खण्डूडी ने तरकश में साधा बाण- एक बडी तैयारी
#रेलमंत्री को सीधे गैरसैण मेंं लाने में बडी सफलता #गैरसैण में रेलमंत्री द्वारा कई योजनाओं का शिलान्यास एवं शुभारम्भ #इसके उपरांत देहरादून, काठगोदाम, हरिद्वार, काशीपुर, हल्द्वानी, उधम सिंह नगर के लिए कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास #खण्डूडी के इन कार्यो से एक बडी लाईन तो अवश्य खींच जायेगी तथा कुमायूं-गढवाल तथा तराई की जनता प्रभावित होगी- #हिमालयायूके न्यूज पोर्टल के लिए चन्द्रशेखर जोशी सम्पादक द्वारा- www.himalayauk.org (Newsportal)
मेजर जनरल भुवन चन्द्र खण्डूडी, ए०वी०एस०एम० (से०नि०) सांसद गढवाल एवं चैयरमेन डीफेन्स पार्लियामेन्ट्री कमेटी एवं श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु, मा० कैबिनेटमंत्री (रेल), भारत सरकार, दिल्ली से चलकर हेलीकॉप्टर द्वारा दिनांक २४ नवम्बर २०१६ को प्रातः१२.०० बजे गैरसेण पहचेगें।
गैरसेण में श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु, मा० कैबिनेटमंत्री (रेल), भारत सरकार उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित रेल विभाग द्वारा कई योजनाओं का शिलान्यास एवं शुभारम्भ करेगें। मा० मंत्री डबलिंग ऑफ हरिद्वार लक्सर सेक्षन, एलएचएस ०८ न० हरिद्वार – लक्सर के बीच, ०२ लिफ्टस एवं ०२ एलिवेटर्स देहरादून रेलवे स्टेशन पर, ०४ लिफ्टस एवं ०६ एलिवेटर्स हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर, लालकुंआ में मशीन लाउण्ड्री एवं सेकेण्ड कोच मेन्टेनेन्स पिट का शिलान्यास करेगे।
काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के विश्राम के लिये ०५ बेस पीपी शेल्टर्स एवं कोच इंडिकेषन बोर्ड सभी तीनों प्लेटफार्म पर, काशीपुर रेलवे स्टेशन के प्राईवेट भाडा टर्मिनल, हेमपुर इस्माइल पर नया तीन लाईन स्टेशन, हल्द्वानी स्टेशन पर विश्राम के लिये ०१ बे पीपी षेल्टर एवं कोच इंडिकेटर बोर्ड तीनो प्लेटफार्म पर, रूद्रपुर सिटी स्टेषन पर यात्री वेटिंग रूम एवं कोच इंडिकेटर बोर्ड प्लेट फार्म पर एवं लालकुंआ स्टेशन पर यात्रियों के विश्राम के लिये ०१ बे पीपी षेल्टर एवं कोच इंडिकेटर बोर्ड चारो ंप्लेटफार्म पर, का लोकापर्ण करेगें।
गैरसेण में दोपहर १.३० बजे मेजर जनरल भुवन चन्द्र खण्डूडी, ए०वी०एस०एम० (से०नि०) सांसद गढवाल एवं चैयरमेन डीफेन्स पार्लियामेन्ट्री कमेटी एवं श्री सुरेष प्रभाकर प्रभु, मा० कैबिनेटमंत्री (रेल), भारत सरकार जनसभा करेंगे।