राहुल द्वारा दर्शन-यहां दर्शन से शक्तियां निहित ; अलौकिक
मान्यता है कि पितृपक्ष में कामदगिरि दर्शन और परिक्रमा से पूर्वजों की शक्तियां व्यक्ति में निहित हो जाती हैं.- हिमालयायूके- मध्य प्रदेश्ा सेे राजा पटेरिया – वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री-म0प्र0
सतना: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महिला अपराध की बढ़ती घटनाओं और ऐसे कई मामलों में बीजेपी नेताओं के नाम सामने आने पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया है, ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ जबकि वास्तव में हो रहा है कि ‘बेटी पढ़ाओ और बीजेपी के विधायकों से बचाओ.’कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज िंसंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने राज्य को किसान आत्महत्या, भ्रष्टाचार सहित अन्य मामलों में ‘नंबर एक’ बना दिया है। इस मामले में देश के अन्य राज्य इससे पीछे छूट गए हैं। मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे राहुल गांधी ने कामतानाथ मंदिर में पूजा करने के बाद चित्रकूट में एक नुक्कड़ सभा में चुटकी लेते हुए कहा, “यह सही है कि राज्य के मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश को कई मामलों में पीछे छोड़ दिया है, राज्य किसान आत्महत्या, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बदहाल शिक्षा व्यवस्था के मामले में देश में सबसे आगे है।”
मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कामतानाथ मंदिर में पूजा करने के बाद चित्रकूट में एक नुक्कड़ सभा में कहा कि उत्तर प्रदेश के एक बीजेपी विधायक पर युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा. उस पर प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं बोला, बल्कि उस विधायक को बचाने की कोशिश की गई. वे नारा तो देते हैं, ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’, जबकि होना चाहिए कि ‘बेटी पढ़ाओ और बीजेपी के विधायकों से बचाओ.’
राहुल गांधी ने राज्य की महिलाओं से वादा किया कि राज्य में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देगी, उन्हें किसी तरह का डर नहीं होगा. कांग्रेस का मुख्यमंत्री हालात को बदल देगा. उन्होंने लोगों से वादा किया कि राज्य में कांगेस की सरकार आने पर सबसे पहले कर्नाटक की तरह किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. साथ ही बेरोजगारों को रोजगार देने की हर संभव कोशिश होगी.
हिंदू धर्म में पितृपक्ष के दौरान चित्रकूट में पूजा करने का खास महत्व है. मान्यता है कि भगवान राम ने अपने पिता दशरथ के लिए चित्रकूट में ही श्राद्ध किया था.
:::
राहुल उस दिव्य स्थान पर पहुंच गये जहां पितृपक्ष में कामदगिरि दर्शन और परिक्रमा से पूर्वजों की शक्तियां व्यक्ति में निहित हो जाती हैं और उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। ये भी माना जाता है कि चित्रकूट ही वो स्थान है जहां ऋषि अत्रि और सती अनसुइया ध्यान लगाया करते थे. ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने इसी स्थान पर ही सती अनसुइया के घर जन्म लिया था और यहीं उनका निवास था. चित्रकूट का सबसे महत्वपूर्ण स्थान कामदगिरि पर्वत माना जाता है. कामदगिरी पर्वत पर स्थित कामतानाथ मंदिर का खास धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि इस मंदिर के दर्शन करने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित चित्रकूट धाम भारत के सबसे प्राचीन तीर्थस्थलों में से एक है। ऐसी मान्यता है कि प्रभी श्रीराम ने 14 साल के वनवास के दौरान पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ 11 साल का समय चित्रकूट में ही गुजारा था। कामदगिरि पर्वत पर कई दूसरे मंदिर भी मौजूद हैं. इस पर्वत की दक्षिण पहाड़ी पर भगवान लक्ष्मण का एक मंदिर भी है. मान्यता है कि वनवास के समय लक्ष्मण जी यहीं रहा करते थे. भगवान राम 14 साल के वनवास के दौरान मध्य प्रदेश में जहां-जहां से गुजरे थे, उसे राम वन गमन पथ यात्रा कहा जाता है। इसकी शुरुआत चित्रकूट से भगवान राम ने की थी। चित्रकूट का सबसे महत्वपूर्ण स्थान कामदगिरि पर्वत माना जाता है। कामदगिरी पर्वत पर स्थित कामतानाथ मंदिर का खास धार्मिक महत्व है।
इस स्थान को लेकर यह भी मान्यता है कि राम ने अपने पिता दशरथ के लिए चित्रकूट में ही श्राद्ध किया था। कहा जाता है कि पितृपक्ष में कामदगिरि दर्शन और परिक्रमा से पूर्वजों की शक्तियां व्यक्ति में निहित हो जाती हैं और उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
कामदगिरि , चित्रकूट तीर्थ स्थल का सबसे प्रमुख अंग है और सभी श्रद्धालु-यात्री कामदगिरि की परिक्रमा अवश्य करते हैं। श्रद्धालुओं द्वारा इसकी परिक्रमा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। कामदगिरि के मुख्य देव भगवान कामता नाथ हैं। यह उत्तर प्रदेश के चित्रकूट और मध्य प्रदेश के सतना जिले की सीमा पर स्थित है। कामदगिरि का कुछ भाग उत्तर प्रदेश में और कुछ हिस्सा मध्य प्रदेश में आता है। इसलिए कानून व्यवस्था दोनों प्रदेश अपने-अपने क्षेत्र में सम्हालते हैं। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से चित्रकूट धाम (कर्वी) रेलवे स्टेशन की दूरी २१३ किलोमीटर है। इसके दर्शन और परिक्रमा मात्र से दर्शनार्थी -श्रद्धालु के सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं। इसीलिये इसे कामदगिरि कहते हैं। इस गिरिराज का यों तो महत्व अनादिकाल से चला आ रहा है लेकिन भगवान राम द्वारा वनवास अवधि में लघु भ्राता लक्ष्मण और जनक नंदिनी सीता के साथ यहां प्रवास करने पर इसकी महत्ता और बढ़ गयी। वैसे तो पूरे वर्ष यहां दर्शनार्थियों का आवागमन लगा रहता है लेकिन चैत्र मास में रामनवमी, दीपमालिका और प्रति मास की अमावस्या को यहां लगने वाले मेले के अवसर पर अत्यधिक भीड़ होती है।
चित्रकूट का सबसे महत्वपूर्ण स्थान कामदगिरि है। रामघाट से स्नान करने के बाद अधिकतर लोग कामदगिरि के मुख्य दरवाजे पर आते हैं और यहीं से परिक्रमा प्रारम्भ करते हैं। यात्रा रामघाट से प्रारम्भ होती है। रामघाट वह घाट है जहां प्रभु राम नित्य स्नान करते थे। मन्दाकिनी और पयस्विनी के संगम स्थल रामघाट पर ही श्री राम ने अपने पिता दशरथ का पिंडदान किया था।यह वही प्रसिद्द घाट है जिसके बारे में कहा गया है कि :
चित्रकूट के घाट पर भई सन्तन की भीड़ ,तुलसीदास चन्दन घिसें तिलक दे रघुवीर।
चित्रकूट आने वाले श्रद्धालु कामदगिरि पर्वत की पांच किलोमीटर की परिक्रमा कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना करते हैं। इसी पर्वत के तल पर कामतानाथ का मंदिर स्थित विध्य पर्वत पर हनुमान धारा में हनुमान जी की एक विशाल मूर्ति के सामने तालाब में झरने से पानी गिरता है कहा जाता है की यह धारा श्रीराम ने लंका दहन से आये हनुमान के आराम के लिए बनवाई थी। हनुमान धारा के ऊपर सीता रसोई है।
कामदगिरि के चारों ओर पक्का परिक्रमा मार्ग बना हुआ है। इस मार्ग की परिमाप लगभग ५ किलोमीटर है। परिक्रमा मार्ग के चारों ओर अनेक देवालय बने हुए हैं जिनमें राममुहल्ला , मुखारविन्दु , सखी गोपाल , भारत-मिलाप (चरण-पादुका ) एवम पीली कोठी अधिक महत्वपूर्ण हैं।
राहुल गांधी ने कहा, “राज्य में व्यापम घोटाले ने शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है, ई-टेंडिरिंग का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है। राज्य में कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे और युवाओं को रोजगार दिलाने में सरकार पूरा दम लगा देगी।”
महिलाओं के खिलाफ अपराध की बढ़ती घटनाओं और कई मामलों में भाजपा नेताओं के नाम सामने आने पर ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ नारे का जिक्र करते हुए मुख्य विपक्षी पार्टी के प्रमुख ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश के एक भाजपा विधायक पर युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा, उस पर प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं बोला, बल्कि उस विधायक को बचाने की कोशिश की गई। वे नारा तो देते हैं- बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का, जबकि होना चाहिए बेटी पढ़ाओ और भाजपा के विधायकों से बचाओ।”
राहुल ने महिलाओं से वादा किया कि उनकी सरकार आते ही महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देगी। उन्हें किसी तरह का डर नहीं होगा। कांग्रेस का मुख्यमंत्री इन सारे हालात को बदल देगा।
कांग्रेस प्रमुख ने राफेल खरीदी का मुद्दा उठाते हुए कहा, “राफेल लड़ाकू विमान की खरीदी में गड़बड़ी हुई है। मोदी ने अपने मित्र अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए भारत सरकार की कंपनी हिंदुस्तान एरेनोटिकल लिमिटेड (एचएएल) से ठेका छीनकर अंबानी की कंपनी को दिलाया है। कांग्रेस काल में इस लड़ाकू विमान की कीमत 526 करोड़ रुपये थी, मगर अब उसी को 1600 करोड़ में खरीदा जा रहा है।”
राहुल ने कहा, “देश का चौकीदार चोरी कर रहा है, यही कारण है कि उसमें देश के युवाओं से आंख से आंख मिलाने की हिम्मत नहीं पड़ रही है। सरकार राफेल का दाम बताने को तैयार नहीं है। फ्रांस से हुए समझौते का हवाला दिया जाता है, मगर फ्रांस के राष्ट्रपति कहते हैं कि सरकार चाहे तो विमान के दाम बता सकती है, फ्रांस की ओर से दाम न बताने की कोई बाध्यता या शर्त नहीं है।”
देश में बढ़ती बेरोजगारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, लेकिन सरकार का इस तरफ ध्यान नहीं है। मोदीजी ने हर साल दो लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन साढ़े चार साल में यह वादा भी वह पूरा नहीं कर पाए। वे बात तो मेड इन इंडिया की बात करते हैं, मगर सरदार पटेल की प्रतिमा भारत के नहीं, चीन के लोग बना रहे हैं। इससे रोजगार चीन के युवाओं को मिला है, भारत का युवा बेरोजगार है।”
राहुल ने आगे कहा, “मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, युवाओं को रोजगार देने के प्रयास होंगे। हमारे देश में अब मेड इन चाइना नहीं, बल्कि मेड इन इंडिया, मेड इन चित्रकूट दिखेगा।”
मध्यप्रदेश की सीमा से लगते चित्रकूट पहुंचे, कांग्रेस अध्यक्ष ने कामतानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य नेता मंदिर में मौजूद रहे।
राहुल शाम को सतना से बस द्वारा रीवा के लिए संकल्प यात्रा पर निकलेंगे।
राहुल जिस बस में सवार होंगे, उसमें राज्य के प्रमुख कांग्रेस नेता भी उनके साथ रहेंगे। इस संकल्प यात्रा का रीवा में कई स्थानों पर स्वागत होगा। कांग्रेस प्रमुख शुक्रवार को रीवा जिले में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
राहुल ने राफेल विमान खरीद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ‘राफेल लड़ाकू विमान की खरीद में गड़बड़ी हुई है. मोदी ने अपने मित्र अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से ठेका छीनकर अंबानी की कंपनी को दिलाया है. कांग्रेस काल में यह विमान सौदा 526 करोड़ का था, मगर अब 1600 करोड़ में खरीदा जा रहा है.’
उन्होंने कहा, “देश का चौकीदार चोरी कर रहा है. यही कारण है कि उन्हें देश के युवाओं से आंख से आंख मिलाने का साहस नहीं हो पा रहा है. राफेल का दाम बताने के लिए सरकार तैयार नहीं है, फ्रांस से हुए समझौते का हवाला दिया जाता है मगर फ्रांस के राष्ट्रपति कहते हैं कि सरकार चाहे तो विमान के दाम बता सकती है. फ्रांस की ओर से दाम न बताने की कोई बाध्यता या शर्त नहीं है.”
देश में बढ़ती बेरोजगार का जिक्र करते हुए गांधी ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ‘देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, मोदी बात तो मेड इन इंडिया की करते हैं, मगर सरदार पटेल की प्रतिमा तक चीन के लोग बना रहे हैं. रोजगार चीन के युवाओं को मिला है, भारत का युवा बेरोजगार है.’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, ‘मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. युवाओं को रोजगार देने के प्रयास होंगे. हमारे देश में मेड इन चाइना नहीं बल्कि मेड इन इंडिया, मेड इन चित्रकूट दिखेगा.’ राहुल ने मध्य प्रदेश के चित्रकूट में कामतानाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. उनके साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य नेता मंदिर में मौजूद रहे. राहुल गांधी शाम को सतना से बस द्वारा रीवा के लिए संकल्प यात्रा पर निकलेंगे. वह जिस बस में सवार होंगे उसमें राज्य के प्रमुख कांग्रेस नेता भी उनके साथ रहेंगे. इस संकल्प यात्रा का कई स्थानों पर स्वागत होगा. राहुल गांधी शुक्रवार को रीवा जिले में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER) 2005 से निरंतर आपकी सेवा में-‘ उत्तiराखण्डs का पहला वेब मीडिया-
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137