श्रद्धालुओं को छठ पर्व की शुभकामनाएं

by; www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
देहरादून 26 अक्टूबर, 2017(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत गुरूवार को सूर्योपासना के पर्व ‘‘छठ‘‘ के अवसर पर सूर्य को अघ्र्य देने टोंस (तमसा) नदी के तट पर स्थित टपकेश्वर महादेव पहुंचे। सूर्य को अघ्र्य देकर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने श्रद्धालुओं को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में समृद्धि एवं खुशहाली लाए। उन्होंने कहा कि प्रकृति पूजन के इस महापर्व से पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश भी मिलता है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रकाश पंत, विधायक गणेश जोशी एवं भा.ज.पा. प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट भी उपस्थित थे।

देहरादून में उत्तराखण्ड की चतुर्थ नवनिर्वाचित विधान सभा सदस्यों के दो
दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तराखण्ड के महामहिम राज्यपाल
श्री के0के0 पाॅल, विधान सभा अध्यक्ष मा0 श्री प्रेम चन्द अग्रवाल, नेता
प्रतिपक्ष श्रीमती इन्दिरा हृदयेष एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रकाष
पतं ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।
प्रबोधन कार्यक्रम के अवसर पर श्री अग्रवाल ने विशेषज्ञ श्री लक्ष्मीकांत
वाजपेयी पूर्व विधायक उत्तर प्रदेश, श्री जी0सी0 मलहोत्रा पूर्व महासचिव
लोक सभा, डा0 ओम प्रकाश शर्मा सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश एवं
उत्तराखण्ड के सभी माननीय सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि 70 सदस्यों वाली उत्तराखण्ड
विधान सभा में 21 सदस्य नव निर्वाचित हैं। श्री अग्रवाल ने सभी विधान सभा
सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपनी योग्यता एवं क्षमता के आधार पर
उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठता की ऊॅचाई पर ले जाने का भरपूर प्रयास
करेंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि विधान सभा का सात दिवसीय शीतकालीन सत्र
गैरसैंण में सम्पन्न होगा।
प्रबोधन कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों श्री प्रकाश पंत ने आय व्ययक पारण
की प्रक्रिया पर श्री जी0सी0 मलहोत्रा ने संसदीय विषेषाधिकार एवं डा0
आनन्द प्रकाश शर्मा द्वारा औचित्य एवं व्यवस्था के प्रष्नों पर अपने
विचार एवं अनुभव को साझा किया। डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी द्वारा सदन में
उठने वाले प्रश्नों के सम्बन्ध की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी
दी।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड के 40 से अधिक विधान सभा सदस्य, विधान सभा सचिव
श्री जगदीश चन्द्र एवं विधान सभा के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *