मुख्यमंत्री निवास/कार्यालय को सख्त आलोचनाओं से सफाई देनी पडी
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड का अस्थाई निवास/ कार्यालय समाचारों पत्रों की सुर्खियों में आ गया, समाचार पत्रों में सख्त आलोचनाओं से परेशान मुख्यमंत्री कार्यालय हरकत मे आया- तथा सफाई दी- ज्ञात हो कि समाचार पत्रों में आशा फेसिलिटेटर के साथ अशोभनीय व्यवहार से पूरे प्रदेश में आलोचना होनी लगी इस पर मुख्यमंत्री कार्यालय को बाकायदा प्रेेस विज्ञप्ति के माध्यम से सफाई देनी पडी-
देहरादून 23 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
मंगलवार दिनांक 23 अगस्त, 2016 को कतिपय समाचार पत्रों में आशा फसिलिटेटर को मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा मिलने का समय न दिये जाने संबंधी खबर प्रकाशित हुई है। जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा अवगत कराया गया कि मा. मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात के लिए आशा फेसिलिटेटर हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मुलाकात का कोई समय निर्धारित नही किया गया था।
माननीय मुख्यमंत्री की बैठकों व विभिन्न व्यक्तियों व प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकातों का कार्यक्रम एक दिन पूर्व निर्धारित हो जाता है। सोमवार को मुख्यमंत्री श्री रावत का अति व्यस्त शेड्यूल था। प्रातः 10:30 बजे सचिवालय में महत्वपूर्ण बैठक थी। फिर इंदिरा अम्मा भोजनालय के कार्यक्रम में प्रतिभाग के बाद हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम से देर सांय तक वापिस देहरादून आ सके। देहरादून लौटने के बाद निर्धारित शेड्यूल के अनुसार लोगों से भेंट की गई।
आशा फेसिलिटेटर मा. मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए बिना समय लिए बीजापुर हाउस पहुंचे थे। सोमवार को महत्वपूर्ण बैठकों व अन्य कार्यक्रमों में व्यस्तता के कारण मा. मुख्यमंत्री उनसे मुलाकात नही कर पाए। जो भी व्यक्ति या डेलिगेशन अपनी समस्याओं के संबंध में मा. मुख्यमंत्री से भेंट करना चाहता है, मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यथा संभव उनके अनुरोध पर तत्काल समय निर्धारित किया जाता है।