शाहरूख पर कार्रवाई से बेशुमार बेनामी संपत्तियो वाले बॉलीवुड स्टार्स में बेचैनी बढ़ी

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल ब्‍यूरो  

Income Tax department attaches Shah Rukh Khan’s Alibag property Deja Vu Farms

प्रधानमंत्री मोदी ने बेनामी संपत्ति वालों को चेतावनी दी थी है कि उनकी सरकार में बेनामी संपत्ति रखने वालों पर कडी कार्रवाई होगी। शाहरुख पर हुई कार्रवाई ऐसे लोगों को कडा संदेश देने के लिए तो नही?  शाहरुख पर इस कार्रवाई से बॉलीवुड के उन स्टार्स में भी बेचैनी बढ गई होगी, जिनके पास बेनामी संपत्तियां हैं।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पोहिबीशन ऑफ बेनामी पॉपर्टी ट्रांजेक्शन एक्ट (पीबीपीटी कानून) की धारा २४ के तहत शाहरुख खान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अलीबाग की ये जमीन खेती करने के लिए ली थी लेकिन इस पर उन्होंने आलीशान बंगला बना लिया। इसके अलावा इसे बनाने में और भी कई नियम कायदों को ताक पर रखा गया। इस बंगले की कीमत करीब १५ करोड रुपए बताई जाती है. इसमें स्वीमिंग पूल के अलावा एक हैलीपेड भी है। शाहरुख ने कई बार यहां अपना चॉपर उतारा है। करीब १९९६० वर्ग फुट में फैले इस बंगले में शाहरुख बादशाह की तरह पार्टी करते स्पॉट किए गए हैं। शाहरुख खान का १४.६ करोड का फार्म हाउस सील कर दिया गया है। इसे रायगढ जिले में अरब सागर के किनारे अलीबाग शहर में बनाया गया है। इसका नाम देजा वू फार्म्स है। इनकम टैक्स (आईटी) डिपार्टमेंट ने यह कार्रवाई बेनामी प्रॉपर्टी एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है। आरोप है कि शाहरुख ने अलीबाग में खेती के लिए जमीन खरीदी थी, लेकिन बगैर परमिशन लिए इस पर १९,९६० स्क्वायर मीटर में फार्म हाउस बना लिया। आईटी डिपार्टमेंट ने इस संबध में पिछले महीने शाहरुख को नोटिस जारी किया था। उन्होंने ९० दिनों में इसका जवाब नहीं दिया तो यह बंगला नीलाम किया जा सकता है या शाहरुख पर क्रिमिनल केस के तहत कार्रवाई शुरू की जा सकती है। सुरेंद्र धावले नाम के शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि शाहरुख ने नियमों का उल्लंघन करते हुए यहां मरम्मत कराने के नाम पर नए सिरे से बंगला बनवा लिया। फार्म हाउस में स्विमिंग पूल, बीच, प्रायवेट हेलीपैड बना लिए गए हैं। सबकी कीमत फिलहाल १४.६ करोड रुपए बताई जा रही है, लेकिन इसकी वास्तविक कीमत इससे ५ गुना ज्यादा हो सकती है। जांच में पाया गया है कि यह प्रॉपर्टी शाहरुख के नाम पर नहीं है, लेकिन वे ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए बेमानी संपत्ति कानून की धारा २(९) के तहत उन्हें नोटिस भेजा गया है। पिछले साल नवंबर महीने में जब शाहरुख अपना जन्मदिन मनाने अपने इसी अलीबाग वाले बंगले पर गए थे तो महाराष्ट्र के एमएलसी जयंत पाटिल और उनके बीच जमकर बहस हो गई थी। इसका एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें इन दोनों के बीच किसी बता को लेकर बहस होती दिखाई दी थी। शाहरुख इस फार्म हाउस पर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ अक्सर पार्टी और वेकेशन एन्जॉय करने आते हैं।

शाहरुख खान इस बंगले में पार्टी करने के लिए विशेष रूप से अपने करीबियों को इनवाइट करते हैं. शाहरुख ने अपना ५२वां जन्मदिन भी इसी बंगले में मनाया था, जिसमें दीपिका, आलिया, कैटरीना से लेकर कई बडे स्टार्स ने शिरकत की थी. शाहरुख ने इस बंगले का नाम देजा वू रखा है जिसका मतबल होता है पूर्व अनुभव.  आईटी डिपार्टमेंट ने शाहरुख को नोटिस देकर ९० दिन के अंदर इस आरोप का जवाब देने का कहा है कि उन्होंने खेती की जमीन पर इतना बडा आलीशान बंगला कैसे बनवा लिया. शाहरुख के वकील अब इस बात का जवाब देने की तैयारी में लग गए हैं. शाहरुख के पास इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से उनकी कमाई और टैक्स एसेसमेंट को लेकर नोटिस कई बार आ चुके हैं. शाहरुख का दुबई में भी एक घर है जिसके किराए को लेकर मामला ट्राइब्यूनल तक जा चुका है.

      शाहरुख ने अपना ५१वां बर्थडे अलीबाग वाले फार्म हाउस में ही सेलिब्रेट किया था। उनके बर्थडे का प्रोग्राम यहां २-३ दिन चला था। इसमें बॉलीवुड के उनके खास फ्रेंड्स और फैमिली शामिल हुई। पिछले साल शाहरूख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज में करीब २,००० स्क्वायर फीट पर बनी कैंटीन बीएमसी ने तोड दी थी। बीएमसी ने इसे गैरकानूनी तरीके से किया गया कंस्ट्रक्शन बताया था।  शाहरुख पिछले दिनों जब अपना ५२वां जन्मदिन मनाकर इस बंगले से वापस लौट रहे थे. तब उनका सामना अलीबाग के पावरफुल विधायक जयंत पाटिल से हो गया था. वहां शाहरुख को देखने के लिए इतनी बडी भीड जुट गई थी कि जयंत पाटिल को अपनी बोट पर सवार होने के लिए काफी वक्त लग गया. उस वक्त जयंत पाटिल ने शाहरुख को उनकी बोट पर पहुंचकर काफी खरीखोटी सुनाई थी और यहां तक कह दिया था कि अगर उनको अलीबाग आना है तो पहले जयंत पाटिल से अनुमति लेनी होगी. हो सकता है कि जयंत पाटिल की नाराजगी शाहरुख पर भारी पड गई हो।

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND)

Leading Web & Print Media: publish at Dehradun & Haridwar

Mail; himalayauk@gmail.com    Mob.9412932030

Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *