चंद्रशेखर से मिलने के लिए नेताओ/ लोगों का तांता
HIGH LIGHTY; #जेएनयू की छात्र राजनीति से देश भर में चर्चित हुए छात्र नेता उमर खालिद ने रविवार की रात छुटमलपुर पहुंचकर चंद्रशेखर से भेंट # बसपा सरकार में काबीना मंत्री रहे दद्दू सिंह ने भी हरिजन कालोनी पहुंच चंद्रशेखर से मुलाकात की # हरियाणा कैडर के पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी ने भी छुटमलपुर पहुंचकर चंद्रशेखर से भेंट# गुजरात की वडग़ाम विधानसभा के विधायक जिग्नेश मेवाणी मंगलवार को भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद से मिलने सहारनपुर के छुटमलपुर स्थित उनके घर पहुंचे # चंद्रशेखर से मिलने के लिए लोगों का तांता # हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
जेएनयू की छात्र राजनीति से देश भर में चर्चित हुए छात्र नेता उमर खालिद ने रविवार की रात छुटमलपुर पहुंचकर चंद्रशेखर से भेंट की। इस दौरान उनके साथ 20 से ज्यादा छात्र मौजूद रहे। करीब पौना घंटा तक चंद्रशेखर से बात करने के बाद रात में ही उमर खालिद दिल्ली के लिए निकल गए।
रविवार रात पौने 11 बजे जेएनयू की छात्र राजनीति से सुर्खियों में आए छात्र नेता उमर खालिद अपने बीस से ज्यादा साथियों के साथ चंद्रशेखर से मिलने उनके घर पहुंचे। दोनो युवाओं ने गर्मजोशी के साथ एक दूसरे के गले मिल कर अपनत्व जताया। साथ ही दोनो ने सेल्फी भी ली।
उन्होंने चंद्रशेखर को रिहाई के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान जेएनयू में हुए छात्र संघ चुनाव में वामपंथी पैनल की जीत पर भी दोनो के बीच चर्चा हुई। पौना घंटा तक चंद्रशेखर के आवास पर रुके उमर खालिद ने आधा घंटा तक उनसे एकांत में बातें की। इसके बाद वे करीब साढे़ 11 बजे अपने साथियों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए। रात दस बजे ही बसपा सरकार में काबीना मंत्री रहे दद्दू सिंह ने भी हरिजन कालोनी पहुंच चंद्रशेखर से मुलाकात की। सोमवार की दुपहर हरियाणा कैडर के पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी ने भी छुटमलपुर पहुंचकर चंद्रशेखर से भेंट की। आधा घंटा तक रुके दारापुरी ने चंद्रशेखर के साथ उसके संगठन और दूसरे मुद्दों पर बातचीत की।
वही दूसरी ओर
गुजरात की वडग़ाम विधानसभा के विधायक जिग्नेश मेवाणी मंगलवार को भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद से मिलने सहारनपुर के छुटमलपुर स्थित उनके घर पहुंचे।
मेवाणी ने आजाद के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मजबूत गठजोड़ कर लड़ाई की बात कही। कहा कि यह लड़ाई समाज से छुआछूत दूर करने की है। उनका मकसद किसी को विधायक-सांसद बनाना नहीं है।
चार दिन के पंजाब दौरे से लौटे चंद्रशेखर से मिलने के लिए लोगों का तांता लगा रहा है। अचानक गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी भी पहुंचे। वह चंद्रशेखर से गले मिले और उन्हें अपना भाई बताया। चंद्रशेखर से 20 मिनट अकेले में बात करने के बाद जिग्नेश मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि देश अब नए विकल्प के इंतजार में है। अनुसूचित समाज को लेकर समाज में जो छुआछूत है, कुप्रथा खत्म होने तक संघर्ष जारी रहेगा। वह इस लड़ाई में चंद्रशेखर का साथ देंगे।
जिग्नेश मेवाणी ने चंद्रशेखर की मां से आशीर्वाद भी लिया। कहा कि समाज के लिए हर तरह की लड़ाई में वह चंद्रशेखर के साथ खड़े हैं। कहा, उन्हें भी वह अपना बेटा ही समझें। मेवाणी ने बताया कि चंद्रशेखर से यह उनकी पहली मुलाकात है। इससे पहले उन्होंने कई बार मिलने का प्रयास किया। जेल अधीक्षक को चिट्ठी लिखी मगर जेल प्रशासन ने उन्हें चंद्रशेखर से मिलने की इजाजत नहीं दी।
################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER) 2005 से निरंतर आपकी सेवा में-‘ उत्तiराखण्डs का पहला वेब मीडिया-
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137