भाजपा का ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान शुरू

मौजूदा वक्त में 2019 का लोकसभा चुनाव भी नजदीक है, इसी बीच अमित शाह और दलबीर सिंह सुहाग की मुलाकात के साथ ही अटकलें शुरू हो गई हैं.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो एप के जरिए केंद्रीय योजनाओं को गिनाएंगे. उज्ज्वला योजना के बाद अब वह मुद्रा योजना के लाभार्थियों से सीधे संवाद करेंगे. वहीं अमित शाह आज “संपर्क फॉर समर्थन” लॉन्च करेंगे. शाह पूर्व सेना प्रमुख जनरल सुहाग के घर और फिर संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप के घर जाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे.

नरेंद्र मोदी की अगुआई में केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा ने ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान शुरू किया है। इसके तहत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सुहाग और संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से उनके घर जाकर मुलाकात की। शाह कम से कम 50 प्रतिष्ठित लोगों से निजीतौर पर संपर्क करेंगे। इसके तहत केंद्र सरकार के जनउपयोगी काम के प्रति देश में जागरुकता पैदा करने और जनता के समर्थन के लिए भाजपा घर-घर जाएगी। इसमें बूथ स्तर तक पार्टी का हर कार्यकर्ता भाग लेगा। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भाजपा के इस अभियान को 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी माना जा रहा है। इसके तहत पार्टी के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और पंचायत सदस्य समेत करीब 4000 कार्यकर्ता-नेता लोगों से खुद मिलेंगे।केंद्रीय आलाकमान ने पार्टी हर एक कार्यकर्ता को कम से कम 10 लोगों से संपर्क कर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने और उनकी प्रतिक्रिया लेने के निर्देश दिए हैं।  मोदी ने पहले ही अपने नमो एप पर एक सर्वेक्षण शुरू किया है जिसमें लोगों से केंद्र की भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के कामकाज की समीक्षा कर उसका मूल्यांकन करने को कहा गया है।

क्या भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में एक और सेना प्रमुख शामिल होने वाले हैं? मीडिया में एक तस्वीर आने के बाद से यह सवाल उठ रहे हैं. इस तस्वीर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग दिख रहे हैं. दरअसल, बीजेपी एक अभियान (संपर्क फॉर समर्थन) चला रही है, जिसके तहत पार्टी के बड़े नेता मोदी सरकार के चार साल के कामकाज की बातें देश के जानी-मानी हस्तियों से मिलकर उनसे साझा करना है. इसी कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग से मुलाकात कर मोदी सरकार की 4 साल की उपलब्धियां बताईं.   दलबीर सिंह सुहाग मूल रूप से हरियाणा के हैं. उनका गांव दिल्ली से 65 किलोमीटर दूर झज्जर जिले में है. उनके पिता सेना में पैदल सिपाही थे. 1970 में एनसीसी में सलेक्ट होने के बाद दलबीर सिंह सुहाग आर्मी में आए और सेना में सर्वोच्च पद पर पहुंचकर 43 साल की नौकरी करने के बाद रिटायर हुए.

 

लोकसभा चुनाव की तैयारी बीजेपी और केंद्र सरकार ने ठीक एक साल पहले शुरू कर दी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज ‘संपर्क फॉर समर्थन’ कैंपेन की शुरुआत करेंगे. वहीं आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो एप के जरिए केंद्रीय योजनाओं को गिनाएंगे. उज्ज्वला योजना के बाद आज उन्होंने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से सीधे बातचीत की. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी की योजना केंद्र सरकार की 114 योजनाओं के लाभार्थियों से नमो एप के जरिए सीधे बातचीत करने की है. 

द्र की योजनाओं के लाभार्थियो की संख्या तकरीबन 10 करोड़ के आसपास है. ऐसे में मोदी अपनी योजनाओं को प्रचारित करने और उसके लाभ गिनाने के लिए परम्परागत मीडिया की बजाए सोशल मीडिया और उसके टूल का सहारा लेंगे. सूत्रों का कहना है कि मानसून सत्र के बाद ऐसे अभियानों को सरकार और खुद प्रधानमंत्री मोदी और तेजी से फैलाएंगे. इन योजनाओं के लाभार्थियो से बातचीत के लिए चौपालों का आयोजन भी किया जा सकता है, जिसमें खुद पीएम मोदी हिस्सा लेंगे. ये ठीक वैसा कार्यक्रम हो सकता है जैसा पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान “चाय पर चर्चा” कार्यक्रम किया गया था. सूत्रों के मुताबिक, ऐसे कार्यक्रम के लिए थ्री डी तकनीक का सहारा भी लिया जाएगा. 2014 के चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने थ्री डी सभाएं की थी. सूत्रों का मानना है कि तकनीक के सहारे योजनाओं के प्रचार से युवाओं और आम लोगों पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है. सूत्रों के मुताबिक इस बार के चुनाव प्रचार में तकनीक के नए-नए प्रयोग देखने की मिल सकते हैं.

– इसके अलावा लोगों को अपने-अपने क्षेत्र के सांसदों और विधायकों से बात करने को कहा गया है, ताकि वे जान सकें कि उनके और सरकार के बारे में लोगों की क्या राय है।  मोदी ने की योजना के लाभार्थियों से बात- इस अभियान के तहत नरेंद्र मोदी नमो ऐप के जरिए केंद्र की योजना के लाभार्थियों से बात कर रहे हैं। – प्रधानमंत्री ने सोमवार को उज्ज्वला योजना का लाभ पाने वाली महिलाओं से ऐप के जरिए बात की थी। इसके बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बात की।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी चुनावी मोड में आ चुके हैं. वह आज “संपर्क फॉर समर्थन” कैंपेन लॉन्च करेंगे. शाह पूर्व सेना प्रमुख जनरल सुहाग के घर और फिर संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप के घर जाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे. अमित शाह खुद 50 प्रतिष्ठित हस्तियों के घर जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देगे. पार्टी ने चार हजारा कार्यकर्ताओं को 1 लाख बड़ी हस्तियों के घर जाकर “संपर्क फ़ॉर समर्थन” करने के निर्देश दिए हैं. इसमें केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक शामिल हैं. इस अभियान में हर पार्टी कार्यकर्ता कम-से-कम 10 लोगों से संपर्क करेंगे और सरकार की उपलब्धियों और कार्यों को जनता के बीच लेकर जाएंगे. इस पहल में कार्यकर्ताओं की सहायता के लिए ‘नमो ऐप’ पर ‘संपर्क फॉर समर्थन’ नाम से एक विशेष आइकन भी उपलब्ध होगा.

वही दूसरी ओर  शाह और दलबीर सुहाग की जिस गर्मजोशी से मुलाकात हुई, उसके बाद से कई तरही अटकलें शुरू हो गईं. सवाल उठ रहे हैं कि क्या दलबीर सिंह सुहाग भी 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होकर इसी पार्टी के टिकट पर भाग्य आजमा सकते हैं? हालांकि बीजेपी की ओर से इस संबंध में कहा गया है कि फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं है. पार्टी नेताओं का कहना है कि यह एक केवल एक अभियान के तहत मुलाकात थी. इस वक्त मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री का पद पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह संभाल रहे हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि 31 मई 2012 को जनरल वीके सिंह सेना प्रमुख के पद से रिटायर हुए थे और साल 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था. इसके बाद गाजियाबाद सीट से सांसद बनने के बाद वे मोदी कैबिनेट का हिस्सा भी हैं. 

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *