राहुल गॉधी के कार्यक्रम से मुख्यमंत्री की दूरी – चर्चाओं का बाजार
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सेना के खून के पीछे छिपकर दलाली करने का आरोप लगाया है.
बड़ी खबर ;
उत्तराखंड कांग्रेस में सब नार्मल नहीं
वही दिल्ली से बड़ी खबर
हरीश रावत नहीं हुए राहुल गांधी की किसान के समाप्न समारोह में शामिल, दिल्ली एयरपोर्ट से हुए रवाना..
स्टिंग के बाद राहुल गांधी ने हरीश रावत के साथ मंच नहीं किया है सांझा, राहुल गांधी के कार्यक्रम में भाग लेनें ही सीएम रावत आए से दिल्ली ।
प्रदेश प्रभारी अम्बिका सोनी ने भी नहीं हुई मुलाकात, संसद मार्ग तक पहुंचे राहुल के आने ठीक पहले निकले हरीश रावत ।
प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भी दी, सीएम को चुनौती, जो वादें कर्ज मांफी के राहुल गांधी ने यूपी में किए है..उन्हे उत्तराखंड में पूरा करें रावत सरकार ।
सुबह मीडियां से खुद हरीश रावत ने कहा था की राहुल गांधी की रैली में करूगां अम्बीका सोनी से मुलाकात ।
साभार ;
प्रस्तुति ; हिमालयायूके न्यूसपोर्टल
पाकिस्तान के खिलाफ किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का हवाला देते हुए राहुल ने कहा कि सेना अपना काम कर रही है, मोदी जी भी अब अपना काम करें. उन्होंने सरकार से 7वें वेतन आयोग में सेना का वेतन बढ़ाने की मांग की. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (6 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जवानों की शहादत का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास करने का आरोप लगाया। गांधी ने कहा, ‘जो हमारे जवान हैं जिन्होंने अपना खून दिया है, जम्मू और कश्मीर में खून दिया है, जिन्होंने हिन्दुस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किये हैं, उनके खून के पीछे आप (मोदी) छिपे हैं। उनकी आप दलाली कर रहे हो। ये बिल्कुल गलत है।’ गांधी उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों से पूर्व लगभग एक महीने की ‘देवरिया से दिल्ली किसान यात्रा’ के समापन के मौके पर यहां एक रैली को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस नेता ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भारतीय सेना ने देश के लिए अपना काम किया है, आप अपना करिए।’ गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गांधी ने मोदी की प्रशंसा करते हुए लक्षित हमले के संदर्भ में कहा था कि उन्होंने दो साल में पहली बार प्रधानमंत्री जैसा काम किया है।
(www.himalayauk.org) Newsportal
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के यूपी में निकाली गई किसान रैली के समापन पर राज्य कांग्रेस के हजारों नेता व् कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे, लेकिन अनजान कारणों से मुख्यमंत्री दिल्ली में होकर भी इस यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. इस कार्यक्रम में सीएम हरीश रावत के शिरकत न करने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. पीसीसी चीफ ने कहा कांग्रेस उपाध्यक्ष की रैली ना केवल बेहद सफल रही, बल्कि यूपी के जरिये पूरे देश के किसानों को ये मैसेज भी दिया गया कि किसानों के हक की लड़ाई केवल और केवल कांग्रेस ही लड़ सकती है. यूपी के देवरिया से शुरू हुई कांग्रेस उपाध्यक्ष की किसान यात्रा आज दिल्ली में समाप्त हो गई. इस मौके पर कांग्रेस युवराज को बधाई देने के लिए उत्तराखण्ड से करीब पांच हजार कार्यकर्ता दिल्ली के विजय घाट पहुंचे. इसमें पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय, उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट सहित तमाम वरिष्ठ नेता भी शामिल थे, लेकिन उत्तराखण्ड कांग्रेस से दिल्ली पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं की निगाह सीएम हरीश रावत को तलाशती रही. सीएम रावत कांग्रेस के इस बड़े कार्यक्रम में नजर नहीं आये.
—
राहुल गांधी ने ये बातें कांग्रेस की किसान यात्रा के अंतिम दिन कही. उत्तर प्रदेश में कांग्रेेस की स्थिति मजबूत करने के लिए राहुल गांधी देवरिया से दिल्ली के जंतर-मंतर तक किसान यात्रा पर निकले थे. गुरुवार को यह यात्रा समाप्त हो गई. दिल्ली के जंतर-मंतर पर राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गन्ना मिलें बंद हो गई हैं. एक किसान ने मुझसे कहा कि आप यहां आएं हैं तो कुछ हौसला बना है. मैं सोचने लगा हमारे युवा जो सपना देख रहे हैं यूपी-एमपी में, ये देश उनको रोजगार नहीं दे पा रहा है. पीएम मोदी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आपने हिंदुस्तान को बांटने का काम किया है. देश आप से रोजगार मांग रहा है.
देवरिया से दिल्ली तक 2500 किलोमीटर किसान महायात्रा पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यात्रा के अंतिम दिन गुरुवार को मेरठ में रोड शो किया. इस दौरान राहुल के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रहे.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज के दौर में केवल मोदी और उनके चंद दोस्त मस्त हैं, देश की गरीब जनता त्रस्त है.
उन्होंने कहा, “हमारे देश के प्रधानमंत्री उद्योगपतियों के मित्र हैं. कर्ज में डूबे गरीब किसानों से पूरा कर्ज वसूला जा रहा है. जबकि बड़े उद्योगपतियों का करोड़ों रुपयों का कर्ज मोदी ने माफ कर दिया है.”
राहुल ने कहा कि किसान, मजदूर और छोटे दुकानदार के जेब में पैसा आने के बजाय 15 उद्योगपतियों की जेब में पैसा जा रहा है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी देश को 56 इंच का सीना दिखाकर अरबों रुपयों का काला धन सामने लाने की बात कह रहे थे, लेकिन उनके सारे दावे खोखले रहे गए. मोदी कहते थे कि मैं तो भ्रष्टाचार से लड़ूंगा, लेकिन इस मामले में भी उनका वादा झूठा साबित हुआ है.
इससे पहले राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर रोड शो शुरू किया. रोड शो के दौरान कई किलोमीटर लंबा जाम रहा. इस दौरान कांग्रेस नेता रिकिन अहलूवालिया मौजूद रहे.
राहुल के इस यात्रा में 26 खाट सभाएं, 26 रोड शो हुएए. जहां उन्होंने किसानों से लोन माफी करने के लिए 75 लाख आवेदन इकट्ठे किए.
गांधी ने कहा कि देश की जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है और किसानों तथा सैनिकों की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा, ‘आपको देश के किसानों की मदद करनी चाहिए। आपको भारतीय सेना को सातवें वेतन आयोग के तहत और धन उपलब्ध कराना चाहिए, यह आपकी जिम्मेदारी है। इसलिए भारत की जनता ने आपको चुना है और यह सच्चाई है।’ गांधी ने ये टिप्पणियां ऐसे समय की हैं जब पीओके के आतंकी ठिकानों पर सैन्य अभियान के सबूत सार्वजनिक करने को लेकर बहस चल रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने मोदी पर देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने तथा युवाओं को रोजगार देने, कृषि उत्पादों के ज्यादा समर्थन मूल्य सहित अन्य चुनावी वादों को पूरा नहीं करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों की मदद करते हैं लेकिन किसानों की ऋण माफी नहीं करते। उन्होंने कहा, ‘आपने 15 लोगों को 1.10 लाख करोड़ रुपए दिए जबकि युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही, वे खुदकुशी कर रहे हैं। आप न्याय नहीं कर रहे हैं, आपने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की।’
गांधी ने कहा, ‘मोदी जी आपने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था जो पूरा नहीं हुआ, आपने ‘मेक इन इंडिया’ की बात की वह भी नहीं हो रहा, आपने स्वच्छ भारत की बात की वह भी नहीं दिख रहा, आपने केवल एक काम किया कि देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटा।’ उन्होंने कहा, ‘हमें इसे बदलना है। करोड़ों युवा बेरोजगार हैं और आप कुछ नहीं कर रहे, यह स्वीकार्य नहीं है।’ गांधी ने कहा, ‘करोड़ो युवा कोई उपहार नहीं मांग रहे। वे काम चाहते हैं और देश के लिए कुछ करना चाहते हैं लेकिन उन्हें नौकरी नहीं दी जा रही।’ मोदी के कांग्रेस पर बीते 70 साल में देश के लिए कुछ नहीं करने के हमले के जवाब में गांधी ने कहा, ‘हमने उन्हें न्याय दिया।’ कांग्रेसी नेता ने कहा कि उन्होंने लोगों से मजाक में पूछा कि क्या उनके बैंक में खाते हैं और क्या उन्हें मोदी के वादे के अनुसार 15 लाख रुपए मिले। उन्होंने कहा, ‘मेरे बीते 30 दिन के अनुभव में मैंने यह सीखा कि छोटे से छोटे नेता भी यह सोचते हैं कि वह यह जानते हैं कि देश कैसे चलाना चाहिए। विनम्रता के साथ मैं आपको बताना चाहता हूं कि बीते तीस दिन में गरीब जनता ने मुझे भारत, कृषि के बारे में सिखाया, उनसे बेहतर कोई नहीं जानता।’
Very good news