जिला शासकीय अधिवक्ता पद हेतु आवेदन आमंत्रित
चमोली NEWS #14 अप्रैल से 05 मई तक ‘‘ग्राम स्वराज अभियान’’ का आयोजन # वाहन दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रेटी
चमोली 12 अप्रैल,2018(सू0वि0) हिमालयायूके न्यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media)
जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) के रिक्त पद पर आबद्वता हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। यह जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट आशीष जोशी ने बताया कि जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) के पद पर आबद्वता हेतु ऐसे इच्छुक विधि व्यवसायी जिन्होंने 10 वर्षो तक विधि व्यवसाय किया हो और हिन्दी में प्राप्त योग्यताऐं, पिछले 03 वर्षो की विधि व्यवसाय पर उनके द्वारा अदा किये आयकर की धनराशि और यदि आयकर न लगाया गया हो तो उनके द्वारा भेजी गयी आयकर विवरणी, यदि कोई हो दो वर्षो की कार्यवाही के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्य का न्यायालय द्वारा यथाविधि सत्यापित ब्योरा एवं शैक्षिक सबंधी अभिलेखों सहित अपना आवेदन पत्र जिला मजिस्ट्रेट चमोली को निर्धारित बिन्दुओ का उल्लेख करते हुए अन्तिम तिथि 24 अप्रैल, 2018 की सायं 5ः00 बजे तक जिला कार्यालय चमोली को पंजीकृत डाक से प्रेषित कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नही किया जायेगा।
वही दूसरी ओर सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) चमोली, कर्णप्रयाग तथा थराली के रिक्त तीन पदों पर आबद्वता हेतु भी आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिला मजिस्ट्रेट आशीष जोशी ने बताया कि सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) के पद पर आबद्वता हेतु ऐसे इच्छुक विधि व्यवसायी जिन्होंने 07 वर्षो तक विधि व्यवसाय किया हो और हिन्दी में प्राप्त योग्यताऐं, पिछले 03 वर्षो की विधि व्यवसाय पर उनके द्वारा अदा किये आयकर की धनराशि और यदि आयकर न लगाया गया हो तो उनके द्वारा भेजी गयी आयकर विवरणी, यदि कोई हो दो वर्षो की कार्यवाही के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्य का न्यायालय द्वारा यथाविधि सत्यापित ब्योरा एवं शैक्षिक सबंधी अभिलेखों सहित अपना आवेदन पत्र जिला मजिस्ट्रेट चमोली को निर्धारित बिन्दुओ का उल्लेख करते हुए अन्तिम तिथि 24 अप्रैल, 2018 की सायं 5ः00 बजे तक जिला कार्यालय चमोली को पंजीकृत डाक से प्रेषित कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नही किया जायेगा।
चमोली 12 अप्रैल,2018(सू0वि0)
पंचायतीराज मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में जिले में 14 अप्रैल से 05 मई तक ‘‘ग्राम स्वराज अभियान’’ का आयोजन किया जायेगा। ‘‘ग्राम स्वराज अभियान’’ के सफल संचालन, पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक सद्भाव, गरीब ग्रामीण परिवारों तक पहुॅच, संचालित कार्यक्रमों पर प्रतिक्रिया, किसानों की आय दो गुनी करने पर फोकस, आजीविका के अवसरों में वृद्वि और राष्ट्रीय प्राथमिकताऐं जैसे स्वच्छता व पंचायतीराज संस्थाओं की मजबूती पर जोर दिया जाना है।
जिलाधिकारी श्री जोशी ने ग्राम स्वराज अभियान को सफल बनाने के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने तथा सभी संबधित अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबधित कार्यो के पूर्व मंें सर्वे कर निर्धारित समय से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्र स्तर के इस महत्वाकांक्षी अभियान के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जायेगा। भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर की जंयती के अवसर पर 14 अप्रैल को सभी विभागों को अपने-अपने कार्यालयों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने तथा डा0 अम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डालने के निर्देश दिये। स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर नमामि गंगे के तहत चिन्हित 29 गांवों में विशेष सफाई अभियान व स्वच्छता गोष्ठियों को आयोजन करने को कहा। पयेजल विभाग को अनिवार्य रूप से सभी पेयजल टैंकों की साफ-सफाई करने के निर्देश दिये। किसान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में लोगों को जल संचय एवं संर्बद्वन के प्रति जागरूक करने एवं गांवों निर्मित चाल-खाल व सिंचाई नहरों की जाॅच करने के निर्देश दिये। अभियान के सफल संचालन हेतु सभी नोडल अधिकारियों को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही प्रतिदिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट जिला स्तर पर गठित प्रकोष्ठ को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान भारत सरकार द्वारा चयनित जनपद के दो गांव बूरा एवं खेता-मानमती में उज्जवला, उजाला, सौभाग्य, जनधन, जीवन ज्योति, जीवन सुरक्षा, मिशन इन्द्रधनुष योजनाओं से शत प्रतिशत अच्छादित किये जाय, साथ ही जनपद के सभी ग्राम पंचायत में भी कार्यक्रम आयोजित किये जाय।
ग्राम स्वराज अभियान के नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत तीन स्तरों पर जिला, ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल भारत रत्न डा0 भीमराव अबेडकर की जयंती को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस के तहत ग्राम पंचायतों को ओडीएफ करने के प्रयास तीव्र किये जाएंगे तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। 20 अप्रैल को उज्जवला दिवस पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से ग्राम पंचायत स्तर पर एलपीजी पंचायत बैठकों का आयोजन कर उज्जवला योजना के तहत एलपीजी की सुरक्षा और स्वच्छ ईधन के बारे में जानकारी दी जाएगी। 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस को मनाने के लिए राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम के तहत ई-पंचायत पुरस्कार, पंचायतों को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली ग्राम सभाओं को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस के तहत पीएम आवास, पीएम सौभाग्य योजना आदि के तहत अनुमन्य सुविधाओं का वितरण किया जायेगा तथा 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चिकित्सा बीमा, आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दी जायेगी। 02 मई को किसान दिवस में 2022 तक किसानों की आय दो गुनी करने के प्रयासों को प्रशिक्षण आयोजित किये जाएंगे तथा 05 मई को आजीविका दिवस को सफल बनाने के लिए जिला एवं ब्लाक स्तर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन कर आजीविका, उद्यमशीलता, कौशल, सामाजिक विकास के विषयों वार्ता के साथ महिला सशक्तिकरण के बारे में चर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर परमानंद राम, एसडीएम योगेन्द्र सिंह, एसडीएम गोपाल राम बिनवाल, ट्रेनी डिप्टी क्लक्टर अजयवीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी बीएस दुग्ताल, सीएमओ डा0 भागरथी जंगपांगी, सीएचओ नरेन्द्र यादव, जिला पूर्ति अधिकारी आई नौटियाल, डीएसडब्लूओ सुरेन्द्र लाल सहित सभी संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
चमोली 12 अपै्रल,2018(सू0वि0)
कर्णप्रयाग-कण्डारा मोटर मार्ग पर आईटीआई कर्णप्रयाग के समीप 02 अप्रैल को अपराह्न लगभग 4ः00 बजे वाहन संख्या यू0के0-11 टी0ए0-0850 खाई में गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें वाहन चालक सहित सभी पांच लोग की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। वही दूसरी ओर बगोली-चूला-गबनी मोटर मार्ग पर 16 मार्च को अपराह्न लगभग 1ः00 बजे एक अल्टो कार संख्या-यू0के0 07 बी0जे0 6081 दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
जिला मजिस्ट्रेट आशीष जोशी के आदेशों के क्रम उक्त वाहन दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रेटी जाॅच उप जिला मजिस्ट्रेट कर्णप्रयाग गोपाल राम बिनवाल द्वारा की जा रही है। जाॅच अधिकारी उप जिला मजिस्ट्रेट कर्णप्रयाग ने बताया कि उक्त दुर्घटना के संबध में कोई भी व्यक्ति कोई भी साक्ष्य या जानकारी रखता हो अथवा दावा प्रस्तुत करना चाहता हो तो वे लिखित एवं मौखिक रूप में 15 दिनों के भीतर किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10ः00 से सायं 5ः00 बजे तक उनके कार्यालय/न्यायालय, कर्णप्रयाग में प्रस्तुत कर सकते है।
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com
Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media
Our Bureau: Uttrakhand & All Over India;