17 जनवरी को पत्रकारों के लिए लंच ;कांग्रेस मीडिया डिपार्टमेंट
कांग्रेस की सोशल मीडिया पर बढ़ती सक्रियता कई लोगों को चौंका रही है. योगी आदित्यनाथ और सिद्धारमैया के बीच की ट्विटर पर जंग भी चर्चा का विषय रही. दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच का ये मामला अभी शांत होता नहीं दिखता.
लगातार चुनाव पर चुनाव हारती जा रही और देश में कमजोर होती कांग्रेस की पकड़ को फिर से मजबूत बनाने के लिए राहुल गांधी एक नया प्लान लेकर आए हैं. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने कांग्रेस के मीडिया डिपार्टमेंट से पत्रकारों से अनौपचारिक संवाद और रिश्ते बढ़ाने के लिए कहा है. राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेस का मीडिया डिपार्टमेंट 17 जनवरी को पत्रकारों के लिए लंच का आयोजन कर रहा है. कांग्रेस का यह आयोजन दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक लंच को मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन रणदीप सुरजेवाला होस्ट करेंगे. बताया जा रहा है कि इस लंच में कांग्रेस पार्टी के सभी प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट और पत्रकारों को बुलाया जाएगा. कहा यह भी जा रहा है कि राहुल गांधी उस वक्त अगर दिल्ली में रहे तो वह खुद भी इस प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं. उनका प्रोग्राम तैयार किया जा रहा है. लंच में शामिल होने के लिए तकरीबन 100 पत्रकारों को न्योता भेजा जा रहा है. कांग्रेस पार्टी के नेता इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करेंगे और विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे. कांग्रेस की इस लंच डिप्लोमेसी के पीछे राहुल गांधी का ही दिमाग है. दरअसल, कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लग रहा है कि मीडिया में कांग्रेस पार्टी का पक्ष सही तरीके से नहीं आ पा रहा है और मीडिया से पार्टी के रिश्ते सहज नहीं हो पा रहे हैं इसलिए खास तौर पर यह आयोजन किया जा रहा है.
कांग्रेस पार्टी ऐसे जूनियर और मिड लेवल पत्रकारों की टीम बना रही है जिन्हें आम तौर पर निष्पक्ष माना जाता है। ऐसे पत्रकार जो ज्यादातर बीजेपी, आरएसएस और केंद्र सरकार के खिलाफ लिखते हों। नए मॉडल पर नई टीम बनाने की जरूरत समझी गई।
इस टीम के सदस्य सरकार के खिलाफ और कांग्रेस के समर्थन में विचार और दूसरे तरह के लेख लिखेंगे और उनका फेसबुक और ट्विटर के जरिए प्रसार करेंगे। इन सभी से कहा गया है कि वो अपनी निष्पक्ष छवि को बचाने पर फोकस रखें। ताकि लोगों को पता नहीं चलने पाए कि वो किसी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। इसके लिए सभी हर 5-10 लेख के बाद एकाध बातें कांग्रेस और उसके नेताओं के विरोध में भी लिखेंगे। ताकि उन्हें पढ़ने वालों को भ्रम में रखा जा सके। उदाहरण के तौर पर फेसबुक पर बहुत सक्रिय एक पत्रकार ने टीम की सदस्यता मिलने के फौरन बाद दिल्ली में पार्टी के दफ्तरों के खस्ता-हाल पर फेसबुक पोस्ट लिखी। उसे कई लोगों ने शेयर और लाइक किया। ऊपरी तौर पर देखें तो यह पोस्ट जताने के लिए थी कि कांग्रेस पार्टी के दफ्तरों में साफ-सफाई नहीं है। लेकिन पूरा पढ़ने के बाद यह जाहिर होता है कि कांग्रेस इतनी ईमानदार पार्टी है कि वो 70 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद इन बेहद मामूली किस्म के दफ्तरों से ही काम चला रही है।
www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND)
Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper, Available in FB, Twitter & whatsup Groups & All Social Media.
Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030