अगले 50 दिनों तक नोटों को जमा करा दें- प्रधानमंत्री
बैंक ट्रांजेक्शन जारी रहेगा। ऑनलाइन पेमेंट, डेबिट, क्रेडिट और डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान भी जारी रहेगा। नौ नवंबर को सारे बैंक बंद रहेंगे; www.himalayauk.org (Newsportal)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में देश भर में 9 नवंबर से 5,00 और 1,000 रुपए के नोटों की मान्यता खत्म होने का ऐलान किया है। मानवीय दृष्टिकोण से 11 नवंबर तक कुछ स्थितियों में पुराने नोट चलेंगे। सरकारी अस्पतालों व वहां की दवा दुकानों में पुराने 500 या 1000 रुपए के नोट लिए जाएंगे। रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर एयरलाइंंस के टिकट बुकिंग काउंटर पर केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट इस्तेमाल किए जा सकेंगे। केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित केंद्रीय विक्रय भंडार (सफल, केंद्रीय भंडार आदि) पर भी पुराने नोट 11 नवंबर तक लिए-दिए जा सकेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के पेट्रोल-डीजल, सीएनजी रिटेल आउटलेट पर भी ये नोट 11 नवंबर तक चलेंगे। शवदाह गृहों पर भी 11 नवंबर की रात 12 बजे तक पुराने नोट चलेंगे। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विदेश आ-जा रहे लोगों को पांच हजार रुपए तक के नोट बदलने की छूट होगी।
500 और 2000 रुपये के नए नोट जल्द ही जारी किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि बुधवार, 9 नवंबर को सभी बैंक पब्लिक कामकाज के लिए बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर अगले दो दिन एटीएम काम नहीं करेंगे. 500 रुपये के नए नोट में लाल किले का फोटो होगा जबकि 2000 रुपये के नोट पर मंगल यान का चित्र होगा उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस जंग को हम आगे ले जाना चाहते हैं. इस लड़ाई में सहयोग के लिए मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. आपसे इस मामले में जितना सहयोग मिलेगा, उतना ही शुद्धिकरण होगा. उन्होंने कहा कि 500 और 2000 रुपए के नोट जल्द ही लोगों को दिए जाएंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 500 और 1000 के नोट मंगलवार आधी रात से अमान्य संबंधी घोषणा करने के साथ ही कहा कि मौजूदा इन नोटों को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगले 50 दिनों तक इन नोटों को बैंकों और डाकघरों में जमा कराया जा सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए 500 और 1000 रुपए के नोट आज रात 12 बजे से बंद करने का ऐलान किया है। मोदी ने कहा कि आज मध्य रात्रि से वर्तमान में जारी 500 रुपए और 1,000 रुपए के करेंसी नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे यानि ये मुद्राएं कानूनन अमान्य होंगी। ऐसे में आज रात के बाद से आपके जेब में रखे हुए 500 और 1000 रुपए के नोट सिर्फ कागज के टुकड़े रह जाएंगे। हालांकि उन्होंने इसके लिए विकल्प देते हुए कहा कि मैं मानता हूं देश के लोगों को इससे समस्या होगी। मोदी सरकार की ओर से यह फैसला ब्लैक मनी पर लगाम लगाने के लिए लिया गया है। बता दें कि एक्सपर्ट्स ने ब्लैक मनी पर लगाम लगाए जाने को लेकर कहा था कि सरकार को बड़े नोटों पर रोक लगानी चाहिए। इससे काले धन पर लगाम लगाने में आसानी होगी। पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों के पास 500 और 1000 रुपए के नोट उनके पास बदलने के 50 दिन का समय है। आप इन नोटों को 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक या पोस्ट ऑफिस में बिना किसी सीमा के अपने खाते में जमा करा सकते हैं। 500 खाते में डाल कर अपनी जरुरत के हिसाब से निकाल सकते हैं। केवल शरू के दिनों में खाते से धनराशि निकाले पर 10, 000 प्रति दिन और 20 हजार प्रति हफ्ते की सीमा रखी गई। खाते में पैसा जमा करने के साथ तत्काल आवश्कयता के लिए एक और वैकल्पिक व्यवस्था भी कई गई है। इसके तहत 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटो को नए नोटो के साथ पोस्ट ऑफिस, सब पोस्ट ऑफिस या बैंक में आईडी कार्ड दिखाकर नोट बदल जा सकता हैं। प्रारंभ में 10 से 24 तक 4000 रुपए के नोट बदले जा सकते हैं। उसके बाद इसकी सीमा में बढ़ोत्तरी कर दी जाएगी। अगर इस अवधि में पैसे जमा नहीं करा पाते हैं तो रिजर्व बैंक के निर्धारित ऑफिस में एफिडेविट (आय डिक्लेरेशन फॉर्म) के साथ 31 मार्च 2017 तक जमा करवा सकते हैं। 10 से 24 नवंबर तक 4000 रुपये की कीमत तक के 500 से 1000 रुपये के नोट बदले जा सकते हैं। इसके बाद 25 नवंबर से 30 दिसंबर इसकी सीमा में इजाफा कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि 500 और 1000 रुपए के अलावा बाकी सभी नोट पहले की तरह की जारी रहेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि ऑनलाइन पेमेंट, डेबिट कार्ड, डिमांड ड्राफ्ट, चैक, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ट से ट्रांजेक्शन जारी रहेगा। 11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे। इसके अलावा एटीम से 2000 रुपए निकाले जा सकेंगे। बाद में इस लिमिट को बढ़ाकर 4000 रुपए कर दिया जाएगा। 9 नवंबर और कुछ जगहों पर 10 नवंबर को भी एटीएम काम नहीं करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए देश में 5,00 और 1,000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया है। पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि 500 रुपए और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए जाएंगे। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम ने ऐलान किया, ”आज आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद हो गए है। वे अब कागज के टुकड़ों से अध्ािक कुछ नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास 500 और 1000 रुपये के नोट हैं वे लोग 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा कराए जा सकते हैं। 50 दिन का समय है इसके लिए अफरातफरी करने की जरुरत नहीं है। बैंक में जमा किए गए पैसों को निकाला जा सकता है। शुरू में एटीएम से 2000 रुपये ही निकाले जा सकेंगे। नौ और 10 नवंबर के बीच एटीएम से पैसे निकालने की बंदिश होगी। 11 नवंबर तक अस्पतालों में पुराने नोट दिए जा सकेंगे। 9 और 10 नवंबर को एटीएम नोट काम नही करेंगे। 72 घंटे तक पुराने नोट से रेलवे, सरकारी बसों और एयरपोर्ट पर टिकट खरीद सकेेंगे। वहीं बैंक ट्रांजेक्शन जारी रहेगा। ऑनलाइन पेमेंट, डेबिट, क्रेडिट और डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान भी जारी रहेगा। नौ नवंबर को सारे बैंक बंद रहेंगे।”
पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स की मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ट्विटर पर बड़ी संख्या में लोगों ने केंद्र सरकार के इस फैसले की सराहना की है, उन्होंने इसे काला धन रोकने की दिशा में बड़ा कदम बताया है। एक नजर लोगों के रिएक्शंस पर: