बीजेपी सांसद ने गुजरात में अपनी पार्टी के हारने की भविष्यवाणी की

महाराष्ट्र के बीजेपी सांसद ने गुजरात में अपनी पार्टी के हारने की भविष्यवाणी की  #सांसद ने हार्दिक पटेल की सेक्स सीडी जारी करने को भी गलत बताया# एग्जिट पोल में बीजेपी जीतती हुई दिखाई दे रही है. बावजूद इसके  शिवसेना असहमत  #चुनाव आयोग के  गुजरात के छह मतदान केंद्रों पर दोबारा चुनाव कराने के आदेश

www.himalayauk.org (HIMALYA GAURAV UTTRAKHAND) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper)  Available in FB, Twitter & whatsup Groups & All Social Media; 

गुजरात विधानसभा चुनाव से जुड़े हर एग्जिट पोल में बीजेपी जीतती हुई दिखाई दे रही है. बावजूद इसके महाराष्ट्र के बीजेपी सांसद (राज्यसभा) संजय काकड़े ने गुजरात में अपनी पार्टी के हारने की भविष्यवाणी की है

काकड़े ने खुद के द्वारा किये गए सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि उनके सर्वे के मुताबिक गुजरात में बीजेपी का प्रदर्शन वैसा नहीं होगा जैसी सबको उम्मीद है. संजय काकड़े ने आगे कहा कि पार्टी को शायद इस बार गुजरात में सीएम की कुर्सी हाथ न लगे

संजय काकड़े के मुताबिक बीजेपी सबसे लंबे समय तक गुजरात में सत्ताधारी पार्टी रही है और इसी वजह से सरकार के खिलाफ माहौल पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है. इसके अलावा मुस्लिम समुदाय भी बीजेपी से नाखुश है. 

 गुजरात विधानसभा चुनाव से जुड़े हर एग्जिट पोल में बीजेपी जीतती हुई दिखाई दे रही है. बावजूद इसके  शिवसेना असहमत

मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुजरात में बीजेपी की स्पष्ट जीत की संभावना जताने वाले एग्जिट पोल से शनिवार को असहमत नजर आए. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभालने के लिए उन्होंने राहुल गांधी को शुभकामना देते हुए कहा कि उन्होंने गुजरात चुनाव के लिए कड़ी मेहनत की है. आशा करते हैं कि वह अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे.

उद्धव ने कहा कि गुजरात में मौजूदा राजनीतिक माहौल और एग्जिट पोल के नतीजों के बीच एक बड़ा अंतर है. दरअसल, शिवसेना और सत्तारूढ़ बीजेपी के रिश्तों में तल्खियां हैं. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल ने गुजरात में बीजेपी के लिए एक स्पष्ट जीत की संभावना जताई है. हालांकि, एग्जिट पोल की संभावना हमारे लिए हजम होने लायक नहीं है. सोमवार को नतीजे आएंगे और हर किसी को इसे स्वीकार करना होगा. शिवसेना प्रमुख ने उपनगरीय बांद्रा स्थित अपने आवास मातोश्री में ये बात कही. गौरतलब है कि 14 दिसंबर के मतदान के बाद जारी कई एग्जिट पोल में बीजेपी को 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में स्पष्ट बहुमत हासिल करते दिखाया गया है. करीब-करीब सभी एग्जिट पोल ने राज्य में बीजेपी को 100 से अधिक सीटें मिलने की संभावना जताई है. कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभालने को लेकर ठाकरे ने राहुल को बधाई देते हुए कहा, ‘‘मैं आशा करता हूं कि वहअपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के भरोसे पर खरे उतरेंगे. ’’ उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश ने इस पार्टी से काफी उम्मीदें की लेकिन यह किसान कर्ज माफी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों का हल करने में सक्षम नहीं है. यह पूछे जाने पर कि क्या महाराष्ट्र में बीजेपी ने शिवसेना को उपमुख्यमंत्री पद की पेशकश की है, उन्होंने इसका नकारात्मक जवाब दिया.

 

BOX

पीएम मोदी को लेकर हुई बातचीत में संजय काकड़े ने कहा, “जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, वह राज्य से जुड़े मुद्दों पर उस तरह से ध्यान नहीं दे सके हैं जैसे सीएम रहते हुए दे पाते थे. साथ ही पिछले तीन साल में ऐसा कोई उम्मीदवार नहीं हुआ जो सीएम के पद पर मोदी की जगह ले सके.” इसके अलावा बीजेपी सांसद ने हार्दिक पटेल की सेक्स सीडी जारी करने को भी गलत बताया है. उनका मानना है कि इस तरह से हार्दिक से निपटने की कोशिश एक गलत कदम था.

चुनाव आयोग के  गुजरात के छह मतदान केंद्रों पर दोबारा चुनाव कराने के आदेश

वही दूसरी ओर चुनाव आयोग ने शनिवार को गुजरात के छह मतदान केंद्रों पर दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिए हैं. इन मतदान केंद्रों पर दूसरे चरण के तहत मतदान हुए थे. निर्वाचन आयोग ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिए और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) में मौजूद डाटा हटा दिया.

निर्वाचन आयोग ने वोटर-वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) के जरिए 10 मतदान केंद्रों पर मतगणना के आदेश दिए. यहां पीठसीन अधिकारी इन ईवीएम मशीनों पर किए गए अभ्यास (मॉक ड्रील) के परिणाम हटाना भूल गए थे. गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीबी स्वेन ने वडगाम विधानसभा क्षेत्र के छानियां-1 और छानियां-2, विरमगाम विधानसभा के बूथ नंबर 27, दस्करोई विधानसभा के नवा नारोदा मतदाता केंद्र, सावली क्षेत्र के नहारा-1 और सकारदा-7 में दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिए. दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने वडगाम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा है

चुनाव आयोग ने विसनगर के रालिसन-3, बेचराजी के पीलुद्रा-1 और कटोसन-3, मोडासा के जमाथा, वेजलपुर के वेजलपुर-58,वाटवा के वस्त्रल-55, जमालपुर-खादिया के खादिया-16, सावली के पिलोल-2 और सनखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोजपुर और सोंगीर मतदान केंद्रो पर वीवीपीएटी के जरिए मतगणना के आदेश दिए. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वीवीपीएटी के जरिए मतगणना होगी. गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में कराया जा चुका है. सोमवार 18 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. इसी दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के भी परिणाम घोषित किए जाएंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *