शत्रुघ्न सिन्हा ने किसे कहा “खामोश” & मेनका ने भी साधा निशाना

शत्रुघ्न सिन्हा ने किसे फटकारा और मेनका ने भी साधा निशाना; से यह कयास भी लगाये जा सकते हैं कि दोनो नेताओं की दूरी धीरे धीरे भाजपा से बढती जा रही है, हिमालयायूके की करेन्‍ट टॉप स्‍टोरी

A Complete Current Story; presented by www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) 

शत्रुघ्न सिन्हा ने किसे फटकारा- अपुष्ट और अविश्वसनीय कहानियां लेकर क्यों आ रहे हैं
अपने बूते पर चुनाव जीतने की कोशिश करनी चाहिए; किसने कहा-
प्रधानमंत्री मोदी इस अति संवेदनशील मुद्दे का रहस्योद्घाटन गुजरात की चुनावी रैली में क्यों कर रहे हैं. अगर पाकिस्तान भारत के अंदरूनी राजनीतिक मामलों में दखल दे रहा है, तो यह एक बेहद गंभीर किस्म का अतिक्रमण है. क्या भारत ने पाकिस्तान सरकार के सामने यह मुद्दा उठाया?
सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा कि माहौल को सांप्रदायिक बनाना बंद कीजिए और स्वस्थ राजनीति व स्वस्थ चुनाव की तरफ लौटिए। उन्होंने लिखा कि कहानियां बनाने-गढ़ने के बजाय सीधे उन पर बात कीजिए जिनका वादा किया गया था। घर, विकास, युवाओं को रोजगार, स्वास्थ्य, ‘विकास मॉडल’ की बात कीजिए।
रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में चुनाव रैली में पाकिस्‍तान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह इन चुनावों में हस्‍तक्षेप कर रहा है और यह भी कहा था कि वह कांग्रेस नेता अहमद पटेल को सूबे का सीएम बने देखना चाहता है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता मोहम्‍मद फैसल ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ”उनको इस तरह की गलत बयानबाजी के बजाय अपने बूते पर चुनाव जीतने की कोशिश करनी चाहिए.” उन्‍होंने पीएम मोदी के आरोपों को निराधार और ‘गैर-जिम्‍मेदाराना’ कहा. गुजरात चुनाव में पाकिस्तान का जिक्र सामने आने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया है. उन्‍होंने ट्वीट करके कहा है कि भारत को अपनी चुनावी बहस में पाकिस्तान को घसीटना बंद करना चाहिए और अपनी ताकत पर चुनाव जीतना चाहिए. न कि झूठी साजिशों के बूते जो कि पूरी तरह से निराधार और गैर जिम्मेदाराना हैं.

इस्लामाबाद और कांग्रेस के बाद अब बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी प्रधानमंत्री मोदी की गुजरात चुनाव को प्रभावित करने में पाकिस्तान की भूमिका के आरोपों के लिए आलोचना की है। सिन्हा ने पीएम मोदी का नाम लिए बगैर उनसे फिजा में सांप्रदायिकता घोलने को बंद करने को कहा है। दरअसल प्रधानमंत्री ने गुजरात की एक चुनावी रैली में कहा था कि सूबे में बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस पाकिस्तान के साथ सांठ-गांठ कर रही है। सिन्हा ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठाया कि सिर्फ चुनाव जीतने के लिए हर दिन राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अपुष्ट और अविश्वसनीय कहानियां लेकर क्यों आ रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि अब पाकिस्तान के उच्चायुक्त और जनरलों को घसीटना अविश्वसनीय है। हालांकि सिन्हा ने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी का कहीं नाम नहीं लिखा है बस ‘सर’ लिखकर सवाल उठाए हैं जो सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की तरफ इशारा करता है।

वही राहुल लगातार सवाल पूछ रहे हैं- जबकि मोदी आक्रामक हो रहे है, राहुल ने कहा- गुजरात चुनाव के दौरान पीएम मोदी से लगातार सवाल पूछने की फेहरिस्त में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपना 13वां सवाल पूछा. राहुल गांधी ने अपने नए सवाल में पीएम मोदी से उनके जवाबदेह सरकार देने के लिए लोकपाल लागू करने के वादे को याद दिलाया. राहुल गांधी ने पीएम मोदी से अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर भी सवाल पूछा है. अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने कई अहम मुद्दों पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर भी सवाल किया है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी को ‘मौन साहब’ कहा है. राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट में लिखा- गुजरात में 22 सालों से बीजेपी की सरकार। मैं सिर्फ इतना पूछूंगा, ”क्या कारण है इस बार प्रधानमंत्री जी के भाषणों में ‘विकास’ गुम है? मैंने गुजरात के रिपोर्ट कार्ड से 10 सवाल पूछे, उनका भी जवाब नहीं। पहले फेज का प्रचार खत्म होने तक घोषणा पत्र नहीं, तो क्या अब ‘भाषण ही शासन’ है?”
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा ’22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब 13वां सवाल: कहते थे देंगे जवाबदेह सरकार, किया लोकपाल क्यों दरकिनार? GSPC, बिजली-मेट्रो घोटाले, शाह-जादा पर चुप्पी, हर बार मित्रों की जेब भरने को हैं बेकरार, लम्बी है लिस्ट, और ‘मौन साहब’ से है जवाब की दरकार किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?’

 

केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी निशाना साधा है, जिससे भाजपा विधायक बिखर गये है,  उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एक बिना कपड़े वाला व्यक्ति भी विधायक बनते ही बड़ा बंगला बना लेता है, जबकि एक साल पहले उनकी ऐसी स्थिति नहीं होती। भाजपा विधायक भड़क गए। भाजपा जिला अध्यक्ष और विधायक सुरेश गंगवार ने कहा कि मेनका गांधी को इस तरह भाजपा विधायकों को बदनाम करने का कोई हक नहीं है। 

वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि विपक्षी दल के नेताओं ने मणिशंकर अय्यर के उन्हें ‘‘नीच’’ कहने से एक दिन पहले पाकिस्तान के मौजूदा एवं पूर्व अधिकारियों के साथ एक गुप्त बैठक की थी. मोदी ने दावा किया कि पाकिस्तान गुजरात चुनाव में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहा है. पीएम मोदी ने पाकिस्तानी सेना के पूर्व महानिदेशक सरदार अरशद रफीक की वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने की कथित अपील को लेकर भी सवाल किए. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मीडिया में मणिशंकर अय्यर के आवास पर हुई बैठक के बारे में कल खबरें थीं. इसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हिस्सा लिया.’’ मोदी ने कहा कि अय्यर के आवास पर तकरीबन तीन घंटे तक बैठक चली. उन्होंने कहा, ‘‘अगले दिन, मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मोदी ‘नीच’ है. यह गंभीर मामला है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ पाकिस्तानी सेना के पूर्व डीजी गुजरात के चुनाव में हस्तक्षेप कर रहे हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तान के लोग मणिशंकर अय्यर के आवास पर बैठक कर रहे हैं. और उस बैठक के बाद गुजरात की जनता, पिछड़ा समुदाय, गरीब लोगों और मोदी का अपमान किया गया. क्या आप नहीं मानते कि इस तरह की घटनाएं संदेह पैदा करती हैं?’’

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया, “देश के सर्वोच्च पद पर बैठकर मोदी जी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. मोदी जी चिंतित, हताश और गुस्से में हैं. ऐसे बयान में कोई सच्चाई या तथ्य नहीं है और यह झूठ पर आधारित है. ऐसा व्यवहार प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता.” पूरा देश जानता है कि पाकिस्तान से किसे प्यार है और कौन अलगाववादियों को संरक्षण प्रदान कर रहा है.” क्या उन्होंने पाकिस्तान से जुड़े मुद्दों पर ही चुनाव लड़ने की योजना बनाई है और अगर ऐसा है तो उन्हें गुजरात के लोगों को यह भी बताना चाहिए कि उन्होंने “पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई पर भरोसा क्यों किया और उसे जांच के लिए पठानकोट एयरफोर्स बेस में दाखिल क्यों होने दिया ?” कांग्रेस प्रवक्ता ने ‘गुरदासपुर और उधमपुर में पाकिस्तान प्रायोजित हमलों के तुरंत बाद’ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पोती की शादी में ‘बगैर किसी पूर्व योजना’ के मोदी के जाने पर सवाल उठाए . मोदी सरकार पाकिस्तान में छुपे आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की पत्नी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही, जो “पाकिस्तान से मुंबई आने और फिर वापस पाकिस्तान जाने में सफल रही.” सुरजेवाला ने कहा, “हम उनसे यह भी पूछना चाहेंगे कि महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के मंत्री रहे एकनाथ खड़से के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई जबकि दाऊद इब्राहिम के साथ उनकी बातचीत भारतीय एजेंसियों द्वारा टैप किए जाने के बाद उन्हें पद से हटाया गया था.”
कांग्रेस प्रवक्ता ने यह दावा भी किया कि महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने दाऊद इब्राहिम की बेटी की शादी में शिरकत की. उन्होंने यह भी पूछा कि मध्य प्रदेश भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख सहित पार्टी के 11 नेताओं को ‘आईएसआई के लिए जासूसी’ करने के आरोप में क्यों गिरफ्तार किया गया. सुरजेवाला ने 1999 में इंडियन एयरलाइंस के एक विमान के अपहरण के बाद पाकिस्तानी आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर एवं दो अन्य को कंधार तक छोड़ कर आने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा से माफी मांगने को कहा.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के पालनपुर में आयोजित चुनावी रैली में आरोप लगाया कि पाकिस्तान गुजरात विधानसभा चुनावों में हस्तक्षेप कर रहा है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस से उसकी पार्टी के आला नेताओं के हाल ही में पड़ोसी देश के नेताओं से मिलने पर स्पष्टीकरण भी मांगा. प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानी सेना के पूर्व महानिदेशक सरदार अरशद रफीक द्वारा कथित तौर पर की गई अपील को लेकर सवाल उठाए. रफीक ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने की कथित तौर पर अपील की थी.
इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता आनंद शर्मा ने सोमवार को इस पर स्‍पष्‍टीकरण देते हुए कहा, ”पीएम ने कहा कि कांग्रेस, पाकिस्‍तान के साथ मिलकर गुजरात चुनाव में षड़यंत्र कर रही है…ये दूसरे चरण के चुनाव से पहले ध्रुवीकरण की कोशिश है. ये उनकी हताशा दर्शाती है और बीजेपी की हार निश्चित है.” इसके साथ ही आनंद शर्मा ने कहा, ”पाकिस्‍तान के पूर्व विदेश मंत्री यहां एक शादी समारोह में शिरकत करने आए थे. उनके सम्‍मान में एक डिनर का आयोजन किया गया था जिसमें पूर्व राजनयिक, पूर्व आर्मी चीफ समेत कई गणमान्‍य नेता उपस्थित थे. क्‍या पीएम मोदी यह सोचते हैं कि ये सभी लोग पाकिस्‍तान के साथ मिलकर षड़यंत्र कर रहे हैं? पीएम मोदी को इस मुद्दे पर माफी मांगनी चाहिए.”
इससे पहले मोदी ने पालनपुर में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि निलंबित वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने कांग्रेस के आला नेताओं के पाकिस्तानी नेताओं से कथित तौर पर मुलाकात करने के एक दिन बाद उन्हें ‘नीच’ कहा था. प्रधानमंत्री ने कहा, “मीडिया में मणिशंकर अय्यर के आवास पर हुई बैठक के बारे में कल खबरें थीं. इसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हिस्सा लिया.” मोदी ने कहा कि अय्यर के आवास पर तकरीबन तीन घंटे तक बैठक चली.
उन्होंने कहा, “अगले दिन, मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मोदी ‘नीच’ है. यह गंभीर मामला है.” मोदी ने कहा कि रफीक ने अहमद पटेल को गुजरात का अगला मुख्यमंत्री बनाने का समर्थन किया था. उन्होंने कहा, “एक तरफ पाकिस्तानी सेना के पूर्व डीजी गुजरात के चुनाव में हस्तक्षेप कर रहे हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तान के लोग मणिशंकर अय्यर के आवास पर बैठक कर रहे हैं.”
मोदी ने कहा, “और उस बैठक के बाद गुजरात की जनता, पिछड़ा समुदाय, गरीब लोगों और मोदी का अपमान किया गया. क्या आप नहीं मानते कि इस तरह की घटनाएं संदेह पैदा करती हैं.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश की जनता को बताना चाहिये कि क्या योजना बन रही थी. मोदी राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिये रैली को संबोधित कर रहे थे. बनासकांठा जिला समेत उत्तरी और मध्य गुजरात में दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा.

पिछले तीन साल में शायद ही विधानसभा का कोई ऐसा चुनाव रहा हो, जिसमें गाय, श्मशान, कब्रिस्तान, पाकिस्तान और आईएसआई जैसे शब्द इस्तेमाल नहीं किये गए हों. जो लोग इस देश की राजनीति को समझते हैं, उन्हें इन शब्दों पर कोई ताज्जुब नहीं होता है. जब गुजरात का कैंपेन शुरू हुआ उसी वक्त से सोशल मीडिया पर चुटकुले चलने लगे कि आखिर पाकिस्तान की एंट्री कब होगी?
पाकिस्तान आया और एकदम क्लाइमेक्स के समय यानी दूसरे राउंड की वोटिंग से ठीक चंद दिन पहले. पाकिस्तान की एंट्री बिहार के चुनाव में भी आखिरी दौर में ही हुई थी. लेकिन गुजरात का मामला सिर्फ जुमलेबाजी नहीं है. प्रधानमंत्री ने एक बेहद संगीन आरोप लगाया है, जिसका जवाब हरेक देशवासी जानना चाहेगा.

`पाक कहता है, अहमद पटेल बनें गुजरात के सीएम’
गुजरात के बनासकांठा की एक रैली में प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि पाकिस्तान अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनवाना चाहता है. पाकिस्तानी फौज के एक पूर्व जनरल ने इस सिलसिले में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर में मीटिंग की थी. इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी उपस्थित थे. मोदी ने वोटरों से पूछा है कि क्या यह गुजरातियों का अपमान नहीं है.
अगर मोदीजी का आरोप सच है तो फिर उनसे पूछा जाना चाहिए कि वे इसे गुजरातियों के अपमान का सवाल क्यों बना रहे हैं, राष्ट्रीय सुरक्षा का क्यों नहीं? भारत दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य ताकतों में है. इंटेलिजेंस के मुखिया अजित डोभाल जैसे व्यक्ति हैं, जिनके कारनामों की ना जाने कितनी कहानियां आजकल घर-घर में गूंजती है.

 

मणिशंकर अय्यर के घर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और उच्चायुक्त के साथ मीटिंग के पीएम के आरोप को कांग्रेस ने खारिज किया था। कांग्रेस ने पीएम की ओर से मीटिंग की बात को बेबुनियाद करार दिया था, लेकिन अब वह खुद ही इस मामले में घिरती दिख रही है। पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर ने भी खुद के इस बैठक में मौजूद रहने की पुष्टि की है। एक अखबार से बातचीत में कपूर ने कहा, ‘हां, मैं इस बैठक का हिस्सा था। इस मीटिंग में भारत-पाकिस्तान संबंधों के अलावा अन्य किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई।’  पूर के इस बयान से साफ है कि अय्यर के घर मीटिंग हुई थी, जबकि कांग्रेस के सीनियर लीडर आनंद शर्मा ने ऐसी किसी भी बैठक से इनकार किया था। 23वें सेनाध्यक्ष के तौर पर दीपक कपूर मार्च, 2010 में अपने पद से रिटायर हुए थे। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी के भारत दौरे के वक्त मणिशंकर अय्यर ने डिनर मीटिंग का आयोजन किया था। कसूरी ‘भारत-पाक मौजूदा संबंध’ विषय पर आयोजित एक गोष्ठी में भी हिस्सा लेने आए थे। 

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayau,.org) Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media. Bureau Report: 

mail; himalayauk@gmail.com, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *