चमोली समाचार- 17 मोटर मार्ग बंद
चमोली 24 जुूलाई,2018 (सू0वि0 )
मंगलवार को नवनियुक्त जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरिया ने जिलाधिकारी चमोली का पदभार ग्रहण कर लिया है। श्रीमती भदौरिया 2012 बैच की आईएएस अधिकारी है। इससे पूर्व वे मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार, एसडीएम देहरादून व मसूरी सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुकी है।
नवनियुक्त जिलाधिकारी श्रीमती भदौरिया के जनपद आगमन पर मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे, अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया, सीएमओ डा0 तृप्ति बहुगुणा, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, सीवीओ डा0 लोकेष कुमार, सीएचओ नरेन्द्र यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद नव नियुक्त जिलाधिकारी ने एनआईसी हाॅल में वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से परिचय भी प्राप्त किया।
चमोली 24 जुलाई,2018(सू0वि0)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र थराली के विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए प्रस्तावित कार्यो को गम्भीरता से लेने तथा समयबद्व तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। विदित हो कि 13 जुलाई को जनपद के विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान तकनीकी खराबी के कारण थराली विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो की समीक्षा नही हो सकी थी।
मानसून सत्र के दौरान जनपद में क्षतिग्रस्त सड़कों की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि वर्तमान में 17 मोटर मार्ग बंद है जिन्हे खोलने का कार्यवाही गतिमान है तथा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग-ग्वालदम, कर्णप्रयाग-गैरसैंण तथा कर्णप्रयाग बद्रीनाथ मोटर मार्ग यातायात हेतु खुले है।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं जल्द पूरा करते हुए उनके क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी निर्माण कार्य करने से पूर्व रैन वाटर हार्वेस्ंिटग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाय ताकि भविष्य में इसका फायदा हो सके। नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं चैडीकरण के लिए एक सप्ताह के भीतर आंगणन उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये। वही नंदादेवी मंदिर कुरूड में रास्ता सुधारीकरण एवं शैड निर्माण तथा लाटू देवता मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए शीघ्र आंगणन उपलब्ध कराने को कहा। सवाड में सैनिक स्मृति केन्द्र के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने गांव वालों के सहयोग से भूमि चिन्हित कर शीघ्र स्मृति केन्द्र का निर्माण कराने के निर्देश दिये। बुस्ताक तोक में पिण्डर नदी के दायें तट पर बाढ़ सुरक्षा कार्यो की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने वर्षाकाल के उपरान्त बाढ़ सुरक्षा के कार्यो को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। राइका बूरा, ल्वाणी, वाण तथा हंसाकोटी में अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए इस वर्ष के अतं तक निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये। नारायणबगड में डिग्री काॅलेज के लिए भूमि चिन्हित करने तथा घाट डिग्री काॅलेज के भवन निर्माण हेतु भूमि हस्तांतरण कार्यवाही जल्द पूरी करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये।
सीएम घोषणा में शामिल विभिन्न मोटर मार्गो की प्रगति समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने समयबद्वता के साथ निर्माण कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिये। सितेल से लेटाला, प्राणमती, शर्मागाॅव, बडगुना (कनोल तोक) तक मोटर मार्ग का नव निर्माण, सलबगड बूरा मोटर मार्ग के किमी0 9 से बूरा-आला-जोखना-सितेल तक मोटर मार्ग का नव निर्माण, बंगाली से रूईसान तक सड़क का नव निर्माण तथा सुतोल-कनोल से वाण तक सड़क का नव निर्माण हेतु लोनिवि को शीघ्र आंगणन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। वीसी में जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरिया ने मुख्यमंत्री को विधानसभा क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास कार्यो के प्रगति के संबध में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राइका बूरा में दो अतिरिक्त कक्षा कक्षों कार्य शुरू हो चुका है जबकि राइका ल्वाणी, वाण तथा हंसाकोटी में अतिरिक्त कक्षों के निमार्ण हेतु आंगणन शिक्षा निदेशालय को भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि देवाल-देहरादून बस सेवा का संचालन भी शुरू हो चुका है। मानसून सत्र के दौरान जनपद में क्षतिग्रस्त सड़कों की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि वर्तमान में 17 मोटर मार्ग बंद है जिन्हे खोलने का कार्यवाही गतिमान है तथा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग-ग्वालदम, कर्णप्रयाग-गैरसैंण तथा कर्णप्रयाग बद्रीनाथ मोटर मार्ग यातायात हेतु खुले है।
वीसी में मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे, अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया, डीएफओ एनएन पाण्डेय, सीएमओ तृप्ति बहुगुणा, एसई जीसी आर्या, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, पीडी प्रकाश रावत, डीडीओ एसके राॅय, डीपीआरओ बीएस दुग्ताल, सीवीओ डा0 लोकेश कुमार, सीएचओ नरेन्द्र यादव, सीईओ एलएम चमोला सहित सड़क, पेयजल, विद्युत, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि, पर्यटन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND;
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER )
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137