चमोली मुख्य समाचार- 15 नवंबर
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) Dehradun, Uttrakhand;
चमोली 15 नवंबर,2017(सू0वि0)
विद्युत नियामक आयोग के मा0 अध्यक्ष सुभाष कुमार की अध्यक्षता में आपके द्वार अभियान के तहत तहसील स्तर पर एक दिवसीय जन-गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विद्युत उपभोक्ता, सेवाओं से सम्बन्धित नियमों, विनियमों जैसे नये कनेक्शन, बिलों का भुगतान, मीटरिंग से संबधित जानकारी एवं शिकायतों का निवारण किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए मा0 आयोग के सचिव नीरज सती ने बताया कि नारायणबगड़ विकासखण्ड सभागार में 21 नवंबर को तथा देवाल विकासखण्ड सभागार में 22 नवंबर को प्रातः 11ः30 बजे से अपराह्न 1ः30 बजे तक जन-गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने समस्त सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से जन-गोष्ठी में भाग लेकर इस अभियान को सफल बनाने का आवाहन किया है।
चमोली 15 नवंबर,2017(सू0वि0)
गौचर औद्योगिक एवं विकास मेले के अवसर पर गौचर में प्रथम विक्टोरिया क्राॅस विजेता स्व0 दरबान सिंह नेगी की स्मृति में 18 नवंबर को सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। 9 माउन्टेन बिग्रेड जोशीमठ के तत्वाधान में जैकलाई यूनिट के द्वारा आयोजित सैनिक सम्मेलन में सेना द्वारा पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए बडे खाने का आयोजन, मेडिकल कैम्प, कैन्टीन सुविधा, ई0सी0एच0एस0 कैम्प, आॅन लाईन डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट की सुविधा तथा अभिलेख कार्यालय लैन्सडाॅन की आरे से पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों की पेंशन तथा अन्य प्रकार की समस्याओं के निराकरण किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0 कर्नल एन0के0 डबराल ने समस्त पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों से सैनिक सम्मेलन में प्रतिभाग कर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
चमोली 15 नवंबर,2017(सू0वि0)
भराडीसैंण (गैरसैंण) में आगामी 7 से 13 दिसंबर तक प्रस्तावित शीतकालीन विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशीष जोशी ने जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभागों की जिम्मेदारी तय की। उन्होंने निर्धारित समय के अन्तर्गत सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। कहा कि सत्र के दौरान अत्यधिक ठंड व बर्फवारी होने की पूरी सम्भावना है, इसलिए प्रत्येक महकमे को ठंड को ध्यान में रखते हुए सत्र की व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने दायित्वों का भंली-भांति निर्वहन करने तथा सत्र के दौरान अपने विभागीय सूचनाओं के साथ स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने लोनिवि, ऊर्जा, जल संस्थान और दूर संचार निगम, मेडिकल आदि प्रमुख विभागीय उच्चाधिकारियों को भराडीसैंण में 05 दिसंबर तक सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये है। विधानसभा भवन, सचिवालय, विधायक आवास, अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास के लिए वेड, बिस्तर, फर्नीचर व अन्य जरूरी सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। सत्र के दौरान आवश्यक पुलिस बल की तैनाती, पुलिस के जवानों को ठहरने की समुचित व्यवस्था व अन्य सुरक्षा इतेजाम हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सत्र के दौरान वाहनों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी को दिये। इसके साथ ही वन विभाग को पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सत्र के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर पर लाइजेनिंग आॅफिसर एवं सभी नोडल आॅफिसर के दायित्व निर्धारित किय गये।
गौचर, भराडीसैंण, सलियाना बैंड स्थित हैलीपैंडों में फायरब्रिगेड, सेफहाउस व अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने तथा आदिबद्री-गैरसैंण मोटर को सही स्थिति में रखने के निर्देश एनएच लोनिवि अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही बर्फ पडने की स्थिति स्नोकटर, स्नो ब्लोअर की व्यवस्था भी रखने को कहा। गैरसैंण मोटर मार्ग पर आॅप्टिकल फाइबर विछाने के कार्य को सत्र की समाप्ति तक रोकने के निर्देश एसडीएम को दिये। वही लोनिवि को चिन्हित स्थलों पर निर्धारित समय के अन्तर्गत बैरिकेटिंग का कार्य पूर्ण करने को कहा। पेयजल एवं विद्युत विभाग को सत्र के दौरान 24 घण्टे विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। बर्फ पडने या ठंड के कारण पेयजल आपूर्ति वाधित होने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टैंकरों की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश पेयजल अधिकारियों को दिये। दूर संचार विभाग को विधानसभा भवन, सचिवालय, वीआईपी आवास, मीडिया सेल आदि प्रमुख स्थलों पर वाई-फाई एवं नेटवर्क की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि बर्फ पडने की स्थिति में सड़क मार्ग बाधित हो सकता है इसलिए गैरसैंण व आस-पास स्थित सभी दुकानों में भी खाद्यान व अन्य जरूरी सामग्री का अतिरिक्त स्टाॅक रखना सुनिश्चित करें। गौचर, कर्णप्रयाग, सिमली व गैरसैंण स्थित सभी पेट्रोल पम्पों पर पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ 20 प्रतिशत आॅयल रिजर्व में रखने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये। इसके साथ गैरसैंण एवं महलचैरी स्थित खाद्य गोदामों में भी पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न का स्टाॅक रखने एवं गैस सिलेण्डर की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। जीएमवीएन को भी कम से कम 10 दिनों का खाद्य सामग्री का स्टाॅक रखने के निर्देश दिये। विधानसभा परिसर एवं आवासीय भवनों में सफाई व्यवस्था के लिए नगर पंचायत को आवश्यक सफाई कर्मचारियों की तैनाती करने एवं पर्यटन विभाग को मोबाईल टाॅयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने गैरसैंण, आदिबद्री, कर्णप्रयाग, गौचर, सिमली आदि स्थानों पर स्थित सभी गेस्ट हाउसों को तत्तकाल पूर्ण रूप से अधिग्रहण करने के निर्देश एसडीएम गैरसैंण को दिये है। इसके साथ ही जिलाधिकारी निकटवर्ती वाहरी जनपदों के नजदीकी गेस्ट हाउसों एवं आर्मी व आईटीबीपी के गेस्ट हाउसों को भी रिजर्व में रखने की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, उप जिलाधिकारी स्मृता परमार, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार, जिला विकास अधिकारी आनंद सिंह, जीएम डीआईसी डा. एमएस सजवाण, सीवीओ डा. लोकेश कुमार सहित लोनिवि, जल संस्थान, जल निगम, उरेडा, विद्युत, पूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, बीएसएनएल, वन निगम, एआरटीओ आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
हिमालय गौरव उत्तराखण्ड- फेसबुक तथा टविटर तथा सोशल साइटस में उपलब्ध-
मेल himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030