मिनटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक शिकायत कैसे पहुंचाये
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल द्वारा जल्द जारी- उत्तराखण्ड का रिपोर्ट कार्ड- हैरान व परेशान करने वाला रिपोर्ट कार्ड- असलियत दिखाता वेब मीडिया-
आपका कोई आइडिया हो या शिकायत आप अपनी कोई भी बात मिनटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचा सकते हैं। इसके लिए आपको न ही किसी पॉलिटिकल सोर्स की जरूरत है और न ही कहीं भटकना है। शिकायत और सुझाव की पूरी प्रॉसेस ऑनलाइन है। आपने कोई कम्पलेंट की है तो उस पर क्या कार्रवाई हुई? या फिर अभी उसका स्टेट्स क्या है? यह जानकारी भी आपको ऑनलाइन मिल जाएगी। कम्पलेंट करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। यह नंबर आपके मोबाइल पर पीएमओ की तरफ से भेजा जाएगा। इस नंबर के जरिए आप अपनी कम्पलेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं। आज हम बता रहे हैं कैसे प्रधानमंत्री तक अपनी शिकायत या सुझाव पहुंचाया जाए।
पीएमओ की वेबसाइट पर जाएं
इसके लिए आपको सबसे पहले http://www.pmindia.gov.in पर जाना होगा।
> यहां जाकर आप जिस लैंग्वेज का यूज करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर सकते हैं।
> हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही तमिल, तेलगु, बंगाली, गुजराती, कन्नड जैसी भाषाओं का विकल्प भी यहां मौजूद है। आप जिस भी लैंग्वेज को सिलेक्ट करेंगे, पूरी साइट उसी लैंग्वेज में कन्वर्ट हो जाएगी।
प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करें’ ऑप्शन में जाएं
> इसके बाद आप साइट में नीचे की ओर स्क्रोल करें। यहां आपको ‘प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करें’ हेडिंग से एक कॉलम दिखेगा।
> इसमें दो ऑप्शन दिखेंगे। एक होगा अपने सुझाव या विचार साझा करने का और दूसरा होगा प्रधानमंत्री को लिखने का।
> कम्पलेंट करना है तो आप दूसरे वाले ऑप्शन पर जाएं। इस पर जैसे ही क्लिक करेंगे, एक फॉर्म ओपन हो जाएगा।
पूरा फॉर्म भरना होगा
ब आपको इस फॉर्म को भरना होगा। यहीं नीचे बॉक्स में अपनी शिकायत लिखने का विकल्प भी आपको मिलेगा।
> यहां शिकायत लिखकर, इसे सबमिट कर दें। फिर आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।
> इस नंबर के जरिए आप अपनी शिकायत का स्टेट्स फ्यूचर में चेक कर सकेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से इसी नंबर और आपकी ईमेल आईडी पर आप से संपर्क किया जाएगा।