राजस्थान में जीत की उम्मीद, मध्य प्रदेश में गठबंधन, मोदी ने साधा निशाना
HIGH LIGHT; मध्य प्रदेश में बीएसपी के साथ गठबंधन को मुहर #मध्यप्रदेश में जहां गठबंधन के पक्ष में है वहीं राजस्थान की प्रदेश इकाई इसके हक में नहीं है#राजस्थान मेंं कांग्रेस को सत्ता पलट की पूरी उम्मीद है–#प्रधानमंत्री ने कहा, ”जो कभी एक दूसरे को देखना नहीं चाहते थे, पसंद नहीं करते थे वो अब एक साथ आ रहे हैं. #हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो ; Execlusive Report;
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में बीएसपी के साथ गठबंधन को मुहर लगा दी है. इसी साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है इसलिए यह कांग्रेस के बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने आज चुनावी राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में बीजेपी को हराने के लिए चुनावी गंठबंधन की संभावनाओं पर प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा भी की है. इसी बैठक में मध्य प्रदेश में गठबंधन को लेकर हामी भरी गई है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने कहा, राज्य में बीएसपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को लेकर चल रही बातचीत संतोषजनक तरीके से आगे बढ़ रही है. सीट बंटवारा फार्मूले का मुद्दा गोपनीय है. हम अभी मीडिया के आगे कुछ कहना नहीं चाहते. जब फैसला हो जाएगा तो इसके बारे में बताएंगे. कांग्रेस पार्टी साल के अंत में होने वाले तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक समीकरण तैयार करने में जुट गई है. कांग्रेस तीनों राज्यों में सत्ता की वापसी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. कांग्रेस के लिए ये विधान सभा चुनाव आने वाले 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए भी काफी महत्व रखता है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्ष का महागठबंधन बनाने के कांग्रेस के प्रयासों को पार्टी के भीतर से ही चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो
लोकसभा का आम चुनाव नज़दीक- भाजपा सरकार को विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास की सूझी है- मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने शनिवार (14 जुलाई) को कहा कि अब जबकि लोकसभा का आम चुनाव नज़दीक आ गया है तो केन्द्र तथा उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार को विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास की सूझी है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के चुनावी फैसलों को आम जनता छलावे के रूप में ही देखती है और इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज आज़मगढ़ में ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे’ की आधारशिला रखी गयी है. मायावती ने जारी एक बयान में कहा कि ‘जेवर अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा’ सहित ग्रेटर नोएडा से बलिया तक आठ-लेन वाली ’’गंगा एक्सप्रेस-वे’’ आदि की रूपरेखा बसपा की सरकार में ही तैयार करके इस पर आधारभूत काम भी शुरू कराया गया था.
प्रधानमंत्री ने कहा, ”जो कभी एक दूसरे को देखना नहीं चाहते थे, पसंद नहीं करते थे वो अब एक साथ आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ‘मिशन 2019’ का बिगुल फूंक दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन और खासकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है, लेकिन ये नहीं बताते क्या सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है या महिलाओं की भी है? तीन तलाक के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां मुस्लिम बहनों-बेटियों के साथ अन्याय कर रही हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि जो कभी एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे, वो अब एक साथ आ गए हैं. अपने स्वार्थ के लिए ये सभी परिवारवादी पार्टियां आपके विकास को रोकने पर तुले हुए हैं. प्रधानमंत्री ने आजमगढ़ में 340 किलोमीटकर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ”जो कभी एक दूसरे को देखना नहीं चाहते थे, पसंद नहीं करते थे वो अब एक साथ आ रहे हैं. सुबह शाम जब भी मिलो सिर्फ मोदी-मोदी करते हैं. अपने स्वार्थ के लिए ये जितने भी जमानत पर हैं, वे मिलकर के सभी परिवारवादी पार्टियां आपके विकास को रोकने पर तुले हुए हैं. उन्हे पता है कि अगर गरीब, किसान, दलित, पिछड़े अगर सशक्त हो घए तो उनकी दुकानें हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी.”
पार्टी संगठन बीएसपी के साथ मध्यप्रदेश में जहां गठबंधन के पक्ष में है वहीं राजस्थान की प्रदेश इकाई इसके हक में नहीं है. बीएसपी के साथ गठबंधन की संभावना पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा, हम राजस्थान में सभी सीटों पर बीजेपी को हराने में सक्षम हैं. किसी भी विशेष पार्टी के साथ गठबंधन की कोई बात नहीं हुई है. राहुल जी के साथ हमारी बैठक में हमने उन्हें परिस्थितियों का परिप्रेक्ष्य दिया है जिसके तहत चुनाव होंगे. मध्य प्रदेश में 2013 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने 4 सीटें जीती थी. इसके साथ ही तकरीबन एक दर्जन सीटों पर दूसरे स्थान पर थी. बीएसपी की इसी ताकत को देखते हुए कांग्रेस उसके साथ गठबंधन करने को लेकर संजीदा दिख रही है
मायावती ने जारी एक बयान में कहा कि ‘ताज एक्सप्रेस-वे’ का काम बसपा सरकार में ही पूरा किया गया था. हालांकि बाकी इन सब कार्यों को भी काफी हद तक बसपा की सरकार में ही पूरा किया जा सकता था, यदि उस समय की केन्द्र की कांग्रेस सरकार इन सब कार्यों को करने के लिये हमें अनापत्ति प्रमाण पत्र दे देती, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.मायावती ने कहा कि चुनावी आश्वासनों व कोरी राजनीतिक बयानबाज़ियों से उत्तर प्रदेश का पिछड़ापन तथा यहाँ के लोगों की जबर्दस्त ग़रीबी, कुण्ठा पैदा करने वाली बेरोज़गारी और महंगाई की मार कम होने वाली नहीं है, बल्कि इसके लिये योजनाबद्ध तरीके से लगातार पूरी लगन तथा ईमानदारी के साथ काम किये जाने की जरूरत है.
मोदी जी का तेवर एक हारे हुए सेनापति का था जिसकी सेना का अंधकारमय भविष्य
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि वह उनकी तरह ‘श्मशान-कब्रस्तान और बांटने की राजनीति’ नहीं करती, बल्कि सभी धर्मों और जातियों का सम्मान करती है. कांग्रेस ने दावा किया कि ‘मोदी जी का तेवर एक हारे हुए सेनापति का था जिसकी सेना का अंधकारमय भविष्य नजर आ रहा है.’
दरअसल, पीएम मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना के शिलान्यास के मौके पर एक उर्दू दैनिक की खबर का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया कि कांग्रेस क्या मुस्लिम पुरूषों की पार्टी है या मुस्लिम महिलाओं की भी है? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘हम गर्व से कह सकते थे कि अगर कोई देश के हर धर्म, जाति और वर्ग को साथ लेकर चला है तो वह सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस है. हम सभी का आदर करते हैं. हम मोदी की तरह श्मशान ,कब्रस्तान और बांटने की राजनीति नहीं करते.’
तीन तलाक विरोधी कानून के बारे में तिवारी ने कहा, ‘हम तीन तलाक पर कानून के पक्ष में हैं. लेकिन जो इस विधेयक का जो मौजूदा स्वरूप है कि उससे महिलाओं का भला नहीं होने वाला है. इस विधेयक को ऐसे बनाना होगा जिससे महिलाओं का भला हो सके.’
तिवारी ने कहा, ‘पूर्वांचल के लोगों को मोदी जी से उम्मीद थी कि किसानों के जो 12 हजार करोड़ रुपये बकाया है उसको दिए जाने की घोषणा करेंगे. आशा थी कि बंद मिलों एवं कारखानों के फिर से खोलने की तारीख की घोषणा करेंगे. आशा थी कि उत्तर प्रदेश में महिला विरोधी अपराधों के बढ़ते मामलों पर कुछ बोलेंगे. लेकिन उन्होंने इन पर कुछ नहीं बोला.’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री पूर्वांचल में बोल रहे थे, लेकिन आजमगढ़ के महान साहित्यकार राहुल सांस्कृत्यायन का उल्लेख करना भूल गए, वीर अब्दुल हमीद का नाम लेना भूल गए. गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से मरने वाले मासूम बच्चों के बारे में कुछ कहना भूल गए. उन्नाव के बलात्कार के आरोपी अपने विधायक को पार्टी से बाहर निकालने की हिम्मत नहीं कर पाए.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री अपने भाषण में जिन उपलब्धियों का जिक्र कर रहे थे वो सब कुछ उधार का था. मनमोहन सिंह सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर पेश किया.’ कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ‘मोदी जी का तेवर एक हारे हुए सेनापति का था जिसकी सेना का अंधकारमय भविष्य नजर आ रहा है.’ उन्होंने सवाल किया, ‘प्रधानमंत्री जी जवाब दीजिए कि रोजगार कहां है, महंगाई क्यों बढ़ी, रुपये की कीमत आपकी उम्र से ज्याद कैसे हो गई, पेट्रोल-डीजल के दाम कब कम होंगे?’’
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND; Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137