हमारा लक्ष्य 50 हजार युवाओ को नौकरी

देहरादून 04 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार को बालावाला स्थित सरदार भगवान सिंह पोस्ट ग्रेज्युएट इंस्टीट्यूट आफ बायोमेडिकल सांइस एण्ड रिसर्च के 23वें वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर संस्थान की मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि किसी भी संस्थान की पहचान गारे और पत्थर से नहीं बल्कि उससे जुडें लोगों के परिश्रम से बनती है। संस्थान की अधिक से अधिक लडकियों द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त करने को सुखद बताते हुए उन्होने कहा कि जिस समाज मंे महिलायें हिम्मत के साथ आगे बढ़ती है वह बराबर तरक्की करता है, इससे समाज को आगे बढ़ने में मदद मिलती है। उन्होने कहा कि लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़े इसके प्रयास होने चाहिए। आज समय दौड़ने का है, फस्र्ट में भी फस्ट आने का है। जीवन की चुनौती का सामना करने के लिए संकल्प शक्ति की जरूरत होती है। छात्रों को इसके लिये अपने को तैयार करना होगा।
उन्होंने कहा कि कोई कर्मयोगी जब किसी लक्ष्य को लेकर किसी संस्थान की शुरूआत करता है तो उसे समाज से अवश्य सहयोग मिलता है। उन्होने भरोसा जाताया कि यह संस्थान बदलते परिवेश के साथ आधुनिक विषयों का चयन कर शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश व देश में अपना नाम रोशन करेगा। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि यह संस्थान अच्छा विश्वविद्यालय भी साबित होगा। उन्होंने कहा कि हमारे लोगों में विषम परिस्थितियों की चुनौती का सामना करने की बडी ताकत है। संकट प्रबंधन की भी उनमें ताकत व क्षमता है। आपदा से जूझते हुए 2014 की गिरती अर्थव्यवस्था को उबारने में इससे बड़ी मदद मिली है। आज हम देश के 6 तेजी से विकास करने वाले राज्यों में शामिल है। तरक्की का लाभ सभी को होता हैै। उन्होंने कहा कि हम शिक्षा में सर्वाधिक खर्च करने वाले राज्य है। हम इसे और बढ़ायेंगे। शिक्षा, खेती, दस्तकारी, प्रकृति के साथ अच्छा सामंजस्य बनाकर और बेहतर करने का हमारा प्रयास है। पिछले साल हमने 2000 युवाओं को नौकरी मांगने के बजाय नौकरी देने वाला बनाया है। अगले 5 सालों में हमारा लक्ष्य 50 हजार युवाआंे को नौकरी देने वाला बनाने का है।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिंद्रा, संस्थान के चैयरमैन एस0पी0सिंह, संस्थान के निदेशक प्रो0 एस0पी0गर्ग सहित संस्थान के अन्य पदाधिकारी, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
देहरादून 04 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
प्रेस नोट-01(12/12)
मुख्यमंत्री हरीश रावत से रविवार को सायं बीजापुर हाउस में रं कल्याण संस्था के प्रतिनिधियों ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री रावत से रं संग्राहलय धारचूला के लिये वित्तीय सहयोग के साथ ही धारचूला क्षेत्र में 19वीं शताब्दी में निर्मित जसूली बुडी शैक्याली धर्मशालाओं को संरक्षित करने का भी अनुरोध किया। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री रावत को संस्था की पत्रिका अमटीकर की प्रति भी भेंट की।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए रं संस्था के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अपनी सांस्कृतिक धराहरों को संजोये रखना तथा भावी पीढ़ी को उससे परिचित कराने के लिये निरन्तर प्रयासों की आवश्यकता है। इसके लिये समेकित प्रयासों की भी उन्होंने जरूरत बतायी। उन्होंने रं संस्था को इस प्रकार के सामाजिक सरोकारों से जुडे कार्यों एवं सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव एन.एस.नपलच्याल, सचिव डी.एस.गब्र्याल, सी.एस.नपलच्याल सहित संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।
:::
नौसेना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल ने की शिरकत
राजभवन देहरादून 04 दिसम्बर, 2016
भारतीय नौ सेना दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड के राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कांत पाल आज सायं राष्ट्रीय जलसर्वेक्षण कार्यालय देहरादून में आयोजित ‘‘एटहोम’’ समारोह मेें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। रियर एडमिरल श्री विनय बधवार सहित नौ सेना के अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया।
राज्यपाल ने ‘सूर्यास्त समारोह‘ के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के बाद एनएचओ के आॅनलाईन चार्ट/बेवसाइट का उद्घाटन किया और भारतीय नौसेना के उपकरणों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर नौसेना के अनेक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही सेना के अन्य दो अंगों के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *