उत्तराखण्ड के आर्थिक बदलाव के लिए महिलाएं आगे बढ़ें- मुख्यमंत्री

महिलाओं के लिए कोई न कोई कल्याणकारी योजना- हरिद्वार में इंदिरा अम्मा कैन्टीन का उद्घाटन  www.himalayauk.org (Newsportal) 

हरिद्वार-  मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एकड़ कला में मुख्यमंत्री महिला सतत् आजीविका योजना के तहत परिसम्पत्तियो के वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड के आर्थिक बदलाव के लिए महिलाएं आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण हेतु निरन्तर प्रयासरत है। उत्तराखण्ड सरकार ने प्रत्येक वर्ग की महिलाओं के लिए कोई न कोई कल्याणकारी योजना चलाई है। कहा कि मेरी बेटी मेरा अभिमान के तहत 5000 रूपये की धनराशि देने वाला उत्तराखण्ड पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए जल्द ही राज्य सरकार तीन योजनाएं प्रारम्भ करेगी। एनीमिया से लड़ने के लिए तथा खून की कमी को दूर करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक आॅगनबाडी केन्द्रों में बच्चों की साफ-सफाई तथा कुपोषित बच्चों को कुपोषण के स्तर के अनुसार दूध उपलब्ध कराया जा रहा है तथा जो माताएं पूर्णं रूप से पोषित नहीं हैं उनको भी दूध उपलब्ध कराया जाएगा। 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए टेक होम राशन योजना चलायी जा रही है।

##

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड में 7 लाख 25 हजार लोग विभिन्न पेंशन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं जिसको 2017 तक बढ़ाकर 10 लाख करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देश में सबसे अधिक पेंशन प्रदान करने वाला राज्य हैं जहां हर वर्ग के लिए कोई न कोई पेंशन योजना लागू की गयी है।

###
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड में 7 लाख 25 हजार लोग विभिन्न पेंशन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं जिसको 2017 तक बढ़ाकर 10 लाख करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देश में सबसे अधिक पेंशन प्रदान करने वाला राज्य हैं जहां हर वर्ग के लिए कोई न कोई पेंशन योजना लागू की गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि 2020 तक गरीबी रेखा को शून्य प्रतिशत पर लाया जाए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एकड़ कला को उच्चीकृत कर राजकीय इंटर काॅलेज बनाने के घोषणा की। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत एकड में बनी पानी की टंकी से जलापूर्ति जल संस्थान द्वारा शीघ्र प्रारम्भ करवायी जाए। मुख्यमंत्री ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एकड़ कला में बने शालाघर का भी लोकार्पण किया। शालाघर कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त 67 बालिकाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया गया तथा 1000 रूपये स्टाइफेंड के चैक प्रदान किये गये।
………………………… ………………….
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बहादराबाद विकासखण्ड में महाराज पृथ्वीराज चैहान की मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चैहान भारतीय इतिहास में वीरता की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने कहा कि वीरता की कोई जाति, धर्म या सीमा नहीं होती है। ऐसे वीर नायकों का हर देश में सम्मान किया जाता है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि बहादराबाद क्षेत्र में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने के लिए उपर्युक्त स्थान का चयन करें। उन्होंने कहा कि रूड़की सेतु के पास अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज द्वारा मुख्यमंत्री को तलवार भेंट कर तथा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने पुल जटवाडा पहुंचकर संत रविदास घाट का लोकार्पण किया। उन्हांेने कहा कि संत रविदास ने अपने जीवनकाल में भगवान का दर्जा प्राप्त कर लिया था। उन्होंने समाज को कुप्रथाओं एवं अंधविश्वास को दूर किया।
तद्परांत मुख्यमंत्री ने ज्वालापुर (लाल पुल) के पास 90 मीटर विस्तार के 1194.85 लाख से बने स्टील गार्डर पुल (बो स्ट्रींग) का नामकरण ‘‘विश्वकर्मा सेतु’’ के नाम पर किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय तकनीक का समय है जिसके पास तकनीक है, हुनर है वही ताकतवर है। उन्होंने विश्वकर्मा सेतु को शिल्पकार समाज को समर्पित किया।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बस स्टेशन हरिद्वार में इंदिरा अम्मा कैन्टीन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा अम्मा कैंटींन के माध्यम से लोगों को मात्र पच्चीस रूपये में शुद्ध पहाड़ी व्यंजन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। कहा कि प्रारम्भ में इंदिरा अम्मा कैंटीन का मुख्य उद्देश्य गरीबों को सस्ता एवं सुलभ भोजन उपलब्ध कराना था, लेकिन आज प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा रहा है। श्री रावत ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में 100 और नए इन्दिरा अम्मा भोजनालय खोले जायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिरण हेतु विशेष प्रयासरत है जिसमें इंदिरा अम्मा भोजनालय विशेष भूमिका निभा रहा है। इसके जरिए महिला स्वयं सहायता समूहों को रोजगार प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखण्ड महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रथम स्थान पर होगा। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री ने विवेकानंद पार्क के समीप भगीरथ घाट का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर विधायक ममता राकेश, आदेश चैहान, पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार, सतपाल ब्रह्मचारी, चैधरी राजेन्द्र सिंह, राव आफाक, चैधरी सुरेन्द्र सिंह, मोईन कुरैशी, इरशाद अंसारी, किरणपाल बाल्मीकि, संतोष चैहान, के.पी.सिंह, पुरूषोत्तम शर्मा, महेश प्रताप, रामकृष्ण धीमान, जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ, एसएसपी राजीव स्वरूप, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. मेहरबान सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।
जिला सूचना अधिकारी, हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *