भाजपा नेता के नोटिस पर सीएम के सलाहकार ने कहा-
*मानहानी केे नोटिस का स्वागत #www.himalayauk.org (Web Media)
देहरादून 05 जनवरी 2017 पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा द्वारा उन्हे मानहानी का नोटिस भेजने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हरीश रावत के प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने अपनी तीर्व प्रतिक्रिया में नोटिस का स्वागत करते हुए कहा कि उनका पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से कोई व्यक्तिगत द्ववेश नही है भारत के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने अपने सार्वजनिक मंच से जनसभा में आपदा के सम्बन्ध में हुए भ्रष्टाचार का मुदद्ा उठाया था, और आपदा घोटालों पर भाजपा के नेता प्रतिपक्ष सहित भाजपा के समस्त नेता विधानसभा के अन्दर व विधानसभा के बाहर घोटालों का सरताज व आपदा का हत्यारा उन्हे कहते रहे है और जो कुछ मैंनें कहा है वह सब अर्न्तराष्ट्रीय पत्रकारों के खोजी संघ INTERNATIONAL CONSORTIUM OF INVESTIGATIVE JOURNALISTS ने अपनी रिपोर्ट में तथ्यों सहित प्रकाशित किया है जिसमें इण्डिया बुल व उसकी लंदन स्थित कम्पनियों के तथ्य सामने आए है, सब जानते है कि इण्डिया बुल से उत्तराखण्ड़ के किस राजनेता का सम्बन्ध रहा है ई0ड़ी0 Enforcement Directorate से जॉच के बाद ही तथ्यों जनता के सामने आए तो बेहतर रहेगा, यही मांग मैंने प्रधानमंत्री व भाजपा नेताओं से की है, मेरा श्री विजय बहुगुणा से कोई व्यक्तिगत द्ववेश नही है फिर भी उनके नोटिस का स्वागत करता हुॅ।