायक अभियन्ता अभिनाश भारद्वाज, कनिष्ठ अभियन्ता सतीश कुमार, नरेन्द्र रावत, विवेक शर्मा, बीना देवी, सुलोचना देवी सहित आदि लाग उपस्थित थे।
बालिका के साथ दुराचार और हत्या के मामले पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सख्त रूख अपनाया।
देहरादून 28 जून, 2017(सू.ब्यूरो)
सुल्तानपुर के मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव की 06 साल की बालिका के साथ दुराचार और हत्या के मामले पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सख्त रूख अपनाया। उन्होंने जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत एवं एस.एस.पी. श्री कृष्ण कुमार वी.के को एक विशेष जाँच दल बनाकर जल्द से जल्द दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी लापरवाही या ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
वही दूसरी ओर रूड़की में ए.डी.बी. सहायतित परियोजना में ठेकेदार की लापरवाही के कारण रूड़की के रामपुर चुंगी के पास स्थित काॅलोनी गुलाबनगर में मैन्होल में गिरने से सारिक 08 वर्ष पुत्र नवाब निवासी पठानपुरा की मृत्यु होने पर भी सरकार ने गम्भीरता से लिया है। जिलाधिकारी श्री दीपक रावत ने कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में सम्बन्धित ठेकेदार और अधिकारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी है। बच्चे के परिजनों को 04 लाख रूपये मुआवजे में दे दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने वर्षा ऋतु को देखते हुए पहले से ही सभी निर्माण संस्थाओं को सतर्कता बरतने की चेतावनी दी थी। उन्होंने पुनः सभी निर्माण एजेंसियों को चेतावनी दी है कि इस प्रकार की लापरवही से होने वाले जान-माल के नुकसान पर सीधे ठेकेदार एवं सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ एफआईआर कराई जायेगी।
जिला टास्क फोर्स की बैठक
देहरादून 28 जून 2017 विकासभवन सभागार में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन की अध्यक्षता में जुलाई के प्रथम सप्ताह में शुरू किये जाने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान तथा सितम्बर माह के दूसरे सप्ताह में लगाये जाने वाले मिजल्स(खसरा)- रूबेला वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सम्बन्धित विभागों तथा स्थानीय एजेंसियों/समुदायों से पर्याप्त सहयोग व समन्वय स्थापित करने के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कार्मिकों की जिम्मेदारियों को तय करने के सम्बन्ध में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ उत्तम सिंह चैहान ने अवगत कराया कि 2 जुलाई को (कालसी व चकराता ब्लाक को छोड़कर ) जनपद के समस्त सी.एच.सी, पी.एच.सी तथा सभी प्रकार के स्वास्थ्य केन्द्रों पर 0-5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाई जायेगी तत्पश्चात 3 जुलाई से 8 जुलाई 2017 तक डोर-टू-डोर पोलियो ड्राप्स पिलाने का अभियान चलाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने पल्स पोलियो अभियान की कार्ययोजना, इसमें लगे स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभागों का स्टाफ के अतिरिक्त सभी तरह के तकनीकि तथा अन्य पहलुओं का स्पष्ट आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त करना चाहा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग स्पष्ट आंकाड़ा देने में असमर्थ रहा , जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी को इस अभियान को गम्भीरता से लेते हुए इसमें लगे ब्लाक स्तर से लेकर सैक्टर स्तर तक समस्त कार्मिकों, उपलब्ध संसाधनों, प्रदान किये गये प्रशिक्षण इत्यादि की स्पष्ट रूपरेखा तीन दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को पल्स पोलियो अभियान में लगाये गये उनके अधीनस्थ कार्मिकों की स्पष्ट उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा जिला टीकाकरण अधिकारी को ऐसे सम्भावित स्थानों जहंा पर अभियान के तहत बच्चों के छूटने की सम्भावना अधिक रहती है उन क्षेत्रों की पहचान करते हुए स्पष्ट कार्ययोजना द्वारा वहां पर भी टीकारण सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये। उन्होने जिला विकास अधिकारी तथा जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास/ पंचायत अधिकारी तथा ग्राम प्रधानों के माध्यम से पल्स पोलियो अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने, परिवहन विभाग को बस अड्डो व बसों इत्यादि में कार्यक्रम के पोस्टर चस्पा करने के साथ ही पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिये।
इसके पश्चात जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी सितम्बर माह के द्वितीय सप्ताह में प्रारम्भ किये जाने वाले खसरा-रूबेला वैक्सीनेशन(9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को खसरा तथा रूबेला का संयुक्त टीकारण ) अभियान की बैठक लेते हुए विश्व स्वाथ्य संगठन, स्वास्थ्य, शिक्षा, आई.सी.डी.एस, पुलिस, मनोरंजन विभाग, परिवहन विभाग, विकास एवं पंचायतराज विभाग सहित अभियान में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहायक होने वाले विभागों/गैर सरकारी संस्थाओं/अल्पसंख्यक समुदाय तथा स्थानीय ऐजेंसियों को अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक समन्वय, प्रचार-प्रसार तथा कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने शिक्षा विभाग से छात्रों का सही विवरण प्राप्त करने, ऐसे विद्यालय जो पंजीकृत नही है उनका भी स्पष्ट विवरण प्राप्त करने, मदरसें में पढने वाले, शिशु सदन/बाल पाल्या गृहों के बच्चों तथा खनन वाले क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों का चिन्हीकरण/विवरण प्राप्त करते हुए , उसी के अनुसार कार्ययोजना बनाने तथा सम्बन्धित विभागों में समन्वय स्थापित करने तथा दायित्वों को तय करने के लिए जनपद स्तर, ब्लाक स्तर तथा सैक्टर स्तर पर आवश्यक बैठक/प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिये, जिससे वैक्सीनेशन श्त् प्रतिशत् अथवा कम से कम 95 प्रत्शित् सुनिश्चित हो सके। उन्होने वैक्सीनेशन हेतु मानव तथा अन्य सभी प्रकार के तकनीकि संसाधनों की पहचान करते हुए समय से उसकी प्रति-पूर्ति हेतु मांग प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये, जिससे सभी प्रकार की जरूरतें समय रहते पूरी की जा सकें। उन्होने कहा कि यह एक सामुहिक अभियान है जो सभी विभागों/ गैर सरकारी संगठनों/स्थानीय समुदायों के सहयोग से ही सफल बनाया जा सकता है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तारा चन्द्र पंत, पुलिस अधीक्षक नगर पी.के राय, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.बी जोशी, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डाॅ विकास शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.जफर खान सहित सम्बन्धित विभागों, अल्पसंख्यक समुदायों के कार्मिक/सदस्य उपस्थित थे।
—0—वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान स्थापना दिवस की स्वर्ण जंयती
देहरादून 28 जून 2017 मीडिया प्रभारी वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान डाॅ पी.एस नेगी ने अवगत कराया है कि 29 जून 2017 को संस्थान के स्थापना दिवस की स्वर्ण जंयती के अवसर पर नीति आयोग के सदस्य/पूर्व सचिव डी.आर.डी.ए डाॅ वी. के सारस्वत एवं आई.आई.टी रूड़की के निदेशक प्रौ0 अजीत कुमार चतुर्वेदी गेस्ट आफ आनर के रूप में प्रतिभाग करेंगे।
इस दौरान वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान की उपलब्धियों एवं पूर्व अनुभवों तथा गतिविधियों पर चर्चा की जायेगी तथा मुख्य वक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर संबोधित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में प्रिन्टिंग एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधि आमंत्रित है।
—0—दून विश्व विद्यालय में उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक सम्मेलन
देहरादून 28 जून 2017 आयुर्वेद एवं यूनानी सेवाओं से वरिष्ठ अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद ने अवगत कराया है कि शनिवार 1 जुलाई 2017 को दून विश्व विद्यालय में उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, उक्त सम्मेलन के सम्बन्ध में 29 जून 2017 को प्रेस क्लब देहरादून में प्रातः 11 बजे पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है। प्रेस वार्ता में प्रिन्टिंग एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधि आमंत्रित है।
##
हरिद्वार NEWS;
जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए ऋण जमा अनुपात में तेजी से वृद्धि की जाए। सभी बैंक एवं विभाग लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में दिये जाने वाले ऋण का अधिक से अधिक लोगों को फायदा हो। शत प्रतिशत बैंक खातों को आधार से लिंग किया जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी दीपक रावत ने पंजाब नेशनल बैंक के मण्डल कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक लेते हुए दिये। बैठक में कुछ बैंकों के अधिकारियों के उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने एल.डी.एम को निर्देश दिये कि महत्वपूर्ण बैठक होने के बाबजूद जो बैंक के अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए। उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए अग्रिम कार्यवाही के लिए सम्बन्धित विभागाध्यक्ष को लिखा जायेगा। जिलाधिकारी ने ऋण जमा अनुपात बढ़ाने, केन्द्र सरकार की योजनाओं के तहत विभिन्न बीमा योजनाओं एवं विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण हेतु प्रत्येक बैंक को टारगेट दिया। उन्होंने यूको बैंक, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, आईडी.बी.आई. के ऋण जमा अनुपात कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुद्रा ऋण योजना, स्टेण्ड अप इंडिया योजना के के तहत भी प्रत्येक बैंक को ऋण प्रदान करने हेतु लक्ष्य दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना के तहत होटल, ढ़ाबा, रिजोर्ट, टेकिंग आदि के लिए ऋण हेतु जिलर पर्यटन कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं, इस योजना के तहत 25 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। ताकि लोगों को योजनाओं की जानकारी हो। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिये कि लोन के लिए जितने आवेदन प्राप्त हुए और जितने लोगों ने आवेदन किया उसकी लिस्ट शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आधारभूत संभाव्यता युक्त ऋण योजना पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डाॅ ललित नारायण मिश्र, मंडल प्रमुख पी.एन.बी. कुलदीप शर्मा, प्रशिक्षु आई.ए.एस. नरेन्द्र भण्डारी, परियोजना निदेशक बी.के.टमटा, डी.डी.ओ. पुष्पेन्द्र चैहान, एल.डी.एम. के.एस.पाल, डी.डी.एम नाबार्ड अमित भण्डारी,मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी. तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी हितपाल सिंह एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।
चमोली NEWS;
चमोली 28 जून,2017 (सू0वि0)
जिला स्तर एवं तहसील स्तर पर गठित इन्सीडेन्ट रिस्पोन्स सिस्टम (आईआरएस) के नोडल अधिकारियों को इन्सीडेन्ट रिस्पोन्स सिस्टम का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि 01 जुलाई को अपराहन 12ः30 से 3ः00 बजे तक कर्णप्रयाग विकासखण्ड सभागार में, 03 एवं 04 जुलाई को सुबह 10ः30 से अपराह्न 3ः20 तक जिला सभागार गोपेश्वर में तथा 06 जुलाई को सुबह 10ः30 से अपराह्न 3ः20 तक विकासखण्ड सभागार जोशीमठ में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय आईआरएस के नोडल अधिकारियों को जनपद मुख्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा तहसील कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ के आईआरएस के नोडल अधिकारियों को संबधित तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश दिये है। साथ ही संबधित तहसील के उप जिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण हेतु सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने को कहा हैै।
www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper: Mob. 9412932030: mail; csjoshi_editor@yahoo.in (CS JOSHI- EDITOR)
Avaible in FB, Twitter, whatsup Broadcasting Groups & All social Media.