भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए तैयार
उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने आज मुख्यमंत्री हरीश रावत को स्टिंग आपरेशन प्रकरण पर खुली बहस की चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें नैतिक साहस है तो इस मुद्दे पर सबके सामने चर्चा करें.
भाजपा चुनावी मोड में, बूथ स्तर तक तैयारी शुरू, कांग्रेस का पर्दाफाश करेंगे : श्याम जाजू
देहरादून 7 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखंड प्रभारी श्री श्याम जाजू ने कहा कि भाजपा चुनावी मोड में आ गई है और अब बूथ स्तर तक की तैयारी शुरू कर दी गई है।
आज यहाँ भाजपा प्रदेश कार्यालय पर हरिद्वार रैली और विधान सभा सम्मेलनो की समीक्षा बैठकों के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता में श्री श्याम जाजू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है और चुनावी मोड़ में आ चुकी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को कांग्रेस के भृष्ट शासन से मुक्त कराने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। इसके लिये विधानसभा छेत्रो से लेकर बूथ स्तर तक की योजना बनाई जा रही है। इस बारे में पार्टी कार्यक्रम तैयार कर रही है।इसकी शीघ्र घोषणा कर दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश स्तर से लेकर विधान सभा छेत्र तक कांग्रेस के भृष्टाचार का पर्दाफाश करेगी और बूथ स्तर तक इस बात को ले जायेगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता भारी उत्साह में है।
श्री जाजू ने कहा कि हरिद्वार में भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह की रैली की ऐतिहासिक सफलता और हल्द्वानी की सफल प्रदेश परिषद के बाद उत्तराखंड का माहौल एक दम बदल गया है। इस समय 70 में से 52 विधानसभा छेत्रो में विधानसभा सभा सम्मेलन हो चुके हैं, शेष में अगले कुछ दिनों में सम्मेलन संपन्न हो जायेंगे। इसके साथ बूथ स्तर की तैयारी भी शुरू हो गई है।
श्री जाजू ने केंद्रीय मंत्री मंडल में उत्तराखंड के सांसद श्री अजय टम्टा को शामिल किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश से पहली बार किसी दलित को केंद्र में मंत्री बनाया गया है। यह कार्य भाजपा ने ही किया है। इससे दलित समाज के प्रति भाजपा की सोच साफ़ होती है । इससे दलित समाज के अंदर भाजपा के प्रति विश्वास और बढ़ा है।
इससे पहले श्री जाजू ने विधानसभा सम्मेलनो की समीक्षा बैठक में चुनावी रणनीति पर प्रकाश डाला। इसी बैठक में भाजपा राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन श्री शिव प्रकाश ने विधानसभा सम्मेलनो की समीक्षा की और बूथ स्तर तक की योजना की रूप रेखा रखी। इस बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन श्री संजय कुमार, उपाध्यक्ष श्री ज्योति गैरोला, महामंत्री श्री नरेश बंसल ने भी सम्मेलनो के बारे में जानकारी ली।
आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रातः हरिद्वार रैली की समीक्षा की गई और रैली की अपार सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी गई। रैली में विशष कार्य करने वालों को सम्मान देने का निर्णय भी लिया गया।
आज की बैठको में श्री जाजू, श्री शिव प्रकाश, प्रदेश् अध्यक्ष श्री अजय भट्ट श्री संजय कुमार, के अलावा पूर्व मुख्य मंत्री श्री भुवन चंद्र खंडूरी, झारखंड प्रभारीश्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री बची सिंह रावत श्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व महामंत्री संगठन श्री धन सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री खजान दास,श्री गजराज सिंह, पूर्व सांसद श्री बलराज पासी, अन्य प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, विधानसभा प्रभारी, वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
यहां जारी एक बयान में भट्ट ने कहा, ‘‘अगर मुख्यमंत्री में थोडी सी भी नैतिकता बची है तो उन्हें यहां गांधी पार्क या अन्य किसी सार्वजनिक स्थान पर आना चाहिये और आम जनता तथा मीडिया के सामने स्टिंग आपरेशन पर बहस करनी चाहिये.’’
भट्ट कुछ समाचार माध्यमों में आयी उन खबरों पर प्रतिक्रिया व्यकत कर रहे थे जिनमें बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने आवास पर कुछ व्यक्तियों को बुलाकर स्टिंग आपरेशन पर सफाई दी.
हाल में प्रदेश में पैदा हुए राजनीतिक संकट के दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत को कथित तौर पर अपनी पार्टी के असंतुष्ट विधायकों का समर्थन हासिल करने के लिये सौदेबाजी करते दिखाने वाले इस स्टिंग आपरेशन की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो :सीबीआई: द्वारा की जा रही है.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को अपनी सफाई या अपने पक्ष में कुछ कहना है तो उन्हें ऐसा जनता के सामने करना चाहिये जहां जनता ओर मीडिया उनसे सवाल पूछ सकें.
भट्ट ने यह भी कहा कि अगर रावत को लगता है कि वह निर्दोष हैं तो वह सीबीआई जांच से क्यों डर रहे हैं और उस पर रोक लगवाने के लिये अदालत के चक्कर क्यों लगा रहे हैं.
$ केन्द्रीय कपडा राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंचे अजय टम्टा सबसे पहले हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे. अपने संसदीय सीट अल्मोडा पिथौरागढ के आपदा के कारण तीन घायलों से मुलाकात कर परिजनों का ढांढस बंधाया. साथ ही डाक्टरों से घायलों की स्थिति की जानकारी लेते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
केन्द्र सरकार द्वारा मदद न दिए जाने के आरोप पर अजय टम्टा ने साफ कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले में राजनीति न करे. जबकि केन्द्र के अधीन आईटीबीपी, सेना, एसएसबी सहित तमाम विभागों ने अपना सहयोग दिया है. और खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझे जिम्मेदारी है कि क्षेत्र में जाकर वहां का जायजा लें और वहां के हालातों से कैसे निपटा जाए उसके बारे में बताए.
राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा है कि केन्द्र तयशुदा नियमों पर मदद करती है और उससे अधिक धनराशि की जरूरत है तो सीएम सहित सरकार मुझे बताए या तो दूरभाष पर ही सूचित कर दे लेकिन अभी तक मुझे कुछ भी नहीं बताया गया है.
केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा है कि प्रदेश में विस्थापन एक बडी समस्या है आपदा प्रभावित इलाको के आस पास के क्षेत्रो में इससे समस्या से निपटने के लिए जल्द ही काम किया जाएगा.
उन्होने बताया है कि इस समय लगभग 350 से अधिक ग्राम सभाओ के विस्थापन का मामला है. उन्होने आश्वस्त किया है कि केन्द्र से फारेस्ट की एनओसी दिलाना मेरी जिम्मेदारी है बस प्रदेश सरकार प्रस्ताव बनाए.
वही बुधवार को कपडा मंत्रालय संभालने के बाद उन्होने कहा है कि टेक्सटाइल देश भर में सबसे अधिक रोजगार देने वाला विभाग है. इस विभाग में जल्द ही नयी योजनाएं बनाकर पीएम नरेन्द्र मोदी के विजन को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा.
इसके आलावा प्रदेश सहित अन्य पर्वतीय क्षेत्रो के हस्तशिल्प को कैसे बढावा मिल सके इसके लिए शोध कराकर नयी योजनाए विकसित की जायेगी.
माननीय अजय भट्ट प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड ने अपने को साबित किया कि वह एक कुशल नेतृत्व के लिए सूझ बूझ रखते है जिस के चलते कांग्रेस का नेतृत्व बौना साबित हुवा भले ही कांग्रेस ने अनैतिकता का सहारा लेकर खूब भ्रष्ट्राचार कर पुन: सत्ता हासिल प्राप्त कर ली हो मगर कांग्रेस अब स्वयं को चारो खाने चित पा रही है और आंतरिक कलह का शिकार हो रही है| जय भारत |