उत्तराखण्ड भाजपा; रथ तो है परन्तु सेनापति नही
बिना सेनापति उतरी भाजपा चुनावी रणक्षेत्र में # भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा के अन्तर्गत गढ़वाल और कुमायुं के रथ रवाना #परिवर्तन यात्रा के स्वागत में प्रदेश भर में उमड़ा जनसमूह # हरीश रावत पर भाजपा की सेना ने बरसाये तीक्ष्ण बाण #परन्तु उत्तराखण्ड का युद्व संग्राम बिना सेनापति के भाजपा जीत पायेगी, संशय पैदा कर रहा है #दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसी गति को प्राप्त हो सकता है- उत्तराखण्ड का संग्राम- अब नीचे- हम वो कब विवरण दे रहे हैं- जो भाजपा की सेना – बाण चला रही है- परन्तु परिवर्तन रथ में वो आकर्षण नही है- जो सेनापति के रथ मे होता है- #भाजपा की सेना – का पूरा टार्गेट- केवल मात्र- हरीश रावत को लक्ष्य करना- भाजपा ने कही भी हरीश रावत क्यों गलत है- उत्तराखण्ड के लिए- यह अभी तक आम जनता को समझाने में सफल नही हो पायी है- केवल मोदी की माला जप कर सत्ता में आने को व्याकुल है उत्तराखण्ड भाजपा-
चन्द्रशेखर जोशी सम्पादक का एक्सक्लूसिव विश्लेषण-
प्रदेश माफ़ियों के हाथ में -भगतदा# ये मुख्यमंत्री लुटेरा है ; अजय भट्ट #प्रदेश् में भाजपा की लहर तथा कांग्रेस सरकार के प्रति बहुत आक्रोश #हरीश रावत विधायक खरीदने वाला व्यापारी – भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व् प्रदेश् प्रभारी श्री श्याम जाजू #कांग्रेस का बड़ा नेता जिसे जनता पप्पू कहती है लोगों को बेवक़ूफ़ बनाता है ये मुख्यमंत्री सिर्फ़ घोषणाओं वाले मुख्यमंत्री हैं ;शैलेंद्र मोहन सिंघल #मोदी सरकार को अब तक की सबसे बेदाग़ सरकार -ढाई साल में इस सरकार पर एक भी आरोप नहीं ; विजय बहुगुणा# #श्याम जाजू ने हनोल स्थित महासू देवता के दर्शन कर कहा- भाजपा को इस राज्य को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाने का अवसर दे# भ्रष्टाचारी नेताओं ,अधिकारियों और कारोबारियों का अपराधिक गठजोड़;विनय गोयल # यूपीसीएल के एमडी भाजपा के निशाने पर #भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा के अन्तर्गत गढ़वाल और कुमायुं के रथ आज यहाँ से रवाना #कुमाँऊ में रामनगर से आगे व् बैल पड़ाव पर भाजपा परिवर्तन यात्रा #परिवर्तन यात्रा के स्वागत में कालसी में उमड़ा जनसमूह#परिवर्तन यात्रा पहुँची मोरी#स्वागत में उमड़ा भारी जनसमूह#जसपुर में परिवर्तन यात्रा का ज़ोरदार स्वागत जनसभा में भारी भीड़ # Presents by www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal) CS JOSH- EDITOR
देहरादून 16 नवंबर,
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री विनय गोयल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचारी नेताओं ,अधिकारियों और कारोबारियों का अपराधिक गठजोड़ चरम पर है और वह मिलकर दोनों हाथों से प्रदेश को लूटने में लगे हुए हैं
अभी पिछले दिनों गाजियाबाद में एक बिल्डर के यहां इनकम टैक्स के छापे के दिन से ही यूपीसीएल के एमडी श्री सुमेर सिंह यादव बिना छुट्टी लिए और मुख्यालय छोड़ने की बिना पूर्व सूचना दिए अपने ऑफिस से गायब है .
यहां यह उल्लेख करना भी आवश्यक है कि यह वही बिल्डर है जिनकी अन्य फर्मों को उत्तराखंड में भारी मात्रा में अधिकांश यूपीसीएल के टेंडर मिले हुए हैं और जिस पर समय समय पर भ्रष्टाचार और अन्य आरोप भी लगाए गए हैं तथा जिन्होंने बरसों बीत जाने के बाद भी अभी तक नए निर्मित होने वाले अनेकों विद्युत सब स्टेशनों का काम पूरा नहीं किया है जिसमें पीयूसीएल मुख्यालय भवन सीमा में बनने वाला सब स्टेशन भी शामिल है ,और उनके संरक्षण दाता मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जिन्हें कि उनसे योग्य कोई कोई पात्र MD मिल नहीं रहा था, आज भी उन्हें सारे नियम कायदे कानून को ताक पर रखकर छूट और सहूलियतें दी जा रही है .
भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि गाजियाबाद में पड़े इनकम टैक्स के छापे और उसी दिन बैठक के बीच से उठकर चले जाने वाले यूपीसीएल के एमडी श्री सुमेर सिंह यादव जी की इस मामले में संलिप्तता और मुख्यमंत्री हरीश रावत जी की संदिग्ध भूमिका की व्यापक जांच सीबीआई स्वयं संज्ञान लेकर करें और इस अनैतिक और प्रदेश विरोधी आर्थिक अपराधिक गठजोड़ का पर्दाफाश कर दोषियों को दंड दिलाने का काम करें
वही दूसरी ओर देहरादून से 14 नवंबर 2016 को भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा के अन्तर्गत गढ़वाल और कुमायुं के रथ आज यहाँ से रवाना हो गये।
आज प्रातः भाजपा प्रदेश् कार्यालय से गढ़वाल के लिए रथ भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व् प्रदेश् प्रभारी श्री श्याम जाजू व् प्रदेश् अध्यक्ष श्री अजय भट्ट के नेतृत्व में रवाना हुआ । रवाना होने से पूर्व महिला मोर्चा प्रदेश् अध्यक्ष श्रीमती नीलम सहगल के नेतृत्व में महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने श्री जाजू श्री भट्ट , सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी,गढ़वाल यात्रा प्रभारी श्री महेंद्र भट्ट महामंत्री श्री खजान दास आवास प्रभारी श्री भास्कर नैथानी सहित व् यात्रा में शामिल अन्य नेताओं को तिलक किया।
इससे पूर्व पत्रकारों से अनोपचारिक बातचीत में श्री जाजू ने कहा कि यह यात्रा प्रदेश् को भृष्टाचार व् कांग्रेस से मुक्त करने के अभियान से जनता को जोडेगी। आज प्रदेश् में भाजपा की लहर चल रही है। यह यात्रा भाजपा के नेतृत्व में नए उत्तराखंड के निर्माण का आधार बनेगी। श्री अजय भट्ट ने कहा कि यात्रा से उत्तरा खंड में एक नए उत्साह का संचार होगा और परिवर्तन की बयार राज्य के कोने कोने में पहुचेगी। अब प्रदेश् में कांग्रेस की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।
यात्रा रवाना होने के समय महामंत्री संगठन श्री संजय कुमार यात्रा संयोजक श्री विनोद चमोली, विधायक श्री हरबंस कपूर प्रदेश् उपाध्यक्ष श्री ज्योति गैरोला, महामंत्री श्री नरेश बंसल, मीडिया प्रभारी डॉ देवेन्द्र भसीन व् बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दोपहर में कुमायुं के यात्रा रथ को प्रदेश् महामंत्री संगठन श्री संजय कुमार ने झंडा दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री बच्ची सिंह रावत, यात्रा कुमायुं संयोजक श्री दान सिंह , जनसभा संयोजक श्री कैलाश पंत, प्रदेश् उपाध्यक्ष श्री ज्योति गैरोला, महामंत्री श्री नरेश बंसल, मीडिया प्रभारी डॉ देवेन्द्र भसीन, महानगर अध्यक्ष श्री उमेश अग्रवाल आदि पदाधिकारी व् कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कुमाँऊ की यात्रा आज हरिद्वार पहुंची। मंगलवार से यात्रा नादेहि से शुरू होगी और उसमे केंद्रीय मंत्री श्री थावर चंद गहलोत, पूर्व मुख्य मंत्री व् सांसद श्री भगत सिंह कोशयारी, प्रदेश् अध्यक्ष श्री अजय भट्ट शामिल हो जायेंगे।
वही देहरादून के विकास नगर में 16 नवंबर को परिवर्तन यात्रा के दौरान विकास नगर में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्री श्याम जाजू ने कहा कि 2 दिन में 274 किमी की यात्रा की 10 जगह सभा की।जगह जगह लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया ।लोगों में कांग्रेस सरकार के प्रति बहुत आक्रोश दिखा।लोगों में भाजपा को लेकर बहुत उत्साह है।हवाला रैकेट को समाप्त करने के लिए मोदी सरकार ने जो कदम उठाये है उससे कई बेईमान पार्टियां परेशांन है।उन्होंने कहा कि आम आदमी मोदी जी के साथ है।विरोधी पार्टियां मोदी के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश कर रही है।मोदी जी की माता जी ने एक उदाहरण पेश किया है।उन्होंने साबित किया है कि नियम कानून सब के लिए बराबर है भले ही वो प्रधानमंत्री के परिवार का ही कोई सदस्य क्यों न हो।
श्री जाजू ने कहा कि उत्तराखंड की आम जनता में जिस तरह का उत्साह है उससे स्पष्ट है कि जनता श्री मोदी और उनके जनहितकारी फैसलों के साथ खड़ी है।
प्रेसवार्ता में सांसद मालाराज्यलक्ष्मी शाह,प्रदेश प्रवक्ता श्री मुन्ना सिंह चौहान जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता,यात्रा के गढ़वाल प्रभारी महेंद्र भट्ट,सहप्रभारी स्वराज विद्वान,पूर्व मंत्री खजानदास, प्रमुख अतर सिंह तोमर,नीरू देवी,मधु चौहान समेत अन्य स्थानीय कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
परिवर्तन यात्रा के स्वागत में कालसी में उमड़ा जनसमूह
कालसी देहरादून में 16 नवम्बर 2016 को भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज चौथे दिन कालसी पहुँची जहाँ जनसभा में भाजपा नेताओं को सुनने के लिए भारी जनसमूह उमड़ा।
जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि कि हमारा पहला प्रेम राष्ट्र है दूसरा हमारा राज्य और तीसरा अपनी जनता है। आज राष्ट्र को मोदी जी की जरूरत है और हमें भाजपा को मजबूत कर मोदी जी को मजबूती देनी होगी।श्री बहुगुणा ने कहा कि केंद्र और राज्य की योजनाओं का ठेका स्थानीय लोगों को न दिया जाना बेहद दुखद है।उन्होंने मोदी सरकार को अब तक की सबसे बेदाग़ सरकार बताते हुए कहा कि ढाई साल में इस सरकार पर एक भी आरोप नहीं है।उन्होंने नरेंद्र मोदी को गरीबों का मसीहा बताया और लोगो से भाजपा को मजबूत बनाने का आह्वान किया
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी व् राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू ने कहा कि कालाधन के खिलाफ जो कदम उठाया है उससे आम जनता का नहीं बल्कि उनका नुकसान हुआ जो कर चोरी और गरीबों का शोषण कर रहे थे। श्री जाजू ने कहा कि ऐसा फैसला सिर्फ नरेंद्र मोदी जैसा व्यक्ति ही ले सकता है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री 3 बार स्टिंग ऑपरेशन में पैसा लेते हुए पकडे गए ऐसा सीएम राज्य का कोई भला नहीं कर सकता।श्री श्याम जाजू ने मोदी सरकार के कई कार्यों का उदाहरण देते हुए सर्वोत्तम सरकर बताया और लोगों से श्री मोदी के हाथ मजबूत करने का आह्वान किया। टिहरी सांसद श्रीमती मालाराज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि परिवर्तन यात्रा सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का भी उद्देश्य पूरा करेगी।
यात्रा के प्रदेश सह संयोजक व् देहरादून के मेयर विनोद चमोली ने कहा कि 13 तारीख को देहरादून में अमित शाह की सभा के बाद यात्रा रथ चला है मैं जहा जाता हूँ आते जाते यत्र तत्र सर्वत्र भाजपा ही दिख रही है।चमोली ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ कैसा माहौल है यह त्यूणी की सभा में देखने को मिला जो रावत सरकार के गृहमंत्री प्रीतम सिंह चौहान का गृह क्षेत्र है।उन्होंने कहा कि इस सभा को देख कर गृहमंत्री रात में सो नहीं पाए होंगे।चमोली ने कहा प्रीतम सिंह कहते है त्यूणी में थाना खुलने से अपराध बढ़ेगा तो उनको प्रदेश के सभी थानों को बंद करके पुरे राज्य की पुलिस को चुनाव में लगा देना चाहिए।उन्होंने कहा कि श्री प्रीतम सिंह को डर है कि थाना खुलने से उनके चुनाव की बूथ कैप्चरिंग कैसे होगी। प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि कालसी जमुना और सतलुज के बीच का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र था सम्राट अशोक के कल में।ये धरती वेदव्यास की धरती भी है लेकिन इतने विशेष होने के बाद भी हम उपेक्षित है।उन्होंने कहा कि यदि सरकार गंभीर होती तो बुद्धा सर्किट में एक पड़ाव कालसी भी बनता और यहाँ पर्यटन को बढ़ावा मिलता।उन्होंने कहा को भाजपा सरकार में एडीबी का प्रोजेक्ट पास हुआ था जो पांच चरणों में बांटा लेकिन दो चरण भाजपा सरकार में काम हुआ और दो चरण विजय बहुगुणा सरकार ने पूरा किया लेकिन बाकी काम को हरीश रावत ने आते ही बंद कर दिया। चौहान ने कहा कि जिस जौनसार बावर में लोग घरों में ताले नहीं लगते थे उसी क्षेत्र में आज पर्यटक जोड़े की बलात्कार के बाद हत्या कर दी जाती है ये है कानून व्यवस्था का हाल है और गृहमंत्री कहते है कि त्यूणी में थाने की जरूरत नहीं है।उन्होंने नारीनिकेतनकी घटना को शर्मनाक बताया।
2017 में जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत देने का फैसला कर लिया ;झारखण्ड प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत
सभा को पूर्व मंत्री और झारखण्ड प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि यात्रा का जिस तरह से स्वागत हो रहा है उससे यह तय हो गया कि 2017 में जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत देने का फैसला कर लिया है।उन्होंने कहा कि आज देश बदल रहा है और चकराता को भी बदलने की जरूरत है। रावत ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि वे प्रदेश की जनता को छलने वाले झूठे मुख्यमंत्री है। पछवादून जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि 2017 के चुनाव में चकराता सीट भाजपा जीतेगी यह हमारा दावा है।उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस की बूथ कैप्चरिंग नहीं चलेगी। श्री मुन्ना सिंह राणा ने कहा कि इस बार के चुनाव में भले ही मंत्री श्री प्रीतम सिंह करोड़ो खर्च कर ले लेकिन इस बार चकराता में भाजपा ही जीतेगी।मुख्यमंत्री 11 जिले बनाने की बात करने वाले सीएम के पास तनख्वाह देने के पैसे नहीं है।उन्होंने कहा कि आगामी 26 नवम्बर से जौनसार बावर को जिला बनाने की मांग को ले कर सड़कों पर उतरेंगे और रावत सरकार की ईंट से ईंट बजायेंगे।भाजपा नेता श्री प्रताप रावत ने कहा कि भाजपा ने 2017 में कांग्रेस की भर्स्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है इस संकल्प में चकराता के लोग़ भी शामिल है।उन्होंने कहा विधायक निधि कि लूटपाट हो रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश में सरकार बनने पर लघु सिंचाई योजनाओं में हुए घोटालों की जाँच की जायेगी। पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री चीट्ठी मंत्री है और गृहमंत्री घोषणा मंत्री है।उन्होंने कहा कि चकराता पिछले 15 साल से बिना सरकार के है क्योंकि सरकार यहाँ कही नहीं दिखती है।सभा को जिला अध्यक्ष श्री संजय, महामंत्री संजय भट्ट, श्री मूरतराम शर्मा, श्री यशपाल चौहान आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।इस दौरान यात्रा के गढ़वाल प्रभारी श्रीमहेंद्र भट्ट,सह प्रभारी डॉ स्वराज विद्वान,व्यवस्था प्रमुख श्री भास्कर नैथानी,वाहन प्रमुख श्री अतर सिंह तोमर समेत बड़ी संख्या स्थानीय जनता उपस्तित रही।कार्यक्रम का सञ्चालन पूर्व मंत्री श्री खजानदास ने किया जबकि धन्यवाद मंडल अध्यक्ष श्री रितेश तोमर ने किया।
परिवर्तन यात्रा पहुँची मोरी,स्वागत में उमड़ा भारी जनसमूह।
हरीश रावत श्याम जाजू से डरते है वे कहते है कि आ गया जाजू करेगा कुछ जादू; विधायक मालचंद
मोरी,15 नवम्बर।भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज दूसरे दिन पुरोला विधान सभा के मोरी ब्लॉक में पहुँची जहाँ उपस्थित भारी भीड़ ने यात्रा का स्वागत किया।यात्रा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने लोगों से कहा कि मोदी ने आज गरीब अमीर को एक बराबर ला कर खड़ा कर दिया है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और इसे विकाश का मॉडल बनाना है।उन्होंने कहा कि हमें मोदी की नीतियों को लागू करने के लिए देश की उन्नति के लिए देखे गए उनके स्वप्न को पूरा करने के लिए भाजपा को जनादेश देना होगा।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक मालचंद ने कहा कि आज दुनिया में मोदी का का डंका बज रहा है।दुनिया मोदी जी को सम्मान दे रही है।हमें भी उत्तराखंड में मोदी को मजबूत करना होगा।उन्होंने कहा कि हरीश रावत श्याम जाजू से डरते है वे कहते है कि आ गया जाजू करेगा कुछ जादू।मालचंद ने कहा कि पुरोला के संपूर्ण विकाश के लिए भाजपा को जनादेश देना होगा।पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि पुरोला के विकाश की कांग्रेस ने बहुत उपेक्षा की है इसके विकास के लिए कमल को खिलाना होगा।स्थानीय सांसद श्रीमती मालाराज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि टिकट किसी को मिले लेकिन हमें कमल को देखना है।उन्होंने कहा भाजपा ऐसी पार्टी है जहाँ कुर्सी की नहीं विचारधारा की लड़ाई है।उन्होंने कहा कि आने वाला समय परिवर्तन का है और आप सबको इस परिवर्तन का सहभागी बनना है।सभा को जिलाध्यक्ष रमेश चौहान ने भी संबोधित किया।
श्याम जाजू ने हनोल स्थित महासू देवता के दर्शन कर कहा- भाजपा को इस राज्य को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाने का अवसर दे
: श्याम जाजू ने महासू देवता के दर्शन कर की राज्य की मंगल कामना।
हनोल/त्यूणी,15 नवम्बर।परिवर्तन यात्रा पर निकले भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने आज यहाँ हनोल स्थित महासू देवता के दर्शन कर राज्य की सुख समृद्धि की कामना की।उन्होंने महासू देवता की विधिवत पूजा की और कहा कि महासू देवता राज्य के जाग्रत देवता है।पुरे प्रदेश की इन पर अगाध श्रध्हा है।मैं प्रार्थना करता हूँ की महासू देवता राज्य को सुख समृद्धि के रास्ते पर ले जाये और भाजपा को इस राज्य को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाने का अवसर दे।इस दौरान जाजू के साथ टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह,यात्रा के गढ़वाल प्रभारी महेंद्र भट्ट,सह प्रभारी अत्तर सिंह चौहान,जिलाध्यक्ष उत्तरकाशी रमेश चौहान,विधायक मालचंद समेत अन्य कार्यकर्त्ता उपस्तित थे।
त्यूणी देहरादून में ,15 नवम्बर 2016 को उत्तराखंड में कांग्रेस की अराजकता के माहौल को भाजपा की परिवर्तन रैली बदल कर रख देगी; यह कहना है भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू का।
वे आज यहाँ त्यूणी में आयोजित परिवर्तन यात्रा के तहत एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के भ्रस्टाचारी शासन को आगामी चुनाव में उखाड़ फेंकेगी।राज्य को मोदी के विज़न की जरूरत है।भाजपा राज्य को मोदी के नेतृत्व में मॉडल स्टेट बनायेगी।उन्होंने कहा कि देश की जनता ने एक चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बनाया।उसमे उत्तराखंड की जनता का योगदान भी शामिल है।यदि उत्तराखंड की सभी संसदीय सीटें भाजपा को नहीं मिलती तो शायद मोदी पीएम न होते।जाजू ने कहा कि देश परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है।उसी श्रृंखला में अब उत्तराखंड में भी परिवर्तन होना चाहिए।उन्होंने कहा मोदी ने कालाधन के हथियार से आतंकवाद और जमाखोरी को चित कर दिया।उन्होंने कहा मोदी जी को आम आदमी की चिंता है इसीलिए उन्होंने ढाई लाख रुपये जमा करने पर छूट दे दी है।उन्होंने कहा कि चकराता ने मोदी के हाथों को मजबूत किया तो इस क्षेत्र का संपूर्ण विकाश किया जायेगा।उन्होंने मुख्यमंत्री हरीश रावत को विधायक खरीदने वाला व्यापारी बताया और कहा कि आने वाला चुनाव भ्रष्टाचार को जवाब देने का अच्छा मौका होगा।सभा को संबोधित करते हुए मेयर विनोद चमोली ने कहा कि चकराता में एक परिवार का राज चल रहा है।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में राजतन्त्र और परिवारवाद नहीं चल सकता।
जसपुर में परिवर्तन यात्रा का ज़ोरदार स्वागत जनसभा में भारी भीड़
अजय टमटा जी एवं भगत सिंह कोश्यारी जी पहुँचे
प्रदेश माफ़ियों के हाथ में -भगतदा
कांग्रेस का बड़ा नेता जिसे जनता पप्पू कहती है लोगों को बेवक़ूफ़ बनाता है ये मुख्यमंत्री सिर्फ़ घोषणाओं वाले मुख्यमंत्री हैं ;शैलेंद्र मोहन सिंघल
: अजय टमटा जी ने कहा परिवार वाद के कारण इस देश की सतिथि बहुत ख़राब हुई उनोहोने कभी देश के ग़रीबों के लिए कोई योजना नहीं बनायी उन्होंने सिर्फ़ घोटाले किए
: शैलेंद्र मोहन सिंघल ने जनता का आभारव्यक्त किया जो इतनी संख्या में लोग उपस्तिथ हुए उन्होंने कहाकि कोंग्रेस सिर्फ़ अपमान करना जानती है और वो सैनिकों का भी अपमान करती है और कांग्रेस का बड़ा नेता जिसे जनता पप्पू कहती है लोगों को बेवक़ूफ़ बनाता है ये मुख्यमंत्री सिर्फ़ घोषणाओं वाले मुख्यमंत्री हैं
भगतदा ने कहा की प्रदेश गर्त में चला जा रहा है प्रदेश माफ़ियों के हाथ में चला जा रहा है जिन्होंने इस प्रदेश को लूटा उनको छोड़ा नहीं जाएगा
प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट जी ने कहा ये मुख्यमंत्री लुटेरा है और जो जन समर्थन हमें मिल रहा है उससे ये निश्चित हो गया है प्रदेश में अब भाजपा की सरकार आने वाली है थावर चंद्र गहलोत जी ने कहा जितनी हम केंद्र की योजनाओं को इस प्रदेश के लिए भेजते हैं वो इन्हें यहाँ लागू नहीं करते हमने यहाँ छात्रव्रती जो भेज रहे हैं उसे भी ये ठीक से नहीं बाँट रहे हैं और उसे खुर्द बुरद कर रहे है अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की जनता ने तय कर लिया है कि परिवर्तन करना है पूरे देश में भाजपा की लहर है और मोदी जी द्वारा जो कल्याणकारी योजनाएँ ग़रीबों के लिए लायी गयी उससे ग़रीब जनता का भला हो रहा है और ये सरकार ग़रीबों के कल्याण के लिए ही आयी है अनिसूचितों का भी इसी सरकार में सम्मान है इसलिए अम्बेडकर जी के स्थानो को पंचतीर्थों के रूप में विकसित किया जा रहा है।
हिमालयायूके डॉट ओआरजी न्यूज पोर्टल-
हमारी समस्त खबरे- फेसबुक, टविटर, व्हटस अप ग्रुप तथा देश की प्रमुख वेबसाईटों में उपलब्ध है-
चन्द्रशेखर जोशी
सम्पादक- मोबा 9412932030 मेल- himalayauk@gmail.com & csjoshi_editor@yahoo.in