ज़िंदा रहेगी ये कोरोना दास्तां- जज की आँखें नम थीं ;जब अदालत में चोर ने कहा-माँ और छोटे भाई को भूख से मरते हुए देख नहीं पा रहा था
कोरोना को एक-न-एक दिन ख़त्म होना ही है, ज़िंदा तो कुछ दिलो को छु लेने वाली यादे ही रहने वाली हैं। कुछ अभी उजागर होना बाक़ी हैं जो महामारी की समाप्ति के बाद आँसुओं से लिखी जाएँगी, यह न सिर्फ़ सच्ची हैं, देश के प्रतिष्ठित अख़बारों में प्रकाशित भी हो चुकी हैं। हम चाहें तो इन्हें और इन जैसी दूसरी कहानियों को स्मृतियों में संजो कर रख सकते हैं, आगे कभी आ सकने वाले ऐसे ही तकलीफ़ भरे दिनों में एक-दूसरे से बाँटने के लिए।
देहरादून.उत्तराखण्ड में एक ऐसा ही युवक- जो अपने सेवाभाव से भारी पडा सब पर- जी हां हम बात कर रहे है अरूण यादव- अध्यक्ष अपने सपने- लास्ट पैरा में विस्तार से जानिये- चन्द्रशेखर जोशी सम्पादक हिमालयायूके की रिपोर्ट-
बिहार में नालंदा ज़िले की एक अदालत की है जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह ज़िले के ही एक गाँव का सोलह-वर्षीय किशोर 17 अप्रैल को न्यायिक दंडाधिकारी मानवेन्द्र मिश्रा को बता रहा था कि उसे बटुए की चोरी किस मज़बूरी के चलते करना पड़ी थी। किशोर ने बताया कि वह अपनी माँ और छोटे भाई को भूख से मरते हुए देख नहीं पा रहा था। अदालत में उपस्थित लोग जब समझ ही नहीं पा रहे थे कि आगे क्या होने वाला है, श्री मिश्रा ने फ़ैसला सुनाया कि किशोर अपने घर जाने के लिए स्वतंत्र है। श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि उनके अपने पैसों से किशोर के लिए अनाज, सब्ज़ी और कपड़ों की व्यवस्था की जाए। ’द टेलीग्राफ़’ अख़बार के देवराज की कहानी का अंत यह है कि अदालत में उपस्थित लोगों की आँखें नम थीं और जो पुलिस किशोर को अदालत लाई थी वही उसे उसके गाँव तक छोड़ने जा रही थी।
और एक् कहानी डॉक्टर उमा मधुसूदन को लेकर है। उमा ने अपनी मेडिकल की पढ़ाई मैसूर (कर्नाटक) के एक मेडिकल कॉलेज से पूरी की थी। वह इस समय अमेरिका के साउथ विंडसर हॉस्पिटल (कनेक्टिकट स्टेट) में कार्य करते हुए कोरोना के मरीज़ों के इलाज में जी-जान से लगी हुई हैं। उमा ने अपने आपको इस कदर झोंक दिया है कि लोग उसकी सेवा से भाव-विव्हल हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उमा अपने घर के बाहर खड़ी हुई हैं और कतारबद्ध सैंकड़ों कारें उनके सामने रुकती हुई गुज़र रही हैं। उमा, कारों में बैठे लोगों का अत्यंत विनम्रतापूर्वक अभिवादन स्वीकार कर रही हैं। क्या हम भी अपने यहाँ लॉकडाउन के ख़त्म होने की प्रतीक्षा नहीं कर रहे हैं जिससे कि अपने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति इसी तरह से आभार व्यक्त कर सकें? या उन्हें संकट ख़त्म होने के साथ ही भूल जाएँगे?
और यह किस्सा कहानी पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाक़े में किराए के छोटे से मकान में आठ लोगों के परिवार की ज़िम्मेदारी निभाने वाले ऑटो रिक्शा चालक एम एस अंसारी की है जिसे ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के लिए सौम्या लखानी ने प्रस्तुत की है। 17 अप्रैल को अंसारी को अचानक लगा कि उसके पास तो अब एक ब्रेड ख़रीदने के पैसे भी नहीं बचे हैं। परिवार का क्या होगा? अगले दिन समाचार एजेन्सी एएनआई द्वारा एक चित्र जारी हो गया जिसमें अंसारी का मास्क लगा चेहरा आंसुओं से भीगा हुआ दिखाया गया था। बस क्या था! साठ हज़ार की राशि और बारह दिन का राशन अंसारी के घर तुरंत ही लोगों ने पहुँचा दिया। लॉकडाउन के पहले अंसारी 17-18 हज़ार महीने का कमा लेते थे। उसी से परिवार चलता था और रिक्शे की किश्त और मकान भाड़ा दिया जाता था। अंसारी के पास शब्द नहीं हैं कि मदद के लिए कैसे आभार व्यक्त करें!
यह वाक्या कोलकाता का है। स्नेहल सेनगुप्ता ने ‘द टेलीग्राफ़’ अख़बार के लिए लिखी है। लॉकडाउन के दौरान एक पुलिस पार्टी दमदम हवाई अड्डे के पीछे की तरफ़ बने मकानों के पास से गुज़र रही थी तभी एक बयासी साल के बुजुर्ग ने उसकी ओर हाथ हिलाया। पुलिस पार्टी को लगा बुजुर्ग को शायद किसी मदद की ज़रूरत है। पुलिस पार्टी को बुजुर्ग ने अपना परिचय दीनबंधु महाविद्यालय से सेवा-निवृत्त अध्यापक सुभाष चंद्र बनर्जी के रूप में दिया और बताया वे अकेले हैं और पेंशन के सहारे जीवन व्यतीत करते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें पुलिस से किसी भी मदद की ज़रूरत नहीं है। वे तो कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में अपना योगदान भी देना चाहते हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि वे यह काम कैसे कर सकते हैं। पुलिस पार्टी दिखी तो लगा कि मदद करने का रास्ता मिल गया। बनर्जी ने दस हज़ार का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पुलिस पार्टी को सौंप दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वे मदद तो ज़्यादा की करना चाहते थे पर पेंशन की रक़म का काफ़ी हिस्सा दवाएँ आदि ख़रीदने में ही ख़र्च हो जाता है।
अंतिम पैरा अरूण यादव अध्यक्ष अपने सपने एनजीओ देहरादून के लिए है- जो हिमालयायूके सम्पादक चन्द्रशेखर जोशी से कहते है कि सर, अपने कुछ साथियो के साथ अकेले चले थे, आज कारवां बन गया है, और हमने पात्र परिवारो को भरसक मदद पहुंचायी है- ज्ञात हो कि अरूण यादव अपने सपने एनजीओ के द्वारा कूडा करकट बीनने वाले बच्चो के लिए कई सालो से कार्य कर रहे हैं, जब वह स्वयं बेेेेेेेेेरोजगार थे- आज भी उनकी आर्थिक स्थिति कोई बहुत ज्यादा मजबूत नही थी, परन्तु आज समाजसेवा में में उन्होने देहरादून में रिकार्ड बना दिया है- करोना लॉकडाउन में लगातार 28दिन से उन्होने 2 हजार से ज्यादा परिवारो को राहत सामग्री से मदद पहुचायी
अरूण यादव- अपने सपने एनजीओ का कोरोना लोकडाउन के 2८वा दिन लगातार सेवाभाव में जुटे है, कहते है, ऐसे जरूरतमंद लोगों की आशाएं टूटने नही देंगे इस अभियान में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे कोरोना कर्मवीर विकास चौहान जी, शीला कोटियाल जी , मीना यादव जी , निधि जी , शशांक कोटियाल जी, राष्ट्रीय वन अकादमी के ट्रेनी आईएफएस अधिकारी जी , एआईआर (AIR) टीम देहरादून, शिल्पी सुंदरियाल जी , श्री फूलचंद यादव जी, श्री चन्द्रशेखर जोशी जी , दीपिका जी , मांगेराम जी, अजय कुमार यादव जी, सुनील शर्मा जी उनकी मित्र मंडली, सरोज पोखरियाल जी, रेखा ध्यानी जी, नीना अग्रवाल जी , जितेंद्र यादव जी, सतीश चांदना जी, राज तनेजा जी, देव रावत जी , ज्ञानेंद्र यादव जी, बृजेश कुमार जी, नरेश सिंह नयाल जी , आनंद स्वरूप कोठारी जी, माधव नौटियाल जी, मिलन यादव जी,रुचि सेमवाल जी, अली असलम जी, अक्षय जी , रोहित जी, हार्दिक जी, अमन जी, अभिषेक जी , हिमांशु शर्मा जी, बद्री विशाल जी को मेरा कोटि कोटि सल्यूट
अरूण यादव अपने सपने बताते है कि 28दिन के इस अभियान में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे कोरोना कर्मवीर विकास चौहान जी, शीला कोटियाल जी , मीना यादव जी , निधि जी , शशांक कोटियाल जी, राष्ट्रीय वन अकादमी ट्रेनी ऑफिसर (IFS) टीम देहरादून , एआईआर (AIR) टीम देहरादून, शिल्पी सुंदरियाल जी , श्री फूलचंद यादव जी, डॉ शिवसिंह पाल सर जी, श्री चन्द्रशेखर जोशी सर जी , दीपिका जी , मांगेराम जी, अजय कुमार यादव जी, सुनील शर्मा जी उनकी मित्र मंडली, सरोज पोखरियाल जी, रेखा ध्यानी जी, नीना अग्रवाल जी , जितेंद्र यादव जी, सतीश चांदना जी, राज तनेजा जी, देव रावत जी , ज्ञानेंद्र यादव जी, बृजेश कुमार जी, नरेश सिंह नयाल जी , आनंद स्वरूप कोठारी जी, माधव नौटियाल जी, स्वाति जोशी जी, मिलन यादव जी,रुचि सेमवाल जी, अली असलम जी, अक्षय जी , रोहित जी, हार्दिक जी, अमन जी, अभिषेक जी , हिमांशु शर्मा जी, बद्री विशाल जी को मेरा कोटि कोटि सल्यूट
ज्ञात हो – कोरोना राहत पैकेज का एलान लगभग एक महीने पहले किया, पर अब तक वह आम जनता तक नहीं पहुँच सका है। इस पैकेज के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले हर परिवार को एक किलोग्राम दाल दी जानी थी, लेकिन अब तक सिर्फ़ 10% लोगों को ही दाल मिली है। इंडियन एक्सप्रेस की एक ख़बर के अनुसार, प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर महीने 1.95 लाख मीट्रिक टन दाल बाँटी जानी थी। लेकिन अब तक कुल मिला कर 19,496 टन दाल ही बाँटी जा सकी है। जो कुल बाँटी जाने वाली दाल का तक़रीबन 10% है। केंद्र सरकार ने विशेष कोरोना पैकेज का एलान 26 मार्च को ही कर दिया था, दाल मिलों ने उसी समय काम शुरू नहीं किया, काफी बाद में इस पर काम शुरू हुआ।
Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: CS JOSHI- EDITOR Mob 9412932030 Mail; himalayauk@gmail.com