मुख्यमंत्री ने कहा जांच होगी

शिकायत व सुझाव 1905 नम्बर पर दर्ज करा सकते हैं – मुख्यमंत्री #सिडकुल में मजदूरो को बहुत कम मजदूरी – सिडकुल में मजदूरो को बहुत कम मजदूरी – #खनन से 400 करोड रूपये का राजस्व प्राप्त  #आने वाले साल में ऊर्जा से 300 करोड रूपये का मुनाफा कमायेंगे # कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत व सुझाव 1905 नम्बर पर दर्ज करा सकते हैं # शराब के ठेकों का ई-टेंडरिंग कराने से 11 गुना तक बढे़ हुए टेंडर प्राप्त

ऊधमसिंहनगर/देहरादून 01 मई, 2018(सू.ब्यूरो)  हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल

 CM announces many beneficiary schemes at Shakti Farm 

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को शक्तिफार्म (टैगोर नगर), उधमसिंहनगर के दुर्गा पूजा मंदिर प्रांगण में 07 करोड 60 लाख 41 हजार रूपये की लागत के शक्तिफार्म से तीनपानी मार्ग का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भूमि विनियमितीकरण वर्ग-4, वर्ग-8, वर्ग-20 की भूमि की विनियमितीकरण कर 24 पात्र लोगों को भूमिधरी अधिकार प्रदान किये।

इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले एक वर्ष में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है, ताकि लोगों को पारदर्शी सुशासन मिल सके। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग के राजस्व में बढ़ोत्तरी हुयी है, आने वाले साल में ऊर्जा से 300 करोड रूपये का मुनाफा कमायेंगे। उन्होंने कहा कि रोडवेज को घाटे से उबारने के उपाय किये जा रहे है। इस वर्ष सरकार को खनन से 400 करोड रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, अगले वर्ष इसे बढ़ाकर 800 करोड किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का अगला फोकस रोजगार सृजन पर रहेगा। इसके लिए ब्लाॅक व जिला स्तर पर गोष्ठियां आयोजित की जायेंगी, उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत व सुझाव 1905 नम्बर पर दर्ज करा सकते हैं। पिछले दिनों आई अतिवृष्टि से जिन किसानों की फसल नष्ट हुई है, उन्हें 02 माह के अन्दर मुआवजे का भुगतान कर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील कि की जिनकी भूमि का विनियमितीकरण किया जाना है, वह 19 अगस्त, 2018 तक करा लें। भूमि का विनियमितीकरण वर्ष 2000 के सर्किल रेट पर किया जा रहा है, उसके बाद यह वर्तमान सर्किल रेट पर किया जायेगा। उन्हांेने कहा कि ग्राम गोठा व बग्घा मे वन भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव शीघ्र बनाये ताकि वहां सडक निर्माण कराया जा सके। कार्यो मे पारदर्शिता लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ई-टेंडरिंग से कार्य आवंटित किये जा रहे है। शराब के ठेकों का ई-टेंडरिंग कराने से 11 गुना तक बढे़ हुए टेंडर प्राप्त हुए है।

त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले एक वर्ष में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है, ताकि लोगों को पारदर्शी सुशासन मिल सके। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग के राजस्व में बढ़ोत्तरी हुयी है, आने वाले साल में ऊर्जा से 300 करोड रूपये का मुनाफा कमायेंगे। उन्होंने कहा कि रोडवेज को घाटे से उबारने के उपाय किये जा रहे है। इस वर्ष सरकार को खनन से 400 करोड रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, अगले वर्ष इसे बढ़ाकर 800 करोड किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का अगला फोकस रोजगार सृजन पर रहेगा। इसके लिए ब्लाॅक व जिला स्तर पर गोष्ठियां आयोजित की जायेंगी, उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत व सुझाव 1905 नम्बर पर दर्ज करा सकते हैं। पिछले दिनों आई अतिवृष्टि से जिन किसानों की फसल नष्ट हुई है, उन्हें 02 माह के अन्दर मुआवजे का भुगतान कर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील कि की जिनकी भूमि का विनियमितीकरण किया जाना है, वह 19 अगस्त, 2018 तक करा लें।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने सिरसा से शक्तिफार्म तक 13 किमी की सडक बनाने, सूखी नदी में पुल निर्माण, गोठा मे 02 किमी की सडक निर्माण, सितारगंज मे बस अड्डा निर्माण तथा शक्तिफार्म मे 108 इमरजेंसी सेवा चलाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सितारगंज व शक्तिफार्म मे शीघ्र डाॅक्टर नियुक्त करने की बात कही। स्थानीय लोगांे ने मुख्यमंत्री को बताया कि सिडकुल में मजदूरो को बहुत कम मजदूरी मिलती है, इस पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में पूरे भारत से बच्चे पढ़ने आते है, यह उत्तराखण्ड भारत का लघु रूप है। इसलिए यहां की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भारत-भारती कार्यक्रम चलाये जायेंगे।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय बहुगुणा, विधायक श्री सौरभ बहुगुणा, श्री राजेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी प्रसाद गंगवार, जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल, एस.एस.पी. डाॅ.सदानन्द दाते सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, क्षेत्रीय जनता व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media 9412932030 Our Bureau:  CS JOSHI- EDITOR   

 

Udham Singh Nagar/Dehradun 01 May, 2018 

 CM announces many beneficiary schemes at Shakti Farm

Uttarakhand Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat laid foundation stone of a road from Shaktifarm to Teenpani at Durga Puja Mandir complex, Tagore Nagar, on Tuesday. The road is going to be constructed with an estimated cost of Rs 7 crore 60 lakh and 41 thousand. He handed over land ownership certificates to 24 beneficiaries of the regularized land under category-4, category- 8 and category-20.  Addressing the gathering, Chief Minister said that government has checked corruption in the state so that people can get a transparent government.

He said that the state government has increased the revenue in the power sector and propose to earn a profit of Rs 300  crore in the coming years. He said plans are in the pipeline to make transport department a profit generating venture. He said that government has earned a revenue of Rs 400 crore through mining,  and target to earn a revenue of Rs 800 crore in the next year.

He said that that government is working with full transparency and the next step is to generate employment in the state and conclaves in this regard would be held at block and district level. He said that anybody can register his complain and suggestions on 1905 number. He said monetary compensation would be granted to farmers in next two months, whose crops were damaged in recent hailstorm.

 He appealed to villagers to regularize their land by 19 August, 2018 and land regularization is being done on basis of year 2000 circle rate and later, it would be done  on the present circle rate.

He said that the proposals for the transfers of forest land should be expedited so that the construction of road in village Gautha and Bagga could be undertaken. He said government has opted for E-tendering to bring transparency. He said the state government earned 11 times more revenue than normal tenders by adopting E-tendering process for allotting liquor shops in the state.  He announced to construct 13 km long road between Sirsa and Shaktifarm, a bridge on river Sukhi, 2 km long road  from Gautha,  bus stop at Sitarganj, and to start 108 emergency service at Shaktifarm. He said doctors would be appointed soon in Sitarganj and Shaktifarm. On the complaint by locals that they are being paid were low wages in SIIDCUL industrial areas, the Chief Minister instructed the District Magistrate to table report after investigation into the matter.

He termed Uttarakhand as a small replica of India as students from across the country come to the state for getting education. He said that the state government with an aim to enrich cultural activities propose  to start ‘Bharat-Bharati’ programme in the state.

Former Chief Minister Vijay Bahuguna, MLA Saurabh Bahuguna, Rajesh Shukla, DM Neeraj Khairwal, SSP Dr Sadanand Datte  were present.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *