जोशीमठ- बादल फटने से जान माल का नुकसान

उत्‍तराखण्‍ड में हादसे रूकने का नाम नही लेे रहे है- भारी जन हानि हो रही है-   450 से ज्यादा लोगों की जान छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटनाओं में जा चुकी है. हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो

जोशीमठ से 40 किमी आगे झेलम व तमक नाले में बादल फटने से जान माल का नुकसान
चमोली 20 जुलाई,2018 (सू0वि0)
जोशीमठ-मलारी रोड पर बीती रात को जोशीमठ से 40 किमी आगे झेलम व तमक नाले में बादल फटने से जान माल का नुकसान हुआ है। झेलम से लगभग 1 किमी आगे सड़क किनारे टिन सेट में रह रहे बीआरओ के 4 मजदूर भारी मलवे के साथ बह गये। जिसमें से तुलसी देवी उम्र 36 वर्ष पत्नी प्रेम बहादुर तथा सुनील उम्र डेढ वर्ष पुत्र प्रेम बहादुर के शव बरामद हो चुके है। जबकि गोपाल उम्र 36 वर्ष पुत्र अज्ञात एवं गौरव उम्र 02 वर्ष पुत्र किशन बाहादुर की तलाश जारी है। वही तमक नाले में बादल फटने के कारण नदी किनारे के तीन मकान बह गये है तथा खेतों में भी मलवा आया है। आईटीबीपी, एसडीआरएफ, राजस्व, पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सर्च आॅपरेशन जारी है।
वही दूसरी ओर बद्रीनाथ हाईवे पर भारी बारिश के कारण लामबगड के निकट नाला आने से लगभग 30 मीटर सड़क पूरी तरह से बह गई है। हाईवे को खोलने के लिए एनएच एवं जेपी कम्पनी की मशीनों द्वारा दोनों आरे से तेजी से कार्य किया जा रहा है। मार्ग को देर सायं तक खुलने की सम्भावना बताई गई है। उप जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मौसम साफ रहने पर रात्रि को भी हाईवे को खोलने का कार्य जारी रहेगा। बताया कि यात्रियों को ठहरने के लिए गोवन्दि घाट गुरूद्वारा में पूरी व्यवस्था की गई है।

भाप कुंड के पास बादल फटने से एक बच्चा समेत एक ही परिवार के 3 लोग और अन्य 2 साथी मजदूरों के मलबे में दबने की खबर सामने आई है

मौसम विभाग, देहरादून से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घण्टों में प्रदेश के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा की सम्भावना जताई गई है। इसके साथ ही 23 जुलाई को भी भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कुछ स्थानों पर बादल स्पुटन, बज्रपात की घटनायें होने से आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है। प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया ने आईआरएस के समस्त अधिकारियों को सर्तकता का उच्च स्तर बनाये रखने, किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित कार्यवाही करने, नदी नालों के जल स्तर पर निगरानी रखनेे, मोटर मार्ग बाधित होने पर तत्काल खुलवाने के निर्देश दिये है।

बागेश्वर ज़िले के कपकोट ब्लॉक में बीते दिनों आई बारिश से भारी तबाही मची है. हालात ऐसे हैं कि एक सप्ताह बीतने के बाद भी कपकोट की लगभग एक दर्जन सड़कें बंद पड़ी है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ सड़कें खुली भी हैं तो उनमें भी लोग जान हथेली रखकर में सफर करने को मजबूर हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपनी रोजमर्रा की ज़रूरत के लिए हर रोज कई किलोमीटर का पैदल सफर करने को मजबूर हैं. कपकोट क्षेत्र के हालात को देखते हुए जिला प्रशासन की टीमे लगातार सड़के खोलने के काम में जुटी है. लोक निर्माण विभाग सहित आपदा प्रबंधन केंद्र द्वारा सड़कें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं.

वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  उत्तराखण्ड में बड़े सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस साल अभी तक 450 से ज्यादा लोगों की जान छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटनाओं में जा चुकी है. बड़ी सड़क दुर्घटनाओं की बात करें तो अब तक 7 ऐसी घटनायें हो चुकी हैं जिसमें पांच या पांच से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.   जुलाई  मााह हमें अब तक सिर्फ दो दुर्घटनाओं में ही 62 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं अभी बरसात का पूरा सीजन बाकी है. हर साल उत्तराखण्ड में लगभग 1000 लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं. पिछले ही साल 2017 में कुल 942 लोग हताहत हुए थे. दुर्घटनाओं में मौतों का सिलसिला थमने या कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है बल्कि साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है.

#####स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक 

देहरादून 20 जुलाई, 2018(सू.ब्यूरो)
 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सुबह 10 बजे परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, सचिवालय में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। देहरादून को छोड़कर अन्य सभी जनपदों के जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रातः 9ः30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। देहरादून स्थित सभी सरकारी, गैरसरकारी भवनों पर प्रातः 9 बजे विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष द्वारा किया जाएगा।
        मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने शुक्रवार को सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक की। निर्देश दिए कि एक अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी शहरों, कस्बों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि देहरादून स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी अपने कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस मनाने के बाद 10 बजे परेड ग्राउंड में होने वाले मुख्य समारोह में शामिल हों। सूचना सचिव डॉ.पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और राज्य आंदोलन में हुए शहीदों के परिजनों से शिष्टाचार भेंट करेंगे। प्रदेश मुख्यालयों/जनपद मुख्यालयों के प्रमुख चैराहों पर 14 अगस्त 2018 को सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक और 15 अगस्त को प्रातः 6 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक देशभक्ति के गीत लाउड स्पीकर के माध्यम से बजाए जाएंगे। प्रदेश मुख्यालय पर 14 अगस्त 2018 को कवि सम्मेलन/मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। सरकारी भवनों और ऐतिहासिक इमारतों को कम वोल्टेज के एलईडी बल्ब से प्रकाशमान किया जाएगा।
       बैठक में डीजीपी श्री अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव गृह श्री आनंद वर्द्धन, एडीजी श्री राम सिंह मीणा, सचिव श्री आर मीनाक्षी सुंदरम, श्री विनोद प्रसाद रतूड़ी, अपर सचिव श्री आर राजेश कुमार, श्रीमती ज्योति नीरज खैरवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

####लाइफ ट्रांस्फाॅर्मेशन’ जीवन में खुश कैसे रहना है- 

हरक सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अजय भट्ट द्वारा प्रतिभाग

देहरादून, 20 जुलाई 2018 सुभाष रोड स्थित एक स्थानीय होटल में ‘लाइफ ट्रांस्फार्मेशन’ विषय पर जाईका और फिक्की के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में मा0 कैबिनेट मंत्री  उत्तराखण्ड सरकार डाॅ0 हरक सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अजय भट्ट द्वारा प्रतिभाग किया गया।
‘लाइफ ट्रांस्फाॅर्मेशन’ जीवन में खुश कैसे रहना है के बारें में उपस्थित जनमानस को अभिनेत्री पूजा बेदी ने बारीकी से बताया । उन्होनें व्यवहारिक अप्रोच तथा प्रजैन्टेशन के माध्यम से बताया कि जब तक व्यक्ति की अन्तरात्मा दुखी या उदास होने की इजाजत नही देती  तब तक कोई बात हमें उदास नही कर सकती है। उन्होंने कहा कि हर एक  व्यक्ति को अपने आप से पूछना चाहिए कि वह जीवन कैसे जीना चाहता हैघ् वह क्या चाहता है और समाज उससे क्या अपेक्षा रखता हैघ् उन्होंने कहा कि परिस्थिति चाहे कैसी भी क्यों न हो हमें अपने आप पर नियंत्रण बनाये रखना चाहिए और अपनी ओर से बैस्ट करना चाहिए। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डाॅ0 हरक सिंह रावत कहा कि मनुष्य के सुख के पीछे पर्यावरण  के साथ करीबी व सहचारी  का रिश्ता  बताया तथा प्राकृतिक जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डाॅ0 हरक सिंह रावत कहा कि मनुष्य के सुख के पीछे पर्यावरण  के साथ करीबी व सहचारी  का रिश्ता  बताया तथा प्राकृतिक जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे खुशहाल जीवन में जो बाधायें हैं, उनमें तीव्र गति से बढती जनसंख्या, सम्पत्ति का असमान वितरण, बढता जलवायु परिवर्तन इत्यादि घटनाएं है। उन्होंने कहा कि कुछ काम अगर जीवन में आत्मसंतुष्टि के लिए किये जांय और अपने ऊपर नियंत्रण किया जाय तो खुशहाल जीवन जिया जा सकता है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि प्रकृति द्वारा जब  सब-कुछ पूर्व निर्धारित है कि जीवन में क्या-2 होना है तो चिन्ता क्यों की जाय। उन्होंने कहा कि विभिन्न धर्मों के ग्रन्थों का भी यही सार है कि जाई विधि राखै राम! ताहे विधि रहिए! अर्थात ईश्वर हमें जिस तरह से जीने को विवश रखता है, उसी में खुशी तलाशिये। अपने को हीन ना समझें और समाज को कुछ देने के प्रयास से जीवन जीने वाला व्यक्ति दुखी नही हो सकता । 
इस अवसर पर अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा, नेहा सक्सेना सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
—0—
देहरादून, 20 जुलाई 2018  जिला आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त सूचना के अनुसार लोनिवि निर्माण खंड के अन्तर्गत ब्रहम्पुरी वार्ड नंबर 42 में बिंदाल नदी किनारे वाली ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है, अवरुद्ध मोटर मार्गों  को खोलने  के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कार्यवाही गतिमान है।

##########

हरिद्वार NEWS;

हरिद्वार। पंजाब नेषनल बैंक(पीएनबी) के सौजन्य से संचालित चलता-फिरता एटीएम यानि मोबाईल एटीएम को जिलाधिकारी श्री दीपक रावत, एडीएम श्री ललित नारायण मिश्र, विधायक श्री सुरेष राठौर एवं मण्डल प्रमुख पीएनबी श्री कुलदीप षर्मा ने संयुक्त रुप से जिलाधिकारी कैप्प कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रदेष में धनराषि आहरण की चलती-फिरती सेवा का षुभारम्भ नगर हरिद्वार से हुआ। प्रदेष में इस प्रकार की यह पहली सेवा है जो हरिद्वार में षुरु हो रही है। जिलाधिकारी ने नगर हरिद्वार सहित हरिद्वार में आने वाले तीर्थयात्रियों से मोबाईल एटीएम सेवा का लाभ उठाने के लिए कहा है।
लीड बैंक अधिकारी अनिल कुमार झा ने बताया कि हरिद्वार षहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर चलते-फिरते एटीएम की सेवा लोगों को प्रदान की जायेगी। रोस्टर तैयार कर नगर हरिद्वार के विभिन्न स्थलों पर मोबाईल एटीएम निर्धारित समयावधि के लिए खड़ा किया जायेगा। जहंा लोग एटीएम से धनराषि आहरित कर सकेगें। ऐसे लोग जिनके घर से बैंक व एटीएम बहुत दूर है या फिर हरिद्वार में तीर्थयात्रा के लिए पहुंचे हैं उन्हें इस चलते-फिरते एटीएम से धनराषि आहरण की सुविधा प्राप्त होगी। नगर हरिद्वार के हर की पैड़ी, षिवालिक नगर सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मोबाईल एटीएम की सुविधा लोगों को प्रदान की जायेगी। इस मोबाईल एटीएम में सुरक्षा गार्ड की भी तैनाती रहेगी।
इस अवसर पर मुख्य प्रबन्धक पीएनबी हरिद्वार श्री एपी मिश्रा, पीएनबी से षंकर दत्त थपलियाल आदि उपस्थित रहे।

हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND;

Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER )

Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *