जितनी भी महाशक्तियाँ हैं, प्रत्येक के गणेश है- माता बगलामुखी की साधना के साथ इन की पूजा आवश्यक है- “मुदगल पुराण” के अनुसार गणेश के बत्तीस रूप
1 May 2023 Himalayauk Newsportal & Print Media#HIGH LIGHT # बगलामुखी की पूजा के दौरान हरिद्रा गणेश का उपयोग #जितनी भी महाशक्तियाँ हैं, प्रत्येक के गणेश है और उन सबमें सबसे तीव्र हरिद्रा गणेश है। इनकी कृपा माँ पीताम्बरा के भक्तों पर शीघ्र ही हो जाती है # इस मंत्र के जप के बाद हमारी नकारात्मक सोच पर विराम# विघ्न दूर करने में हरिद्रा गणेश जी बहुत ही तीव्र #मंत्र – ऊँ गं ग्लौं हरिद्रा गणपतये नमः। माँ पीताम्बरा के हवन देखने मात्र से कष्टों से मुक्ति# बगलामुखी मैया के गणेश का नाम “हरिद्रा गणेश” है । #प्रचंड हरिद्रा गणेश मंत्र
प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश सर्वसिद्धिदायक, सुख-संपत्ति प्रदाता, ज्ञान-बुद्धि प्रदाता होने के साथ ही गृहस्थ जीवन को सुखी बनाने वाले देवता हैं। जिन लोगों का गृहस्थ जीवन सुखी नहीं हैं, जिन्हें संपूर्ण शारीरिक सुख भोग नहीं मिल पा रहा है उन्हें हरिद्रा गणेश मंत्र का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इस मंत्र को पांच बार जपने से यह सिद्ध होता है।
हरिद्रा गणेश मंत्र गृहस्थ जीवन सुखी बनाने के साथ पौरुष, वीरता, वीर्य स्तंभन तथा संपूर्ण संभोग सुख प्रदान करता है। यह नपुंसकता समाप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है। मंत्र जप करते समय हल्दी के टुकड़ों से निर्मित माला का प्रयोग करना चाहिए।
ऊं हुं गं ग्लौं हरिद्रा गणपतये वरवरद सर्वजन हृदयं स्तंभय स्तंभय स्वाहा ।
माता बगलामुखी दस महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या हैं। इन्हें माता पीताम्बरा भी कहते हैं। सम्पूर्ण सृष्टि में जो भी तरंग है वो इन्हीं की वजह से है। यह भगवती पार्वती का उग्र स्वरूप है। ये भोग और मोक्ष दोनों प्रदान करने वाली देवी है इनकी आराधना के पूर्व हरिद्रा गणपती की आराधना अवश्य करनी चाहिये अन्यथा यह साधना पूर्ण रूप से फलीभूत नहीं हो पाती है | इनका स्वरुप : नवयौवना हैं और पीले रंग की साङी धारण करती हैं । सोने के सिंहासन पर विराजती हैं । तीन नेत्र और चार हाथ हैं । सिर पर सोने का मुकुट है । स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत हैं । शरीर पतला और सुंदर है । रंग गोरा और स्वर्ण जैसी कांति है । सुमुखी हैं । मुख मंडल अत्यंत सुंदर है जिस पर मुस्कान छाई रहती है जो मन को मोह लेता है: चंद्रशेखर जोशी
By Chandra Shekhar Joshi Chief Editor www.himalayauk.org (Leading Web & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar. Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030
श्री गणेश के अनेक प्रचलित रूपों में हरिद्रा गणेश का अपना अलग विशेष महत्व है। दशों महाविद्याओं के अलग-अलग भैरव तथा गणेश हैं। श्री बगलामुखी के गणेश हरिद्रा गणेश हैं। पीला रंग स्तम्भन का माना जाता है तथा यह रंग सौंदर्यवर्धक तथा विघ्नविनाशक भी माना जाता है। त्रिपुर सुन्दरी श्रीदेवी के आवाहन करने पर हरिद्रा गणपति ने दैत्य के अभिचार को नष्ट किया था। हरिद्रा गणेश के प्रयोग से शत्रु का हृदय द्रवित होकर वशीभूत हो जाता है तथा श्री बगलामुखी साधना में बल प्रदान करता है।
भगवान गणेश पर एक प्राचीन ग्रंथ “मुदगल पुराण” के अनुसार गणेश के बत्तीस रूप माने जाते हैं
भगवान गणेश पर एक प्राचीन ग्रंथ “मुदगल पुराण” के अनुसार गणेश के बत्तीस रूप माने जाते हैं। हरिद्रा गणेश उनमें से एक हैं। हरिद्रा शब्द का अर्थ है “हल्दी”। हरिद्रा गणपति को “हल्दी की जड़ों” से बनाया गया है और इसे बहुत भाग्यशाली और शुभ माना जाता है। इनकी तीन आँखें बताई गईं हैं और ये स्वर्ण के सिंहासन पर बैठते हैं। इनका रंग हल्दी के समान पीला है और ये पीले कपड़े भी पहनते हैं। पीला रंग स्तम्भन का होता है तथा यह रंग सौंदर्यवर्धक तथा विघ्नविनाशक भी माना जाता है। त्रिपुर सुन्दरी श्रीदेवी के आवाहन करने पर हरिद्रा गणपति ने दैत्य के अभिचार को नष्ट किया था। इनकी चार भुजाएँ हैं जिनमे से एक में फंदा, दूसरे में अंकुश, तीसरे में मोदक (मिठाई) और चौथे मे दांत (स्वयं का टूटा हुआ दांत) है। वह अपने भक्तों को फंदे से अपने निकट लाते हैं और अंकुश द्वारा उन्हें सही दिशा में ले जाता है। हरिद्रा गणेश के प्रयोग से शत्रु का हृदय द्रवित होकर वशीभूत हो जाता है तथा श्री बगलामुखी साधना में बल प्रदान करता है। दक्षिणामन्य में उल्लेख है कि हरिद्रा गणपति की छह भुजाएँ हैं और वह अपने पीले रंग और पीले वस्त्र के अलावा एक रत्नजड़ित सिंहासन पर विराजमान हैं। उनके तीन दाहिने हाथ अंकुश धारण करते हैं और क्रोध-मुद्रा और अभयमुद्रा प्रदर्शित करते हैं। उनके बाएं हाथ फंदा, एक परशु लेकर चलते हैं और वरदमुद्रा) को प्रदर्शित करते हैं। हरिद्रा गणपति के अन्य संदर्भों में उनके चेहरे का हल्दी से अभिषेक करने का वर्णन है; उन्हें एक पीला यज्ञोपवीत पहनाया जाता है इसके अलावा उनके हल्दी रंग और कपड़े भी पहनाए जाते हैं।
अथ हरिद्रा गणेश कवच ॥
ईश्वरउवाच:
शृणु वक्ष्यामि कवचं सर्वसिद्धिकरं प्रिये ।
पठित्वा पाठयित्वा च मुच्यते सर्व संकटात् ॥१॥
अज्ञात्वा कवचं देवि गणेशस्य मनुं जपेत् ।
सिद्धिर्नजायते तस्य कल्पकोटिशतैरपि ॥ २॥
ॐ आमोदश्च शिरः पातु प्रमोदश्च शिखोपरि ।
सम्मोदो भ्रूयुगे पातु भ्रूमध्ये च गणाधिपः ॥ ३॥
गणाक्रीडो नेत्रयुगं नासायां गणनायकः ।
गणक्रीडान्वितः पातु वदने सर्वसिद्धये ॥ ४॥
जिह्वायां सुमुखः पातु ग्रीवायां दुर्मुखः सदा ।
विघ्नेशो हृदये पातु विघ्ननाथश्च वक्षसि ॥ ५॥
गणानां नायकः पातु बाहुयुग्मं सदा मम ।
विघ्नकर्ता च ह्युदरे विघ्नहर्ता च लिङ्गके ॥ ६॥
गजवक्त्रः कटीदेशे एकदन्तो नितम्बके ।
लम्बोदरः सदा पातु गुह्यदेशे ममारुणः ॥ ७॥
व्यालयज्ञोपवीती मां पातु पादयुगे सदा ।
जापकः सर्वदा पातु जानुजङ्घे गणाधिपः ॥ ८॥
हारिद्रः सर्वदा पातु सर्वाङ्गे गणनायकः ।
य इदं प्रपठेन्नित्यं गणेशस्य महेश्वरि ॥ ९॥
कवचं सर्वसिद्धाख्यं सर्वविघ्नविनाशनम् ।
सर्वसिद्धिकरं साक्षात्सर्वपापविमोचनम् ॥ १०॥
सर्वसम्पत्प्रदं साक्षात्सर्वदुःखविमोक्षणम् ।
सर्वापत्तिप्रशमनं सर्वशत्रुक्षयङ्करम् ॥ ११॥
ग्रहपीडा ज्वरा रोगा ये चान्ये गुह्यकादयः ।
पठनाद्धारणादेव नाशमायन्ति तत्क्षणात् ॥ १२॥
धनधान्यकरं देवि कवचं सुरपूजितम् ।
समं नास्ति महेशानि त्रैलोक्ये कवचस्य च ॥ १३॥
हारिद्रस्य महादेवि विघ्नराजस्य भूतले ।
किमन्यैरसदालापैर्यत्रायुर्व्ययतामियात् ॥ १४॥
॥ इति विश्वसारतन्त्रे हरिद्रागणेशकवचं सम्पूर्णम् ॥
हरिद्रा गणेश की कथा:
वैदिक ग्रंथों के अनुसार, माँ पीताम्बरा एक बार इतनी प्रसन्न हुईं कि उन्होंने गणेश को एक सुनहरी आभा और रंग के साथ आशीर्वाद दिया। वह पीतांबर (पीले कपड़े) में पहने हुए थे, उन्होंने सुनहरी लड्डू और रिद्धि (धन) और सिद्धि (कौशल) दोनों को पीले कपड़े और अद्भुत सोने के गहने में पहने थे और उनके बगल में बैठे थे। तीसरी ऊर्जा बुद्धी भी उनके पास आई और खुद को स्थायी रूप से गणेश के साथ जोड़ा। श्री माँ बगलामुखी ने अनुग्रहित हुईं और उन्होंने श्री हरिद्रा गणेश से कहा कि “जो भी आपकी पूजा पूरे विधि एवं विधान से करेगा, वह जो भी मांगेगा उसे प्राप्त होगा – और वह भी बहुत जल्दी। जिनके जीवन का सुनहरा चरण शुरू होने वाला है, वे श्री हरिद्रा गणेश की पूजा करने लगेंगे” गणेश जी की आराधना और मंत्रोच्चार के लिए प्रार्थना की जाती है। जब एक निश्चित व्यक्ति आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है, तो एक व्यक्ति जो मंत्र के विज्ञान में निपुण है, उसे गणेश के हल्दी के रंग के रूप में ध्यान द्वारा कोई भी नुकसान करने से रोक सकता है, नीचे दिए गए हरिद्रा मंत्र से उस व्यक्ति को उस ऊर्जा को भेज किसी भी नुकसान से उसे रोकने के लिए।
जो हरिद्रा गणपति की मूर्ति की परिक्रमा और पूजा करता है, उसे अपने काम, व्यवसाय, उपक्रम और मनोकामनाओं में सफलता मिलती है। मंत्र ध्यान के लिए हल्दी के की माला का उपयोग करना चाहिए। पीले वस्त्र और पीले रंग के आसन का प्रयोग करना चाहिए और इस मंत्र की एक 108 पुनरावृत्ति करना चाहिए।
“ओम हरिद्रा गौनापत्यै नमः” और “ओम हम गम ग्लौम”। धन और कल्याण के लिए हरिद्रा गणपति की पूजा की जाती है।
हरिद्रा गणपति, हरिद्रा गणपति संप्रदाय के संरक्षक हैं, जो गणपति संप्रदाय के छह प्रमुख स्कूलों में से एक है, जो गणेश को सर्वोच्च मानते हैं। हरिद्रा गणपति के अनुयायी उन्हें ब्रह्मा, विष्णु, शिव और इंद्र सहित सभी देवताओं का नेता मानते हैं; ऋषि भृगु के गुरु, देवताओं के गुरु – बृहस्पति, सर्प शेष आदि; वह जो सबसे बड़ा ज्ञान है और जिसे ब्रह्मांड बनाने वाले देवताओं द्वारा पूजा जाता है। माना जाता है कि हरिद्रा गणपति की पूजा करने से मोक्ष (मुक्ति) मिलती है।
हरिद्रा गणपति गणेश का एक तांत्रिक रूप है। उनकी पूजा में विशेष मंत्रों और यंत्रों का उपयोग किया जाता है। उनकी पूजा में शामिल अनुष्ठान आम तौर पर भौतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किए जाते हैं। वह अभिचार के छह अनुष्ठानों (पुरुषवादी उद्देश्यों के लिए मंत्रों का उपयोग) के साथ भी जुड़े हुए हैं, जिनके द्वारा निस्संदेह लक्ष्य भ्रम का शिकार हो सकता है, अप्रतिरोध्य आकर्षण या ईर्ष्या के साथ दूर हो सकता है, या गुलाम बना सकता है, लकवाग्रस्त हो सकता या उसे मारा भी जा सकता है। धन, भाग्य और व्यापार की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए हरिद्रा गणेश को कैश बॉक्स, व्यापारिक लेनदेन की जगह, आलमारी, लॉकर या पूजा स्थल आदि में रखा जा सकता है।
&dtd=20 वैदिक ज्योतिष के अनुसार, हरिद्रा गणेश बुध, बृहस्पति और बुधादित्य योग, नीच भंग राज योग के प्रभाव को बढ़ाता है जो एक जन्म कुंडली में बनता है।
हरिद्रा गणपति भी देशी जन्म कुंडली में पुरुषवादी या कमजोर बुध / बृहस्पति के कारण होने वाले दोषों (या नकारात्मकता) को कम करते हैं।
शत्रुओं, प्रतिद्वंद्वियों या प्रतिस्पर्धियों से सुरक्षा के लिए देवी बगलामुखी की पूजा के दौरान हरिद्रा गणेश का उपयोग किया जाता है।