अधिवक्‍ताओं के हित में करना चाहते हैं- अधिवक्‍ता उमेश जोशी

पूरे प्रदेश के अधिवक्‍ताओं के हित में करना चाहते हैं- अधिवक्‍ता उमेश जोशी

photo; नैनीताल हाई कोर्ट में उत्तराखंड बार कौंसिल के चुनाव में अधिवक्ता उमेश जोशी का नामाकन चुनाव अधिकारी को सौपते अधिवक्तागण 
नैनीताल, उत्तराखंड बार काउंसिल चुनाव के लिए वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता उमेश जोशी ने आज अपने सैकडो अधिवक्‍ता साथियों की मौजूदगी में तथा उनके समर्थन से अपना नामांकन कराया,
इस अवसर पर वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता श्री मनोज जोशी, वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता श्री कमलेश तिवारी हल्‍द्वानी से पहुचे वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता श्री ललित पंत- पूर्व दर्जा राज्‍यमत्री, अधिवक्‍ता श्री कश्‍मीर सिंह, अधिवक्‍ता श्री हरीश कुमार सिंह, अधिवक्‍ता श्री रामकिशोर आर्य, अधिवक्‍ता श्री पराग नेगी, अधिवक्‍ता श्री इकराम हुसैन, अधिवक्‍ता श्री सौरभ शर्मा, अधिवक्‍ता श्री संजय रूहेला, अधिवक्‍ता श्री कैलाश बिष्‍ट, अधिवक्‍ता श्री वरूण शर्मा, अधिवक्‍ता जनाब सरफरोज, अधिवक्‍ता श्री लखविन्‍दर सिंह, अधिवक्‍ता श्री तुलारा’ हल्‍द्वानी, अधिवक्‍ता श्री अवतार सिंह, अधिवक्‍ता श्री केके तिवारी, अधिवक्‍ता कामिनी अग्‍निहोत्री, अधिवक्‍ता ज्‍योति शिवानी, अधिवक्‍ता जनाब नाजिश, अधिवक्‍ता जनाब फैजान, अधिवक्‍ता श्री संदीप चतुर्वेदी, अधिवक्‍ता श्री अरविन्‍द शर्मा, अधिवक्‍ता श्री गुडडू खान रक्षित जोशी, समेत अनेक जनपदो से अधिवक्‍ता उमेश जोशी के नामांकन कराने नैनीताल पहुंचे 

इस अवसर पर विशेष रूप से प्रवीन जोशी पूर्व ओएसडी उत्‍तराखण्‍ड सरकार, तथा काशीपुर के वरिष्‍ठ समाजसेवी पकंज शर्मा समेत अनेक गणमान्‍य उपस्‍थित थे,

, वही देहरादून, उत्‍तरकाशी, विकासनगर, हरिद्वार, रूडकी पिथौरागढ समेत गढवाल के अनेक बार एसोसिएशनो से अधिवक्‍ताओ ने उमेश जोशी को अपना समर्थन देने की घोषणा की है, 

उमेश जोशी ने बताया कि पूरे प्रदेश के अधिवक्‍ताओ के समर्थन से वह इस चुनाव को लडने जा रहे हैं, अपना चुनाव पूर्णतया अधिवक्‍ताओ पर ही छोडते है, वह पूरे प्रदेश के अधिवक्‍ताओ के हित में कार्य करना चाहते हैं, काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष रहते हुए उनके द्वारा ऐतिहासिक कार्य कराये गये, यही कार्य अब वह पूरे प्रदेश के अधिवक्‍ताओं के हित में करना चाहते हैं,

 

उमेश जोशी ने बताया कि पूरे प्रदेश के अधिवक्‍ताओ के समर्थन से वह इस चुनाव को लडने जा रहे हैं, अपना चुनाव पूर्णतया अधिवक्‍ताओ पर ही छोडते है, वह पूरे प्रदेश के अधिवक्‍ताओ के हित में कार्य करना चाहते हैं, काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष रहते हुए उनके द्वारा ऐतिहासिक कार्य कराये गये, यही कार्य अब वह पूरे प्रदेश के अधिवक्‍ताओं के हित में करना चाहते हैं,

  प्रदेश के अधिवक्‍ता उनके लिए मन बना चुके हैं- अधिवक्‍ता संजय रूहेला

अधिवक्‍ता संजय रूहेला ने बताया कि 9 फरवरी को वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता उमेश जोशी के नामांकन में बडी संख्‍या में अधिवक्‍ताओ ने नैनीताल जाकर नामांकन कराया, उमेश जोशी को पूरे उत्‍तराखण्‍ड के अधिवक्‍ता वोट देगे- ऐसे संदेश प्राप्‍त हो रहे है, पहली बार अधिवक्‍ता खुलकर उमेश जोशी के समर्थन में उतरे हैं, इससे सीधा सा मतलब यह है कि अब बहुत हो चुका, अब ऐसा अधिवक्‍ता बार कौंसिल में लाना है जो उत्‍तराखण्‍ड में अधिवक्‍ताओ के हित में दिन रात समर्पित हो, यह गुण उमेश जोशी में देखकर ही आज पूरे प्रदेश के अधिवक्‍ता उनके लिए मन बना चुके हैं,

अधिवक्‍ता संजय रूहेला ने बताया कि  पूरे प्रदेश के अधिवक्ता लेंगे चुनाव में भाग- 28 मार्च को होगा मतदान, 31 को आएंगे नतीजे,   उत्तराखंड बार काउंसलिंग के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता एवं काशीपुर बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री उमेश जोशी ने आज दिनांक 09 फरवरी को अपना नामांकन कराया है।श्री उमेश जोशी के नामांकन करते समय पूरे प्रदेश के क्षेत्रो से वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ता शामिल थे, महिला अधिकत्ता भी काफी संख्या मे शामिल थी। श्री जोशी अधिवक्ताओं के साथ काशीपुर स्ट्रीट अपने कार्यालय से कारों के एक लंबे काफी लोगों के साथ नैनीताल के लिए रवाना हुए अधिवक्ताओं में काफी जोश था नैनीताल पहुंचकर श्री उमेश जोशी जी ने अपना नामांकन कराया उनके प्रस्तावक काशीपुर बार के पूर्व अध्यक्ष श्री कश्मीर सिंह व वाह मनोज जोशी थे ।नामांकन कराने के बाद नैनीताल क्लब गए,उपस्थित लोगों में वरिष्ठ अधिवक्ता पराग नेगी सचिन नाडिक,संजय रूहेला,सौरभ शर्मा,हरिद्वार वार के अध्यक्ष सुधीर त्यागी हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव कमलेश तिवारी हल्द्वानी के बृजेश पांडे उधम सिंह नगर के कंचन कन्याल रामनगर के जगदीश मासी बाल राजेश वर्मा,गिरिराज,गजेन्द्र,दिनेश क्षत्रिय,मुकेश,पवन वंटी,अरविन्द शर्मा, मुकेश, सौरभ चतुर्वेदी,बलविंदर सिंह, अवतार सिंह,लखविंदर सिंह, राधे मोहन सक्सेना जी सुनील सक्सेना,मन्नू ,रामकिशोर आर्य, सरफरोज भारती, इकराम हुसैन ,वरुण शर्मा राजाराम,विनोद पंत,सोहन नेगी,सोनू कुमार,नीरु उपाध्याय,शिवानी, निशि कामिनी अग्निहोत्री आदि थे बार काउंसलिंग के लिए 28 मार्च को मतदान होगा और 31 मार्च को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। नामांकन के साथ ही चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

बार काउंसलिंग के लिए नामांकनपत्रों की बिक्री और नामांकन कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन कराने वालों में काशीपुर बार के पूर्व अध्यक्ष व सीनियर एडवोकेट श्री उमेश जोशी थे।नामांकन प्रक्रिया 15 फरवरी तक चलेगी। नामांकन वापसी के बाद 28 मार्च को मतदान होना है। यहां बता दें कि बार काउंसलिंग में पूरे प्रदेश के सभी अधिवक्ता 20 सदस्यों का चुनाव करते हैं।

 

2009 के बाद उत्तराखंड बार काउंसिल चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया जारी हो चुकी है। 20 पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी। मतदान 28 मार्च को जबकि मतगणना 31 मार्च से नैनीताल में होगी। बार काउंसिल ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बार काउंसिल के निर्वाचित 20 तथा एक महाधिवक्ता समेत 21 सदस्यों में से चेयरमैन चुना जाएगा।
उत्तराखंड बार काउंसिल की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। बार काउंसिल के चेयरमैन व महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर ने रिटर्निंग अफसर की नियुक्ति करने के साथ ही ट्रिब्यूनल का गठन कर दिया है। ट्रिब्यूनल चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह के विवाद का निपटारा करेगा।
उत्तराखंड बार काउंसिल की पिछली कार्यकारिणी का कार्यकाल पांच मई 2015 को समाप्त हुआ था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ताओं की डिग्री के सत्यापन का मामला पहुंचा तो बार काउंसिल की ओर से अधिवक्ताओं की कमेटी का गठन किया गया।

SPECIAL; The Bar Council of Uttarakhand is an Autonomous body established and Constituted in the Year 2004 under the provisions of Advocates Act 1961 Which provide for establishment of State Bar Councils in Section 3 thereof with a maximum of 25 elected members. The Advocate General of the State of Uttarakhand is Ex-officio member of the Uttarakhand Bar Council.

The Bar Council of Uttarakhand is the professional body for Lawyers in Uttarakhand. It provides representation and services for the Bar, and Guidance on issues of professional practice.

Top News www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) 

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल एवं दैनिक समाचार पत्र

उपलब्‍ध- फेसबुक, टविटर, व्‍हटसअप ग्रुपस और सभी सोशल मीडिया-  Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *