उत्तराखंड में भाजपा की सरकार ;सर्वे
उत्तराखण्ड वि0चुनाव; कांग्रेस को सिर्फ कुमायूं का भरोसा #उत्तराखंड के गढ़वाल और मैदानी क्षेत्र में भाजपा और कुमाऊं में कांग्रेस ;सर्वे रिपोर्ट ; कुमायूं की 29 सीटो में से अधिकांश जीतने का भरोसा है कांग्रेस को- नैशनल स्तर पर हुए सर्वे रिपोर्ट में यह सामने आया- एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी आगे है. बीजेपी को 35-43 सीटें तो कांग्रेस को 22-30 सीटें मिल सकती हैं. एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 33 प्रतिशत तो बीजेपी को 40 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिल रहा है. सर्वे के मुताबिक गढ़वाल में बीजेपी, कुमाऊं में कांग्रेस, मैदान में बीजेपी आगे –यह सर्वे यूरोपियन सोसाइटी फॉर ओपिनियन एंड मार्केटिंग रिसर्च यानी ESOMAR के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया गया.
हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार और कांग्रेस नेताओं के गिरोहों द्वारा स्थापित भय, आतंक, भ्रष्टाचार और लूट से मुक्ति- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट
TOP NEWS; www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media; CS JOSHI- EDITOR (Mob. 9412932030
एक सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। न्यूज चैनल एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने का आसार हैं। सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में भाजपा को 35 से 43 सीटें और कांग्रेस को 22 से 30 सीटें मिल सकती हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री के रूप में हरीश रावत पहली पसंद बने हुए हैं।
सर्वे में बताया गया है कि 19 फीसदी लोग चाहते हैं कि हरीश रावत राज्य के मुख्यमंत्री बनें, वहीं 13 फीसदी लोग चाहते हैं कि बीसी खंडूड़ी मुख्यमंत्री बनें। सर्वे में साथ ही बताया गया कि भाजपा को 40 फीसदी और कांग्रेस को 33 फीसदी चुनाव मिल सकते हैं। सर्वे में बताया गया कि उत्तराखंड के गढ़वाल और मैदानी क्षेत्र में भाजपा और कुमाऊं में कांग्रेस लोगों को पसंद है। सर्वे के मुताबिक इस विधान सभा चुनाव में बेरोजगारी सबसे अहम मुद्दा है. 18 प्रतिशत लोगों के लिए बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है, 17 प्रतिशत लोगों के लिए विकास, 11 प्रतिशत लोगों के लिए महंगाई तो महज एक प्रतिशत लोगों के लिए नोटबंदी मुद्दा है.
एबीपी न्यूज-लोकमत-सीएसडीएस ने उत्तरप्रदेश विधानसभा के लिए ओपिनियन पोल करवाया था। इस सर्वे में किसी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा। 141-151 सीटों के साथ समाजवादी पार्टी सबसे आगे है। जबकि भाजपा और सहयोगी दल 129-139 सीट जीतते नजर आ रहे हैं। बसपा को 93-103 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि सर्वे के अनुसार, कांग्रेस को सिर्फ 13-19 सीटें मिलेंगी।
बता दें, चुनाव आयोग ने उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान बुधवार किया है। उत्तराखंड में चुनाव 15 फरवरी को होंगे। इसके साथ ही चुनाव आयुक्त ने बताया कि यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे। गोवा और पंजाब में 4 फरवरी को वोटिंग होगी। मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहली वोटिंग 4 मार्च और दूसरी वोटिंग 8 मार्च को होगी।
यूपी के पहले चरण में 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर 11 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों के लिए 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण में 69 सीटों पर 19 फरवरी को चुनाव होगा। चौथे चरण में 53 सीटों पर 23 फरवरी को चुनाव होगा। पांचवें चरण में 52 सीटों के लिए 27 फरवरी को तथा छठे चरण में 49 सीटों पर 4 मार्च को चुनाव होगा। सातवें चरण में 40 सीटों पर 8 मार्च को वोटिंग होगी। काउंटिंग 11 मार्च को होगी।
हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार और कांग्रेस नेताओं के गिरोहों द्वारा स्थापित भय, आतंक, भ्रष्टाचार और लूट से मुक्ति- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट
चुनाव घोषणा के साथ उत्तराखंड में भय आतंक व लूट का शासन समाप्त : अजय भट्ट
देहरादून 4 जनवरी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट ने चुनाव आयोग द्वारा विधान सभा चुनाव की घोषणा किये जाने व आचार संहिता लागू करने का स्वागत करते हुए कहा कि अब उत्तराखंड में कांग्रेस के भय, आतंक और लूट का शासन समाप्त हो गया है। चुनाव में जनता के भारी समर्थन व आशीर्वाद से भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी।
आज यहाँ एक बयान में भाजपा प्रदेश् अध्यक्ष श्री अजय भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग द्वारा विधान सभा चुनाव की घोषणा किये जाने का स्वागत करती है। भाजपा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है।
श्री भट्ट ने कहा कि विधान सभा चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लागू हो जाने के साथ प्रदेश को श्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार और कांग्रेस नेताओं के गिरोहों द्वारा स्थापित भय, आतंक, भ्रष्टाचार और लूट से मुक्ति मिली है।
उन्होंने कहा कि श्री रावत की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने उत्तराखंड को बगदादी लुटेरों की तरह लूटा और प्रदेश् को बेहाल कर दिया। आज प्रदेश में सभी वर्ग कांग्रेस शासन से त्रस्त हैं और उससे निजात चाहते हैं। अब जनता को इस स्तिथि से राहत मिलेगी और प्रदेश् में भाजपा सरकार के बनने के साथ राज्य में शांति व्यवस्था व् विकास का एक नया दौर शुरू होगा।
श्री भट्ट ने कहा कि अब श्री हरीश रावत द्वारा जनता को धोखा देने के लिए बिना पैसे का प्रावधान किये किये जा रहे शिल्यान्यास बंद हो जायेंगे व् प्रदेश् की जनता को झूठी घोषणाओं से भी छुटकारा मिल जायेगा।
भाजपा प्रदेश् अध्यक्ष ने कहा कि जनता में भाजपा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड राज्य बनाया और अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ही उत्तराखंड को संवारेगी। आज प्रदेश् में भाजपा को लेकर जो उत्साह व् विश्वास का वातावरण है उसमे भाजपा विधान सभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत से विजयी हो कर सरकार बनाएगी।
उन्होंने समस्त भाजपा कार्यकताओं का आह्वान किया कि अगले डेढ़ माह में उन्हें पूरी शक्ति के साथ काम करना है और जन अपेक्षाओं को पूरा करने व् उत्तराखंड को भी कांग्रेस मुक्त करने के लिए एक जुटता से पार्टी को विजयी बनाना है। यह हम सब का उत्तराखंड के प्रति कर्तव्य भी है