मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बैठक

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागों द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षणों की सूची तैयार की जाए

देहरादून 23 फरवरी, 2018(सू.ब्यूरो)
 
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज संस्थान, रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक संपन्न हुई।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागों द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षणों की सूची तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि समस्त विभागों के प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य में यू.आई.आर.डी.पी.आर. के माध्यम से संचालित किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी विभागों की रिपोर्ट मांगी जाए कि विभागों द्वारा कौन-कौन से प्रशिक्षण कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूआईआरडीपीआर द्वारा कराए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में ईटीसी भवनों व संसाधनों का प्रयोग किया जा सकता है। यूआईआरडीपी द्वारा प्रशिक्षुओं को उपलब्ध कराए जाने वाले खाद्य पदार्थों में स्थानीय उत्पादों को शामिल किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संस्थान में सरकारी विभागो के साथ-साथ निजी क्षेत्र के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को भी संचालित किया जा सकता है। जिससे संस्थान वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर हो सके। उन्होंने कहा कि हमें प्रोफेशनल होकर अपने आय के संसाधनों को बढ़ाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, श्रीमती मनीषा पंवार, निदेशक एटीआई श्री ए.एस.नयाल, अधिशासी निदेशक यू.आई.आर.डी.पी.आर. रुद्रपुर श्री हरीश चंद्र कांडपाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
www.himalayauk.org (Leading Web & Print Media) 

Publish at Dehradun & Haridwar.  Mail himalayauk@gmail.com

Available in Fb, Twitter, whatsup Groups & All Social Media 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *