स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान समारोह
विजय जायसवाल तथा *रमाकान्त पन्त* की रिपोर्ट; प्रस्तुति – हिमालयायूकेे न्यूज पोर्टल
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खंडूरी ने कहा कि राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री नित्यानन्द स्वामी ने राज्य की शुरूआती बुनियाद रखी व तेजगति से जो निर्णय लिए वो मील के पत्थर हैं जिसके लिए उन्हें हमेश याद किया जाता रहेगा। श्री स्वामी के कार्यकाल में महत्वपूर्ण निर्णयों के कारण उत्तराखंड में वित प्रबंधन से लेकर औद्योगिक विकास तथा षिक्षा एवं स्वास्थ्य से लेकर कानून व्यवस्था समेंत सभी क्षेत्रों में राज्य का भरपूर विकास हुआ है।
श्री खंडूरी सर्वे ऑफ इण्डिया, हाथीबडकला के सभागार में श्री नित्यनन्द स्वामी जन सेवा समिति (रजि०) के तत्वाधान में स्वामी जी की ८८वीं जयंती पर आयोजित स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वामी जी सूझबूझ और दूरदर्शिता निश्चल व्यवहार व मधुर भाषी प्रतिभा के धनी थे। यही कारण था कि नवोदित उत्तरांचल राज्य के गठन के बाद उसकी बागडोर श्री स्वामी जी के हाथों में सौंपी गई। उन्होंने कहा कि स्वामी जी के प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी जब हम उनके बताये गए रास्ते पर बढते हुए उनके द्वारा लिए गए निर्णयों को साकार करने की दिषा में आगे बढें।
कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली के द्वारा रेल मंत्री सुरेष प्रभु को स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान से सम्मानित किया जाना था किन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देहरादून में अचानक दौरा होने के कारण सुरक्षा कारणों से रेल मंत्री व राज्यपाल कार्यक्रम में शामिल न हो पाये रेल मंत्री के स्थान पर मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद श्री प्रदीप कुमार ने स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान ग्रहण किया।
समारोह में परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के स्वामी चिदानंद सरस्वती व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने राज्य के औद्योगिक क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने एवं कम समय में ख्याति प्राप्त करने के लिए उद्योग अलंकरण से सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के मुख्य संचालन अधिकारी जेपी नारायण समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली नामी हस्तियों जिसमें समाजसेवा के क्षेत्र में अनुराधा डालमिया, निदेशक एन.आई.बी.एच देहरादून व चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए डॉ वीके शर्मा, डॉ महेश अग्रवाल, प्रसिद्ध पर्यावरण विद वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलडा, शिक्षाविद् अलंकरण से आजाद एजुकेषनल एकेडमी के प्राचार्य आर.ए हक्कानी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनको शॉल व प्रशस्ति पत्र देने के साथ ही उन्हें रुद्राक्ष का पौधा भी भेट किया।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष आर.ए बक्शी, पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा, पूर्व विधायक रणजीत सिंह वर्मा उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र बिंद्रा, पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष मनीश वर्मा,प्रसिद्ध फिल्म निर्माता आर.के. वर्मा, नित्यानंद स्वामी की पुत्री व समिति की उपाध्यक्ष ज्योत्सना शर्मा, विजय जायसवाल विजेंद्र शर्मा, गीतिका शर्मा व विनायक शर्मा , राहुल अग्रवाल, सुचीत नारंग, महेन्द्र वर्मा,के.पी सिंह, श्रीमती शोभना स्वामी सहित देशभर से आए समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
*रमाकान्त पन्त* की रिपोर्ट के अनुूसार ‘
*उद्योग अलंकरण से नवाजे गये सेंचुरी मिल के मुख्य संचालक जय प्रकाश नारायण*
*उद्योग जगत की शान है, जय प्रकाश नारायण*
*खुशी में झूम उठा लालकुआं*
*बधाइयों का ताता*
देहरादून/लालकुआं ।सहज कर्मयोग के धनी,कर्म जगत में अपनी नीति निपुर्णता के लिएख्याती प्राप्त सेंचुरी पल्प एण्ड़ पेपर मिल के मुख्य संचालन अधिकारी जय प्रकाश नारायण को राज्य के *उद्योग अलकंरण* की उपाधी से नवाजा गया है।उन्हें यह अतुलनीय सम्मान उनकी कर्तव्यनिष्ठा व कार्य कुशलता में निपुर्णता,एंव लोक कल्याणकारी कर्मों के प्रति सजगता व उद्योग जगत में अभूतपूर्व कार्य करने की अदितीय दक्षता,व योग्यता के लिए दिया गया है,।
उत्तराखण्ड़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व० नित्यानंद स्वामी की 88वीं जयंती के अवसर पर देहरादून में 27दिसम्बर मंगलवार को आयोजित स्वच्छ राजनीति सम्मान समारोह कार्यक्रम में तालियों के आभामण्डल की जोरदार करतल ध्वनि के बीच उन्हें उद्योग अलंकरण प्रदान किया गया ।
नित्यानंद स्वामी जनसेवा समिति द्वारा देहरादून के सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम में मंगलवार को आयोजित स्वच्छ राजनीति सम्मान समारोह में परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के स्वामी चिदानंद सरस्वती व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने उन्हें यह अलकरण देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उनको शॉल अलंकरण करने, प्रशस्ति पत्र देने के साथ ही उन्हें रुद्राक्ष का पौधा भी भेट किया। जेपी नारायण को सम्मानित करने के साथ-साथ कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री जनरल भुवन चंद्र खंडूरी और परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के स्वामी चिदानंद सरस्वती ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली नामी हस्तियों को भी सम्मान प्रदान किया।जिसमें समाजसेवा के क्षेत्र में अनुराधा डालमिया, चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए डॉ वीके शर्मा, डॉ महेश अग्रवाल, प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी किशन सिंह मलड़ा, शिक्षाविद् आरए हक्कानी को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष आरए बक्शी, पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा, उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र बिंद्रा, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष मनीष वर्मा, नित्यानंद स्वामी की पुत्री ज्योत्स्ना शर्मा, विजय जायसवाल विजेंद्र शर्मा, गीतिका शर्मा व विनायक शर्मा सहित देशभर से आए समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
इधर सेचुरीं पल्प एण्ड़ पेपर मिल के मुख्य सचांलक श्री जय प्रकाश नारायण को यह सम्मान मिलने पर राजनितिक,सामाजिक,व आध्यात्मिक विभूतियों के साथ साथ सेचुरी परिवार के कर्मचारियों,अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।मिल के वरिष्ठ प्रबंधक सत्यदेव बहुगुणा,नरेश चन्द्र, सुभाष शर्मा एच० के ० पात्रा,एम०पी० श्रीवास्तव,एस० के० बाजपेयी,डा० अग्रवाल डा० सुनील मधवार ,प्रताप सिंह धौनी सहित अनेकों ने श्री नारायण को यह सम्मान मिलने पर आपार हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान समस्त सेंचुरी परिवार के लिए गौरव का विषय है। माँ पिताम्बरी साधना एंव दिव्य योग ट्रस्ट के सस्थापक विजेन्द्र पाण्डे गुरुजी ने जे0पी० नारायण को उघोग अलंकरण से नवाजे जाने पर शुशी व्यक्त कर इसे पूरे उत्तराखण्ड का सम्मान बताया।गौरतलब है,कि सेंचुरी मिल के मुख्य संचालक श्री जय प्रकाश नारायण जी के साथ मानवीय गुणों की अद्भूत मिशाल है,उनका विनम्र,मधुर व्यवहार अतुलनीय है।वे अपने कर्तव्य के कुरुक्षेत्र के कार्य कुशाग्रता के धनी ही नही, बल्कि लोक व्यवहार व जनहित के प्रति भी बेहद सजग इंसान है।
(www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
world wide Web Media
Lading Digital Newsportal & Daily Newspaper
publish at Dehradun & Haridwar; CS JOSHI- EDITOR- 9412932030
mail; csjoshi_editor@yahoo.in