कोविड-19 रोकथाम ;प्रधानमंत्री ने 10 राज्यों के 46 जिलाधिकारी एवं आयुक्तगणों से लिया फीडबैक & Top UK News 18 May 2021
18 May 2021: Himalayauk Newsportal & Print Media # High Light # प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 10 राज्यों के 46 जिलाधिकारी एवं आयुक्तगणों से फीडबैक लिया # मुख्यमंत्री ने प्रदेश में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये दी वित्तीय स्वीकृति # कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय — मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत # ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 संक्रमण के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टेस्ट कैम्प # पीपीपी मोड पर संचालित रामनगर चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त
राजभवन देहरादून 18 मई, 2021 राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य से मंगलवार को राजभवन में सूचना आयुक्त श्री शत्रुघ्न सिंह ने शिष्टाचार भेंट की।
देहरादून 18 मई 2021 (सू.ब्यूरो/ Himalayauk Newsportal & Print Media ) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में कोविड-19 की रोकथाम के लिए उत्तराखंड समेत 10 राज्यों के 46 जिलाधिकारी एवं आयुक्तगणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फीडबैक लिया। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय, देहरादून से वर्चुअल जुड़ते हुए प्रतिभाग किया। उत्तराखंड से जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इस वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को राजधानी देहरादून में कोविड की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया।
बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों से फीडबैक लिया और भविष्य में भी कोविड-19 की रोकथाम हेतु सुझाव माँगे। इस दौरान जिलाधिकारी देहरादून ने राज्य सरकार द्वारा देहरादून कम्युनिटी सर्विलांस, डिसेंट्रलाइजेशन टेस्टिंग, होम आइसोलेशन किट और टेली मेडिसन जैसी व्यवस्थाओं के बारे में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया। बैठक में गृह मंत्री श्री अमित शाह, मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत, मुख्यसचिव श्री ओम प्रकाश, स्वास्थ्य सचिव श्री अमित नेगी जी व अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री एवं अधिकारी मौजूद रहे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में संक्रमण रोकने के लिए और माइक्रो लेवल प्लान तैयार किए जाएं। प्रदेश में टेस्टिंग अधिक से अधिक बढ़ाई जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी स्तर पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विधानसभा से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक समितियों का गठन किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि नौजवानों के वैक्सीनेशन के साथ ही प्रदेशभर के दिव्यांग जनों के वैक्सीनेशन हेतु अलग से प्लान तैयार किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में मानसून की चुनौती को देखते हुए प्रदेश के सभी अस्पताल, कोविड केअर सेंटर में विद्युत आपूर्ति एवं जरूरी सुविधाओं की अभी से तैयारी कर ली जाए, ताकी समय से परेशानियों को दूर किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये दी वित्तीय स्वीकृति
देहरादून 18 मई 2021 (सू.ब्यूरो/ Himalayauk Newsportal & Print Media ) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के अन्तर्गत देवीखेत-स्यालना हल्का वाहन मार्ग के निर्माण (द्वितीय चरण-लागत 01 करोड़ 13 लाख) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृत को मंजूरी दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र लैन्सडौन के अन्तर्गत विभिन्न 03 विकास कार्य (लागत 02 करोड़ 41 लाख), विधानसभा क्षेत्र सितारगंज के ग्राम नकुलिया में (लागत 01 करोड़ 29 लाख) जूनियर हाईस्कूल से उतर की ओर रायसिख बस्ती तक मार्ग का नव निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत जनपद बागेश्वर के विधानसभा क्षेत्र कपकोट में गोगिना कीमू मोटर मार्ग नव निर्माण (लागत 01 करोड़ 11 लाख), मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधासभा क्षेत्र गंगोलीहाट के अन्तर्गत लाखातोली-रूंगड़ी मोटर मार्ग के निर्माण कार्य (लागत 51.20 लाख) एवं विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट के अन्तर्गत 02 निर्माण कार्यों के लिये 01 करोड़ 61 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। विधानसभा क्षेत्र चौबटटाखाल के अन्तर्गत पोखड़ा में संगलाकोटी-गुडिण्डा-तिलखोली-जजेड़ी मोटर मार्ग का पठोलगांव तक विस्तार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति साथ ही चौबट्टाखाल में 11 विभिन्न निर्माण कार्य (लागत 03 करोड़ 66 लाख) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा क्षेत्र लालकुंआ के अन्तर्गत मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत 02 कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जिनमें मण्डी-हल्द्वानी से तीनपानी मोड तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लागत 01 करोड़ 18 लाख) तथा ग्राम गजेपुर गौलापुर में वन भूमि में मार्ग निर्माण (लागत 2.20 लाख) की मंजूरी प्रदान की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र खटीमा में सड़ासड़िया से प्रतापपुर न0 4 तक मार्ग का डामरीकरण/पुननिर्माण कार्य (लागत 01 करोड़ 11 लाख) की मंजूरी प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने पौड़ी जनपद के विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के अन्तर्गत 02 निर्माण कार्यों के लिए 01 करोड़ 27 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र राजपुर के दो निर्माण कार्यों के लिये भी मुख्यमंत्री ने 01 करोड़ 40 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने राजकीय मेडिकल कॉलेज, हरिद्वार/पिथौरागढ़/रूद्रपुर में संविदा के माध्यम से तैनात प्राचार्यो को वित्तीय/प्रशासकीय अधिकार एवं प्राचार्य हेतु अनुमन्य सुविधायें प्रदान करने की मंजूरी दी है।
कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय — मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत
देहरादून 18 मई 2021 (सू.ब्यूरो/ Himalayauk Newsportal & Print Media ) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में शहरी विकास एवं आवास विभाग की मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण हों। जन सुविधाओं के दृष्टिगत महत्वपूर्ण प्रकृति के कार्यों को पहले प्राथमिकता दी जाय।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए सभी प्रक्रियाओं में तेजी लाई जाए, ताकि मानसून अवधि के बाद कार्यों में तेजी आ सके। उन्होंने कहा कि कार्यों में तेजी के लिए जिलाधिकारियों के साथ निरंतर समन्वय स्थापित किए जाय। यदि कार्यों में कोई परेशानी हो रही है, तो शीघ्रता से इस बारे में अवगत कराया जाय। कार्यों में तेजी लाने के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाय। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उच्चाधिकारी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें। समय -समय पर मुख्यमंत्री स्वयं कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
बैठक में जानकारी दी गई कि शहरी विकास विभाग में 195 मुख्यमंत्री घोषणाओं में से 125 पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि शेष 70 पर कार्य प्रगति पर है। इन घोषणाओं में से 26 घोषणाएं अप्रैल 2021 की हैं।आवास विभाग में 96 घोषणाओं में से 36 पूर्ण हो चुकी हैं, शेष पर कार्य प्रगति पर है। प्रदेश में 37 स्थानों पर पार्किंग बननी है, जिसमें से 08 स्वीकृत हो चुकी हैं। 16 ऐसी घोषणाएं हैं, जिनके मास्टर प्लान बनने हैं। मास्टर प्लान की प्रक्रिया गतिमान है।
बैठक में सचिव श्री शैलेश बगोली, प्रभारी सचिव श्री सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय, श्री विनोद कुमार सुमन एवं शहरी विकास तथा आवास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर महाराज ने श्रद्धालुओं को दी बधाई
देहरादून 18 मई, 2021। उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में स्थित श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट छह माह के लिए मंगलवार तड़के ब्रह्ममुहूर्त में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए। कोरोना काल में सुरक्षा के तमाम इंतजामों के बीच श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर देश-दुनिया के श्रद्धालुओं को बधाई दी।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने श्रद्धालुओं को शुभकामनायें देते हुए घर से ही पूजा अर्चना करने का आग्रह किया है।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कपाट खुलने की तैयारिया पूर्ण कर दी गयी है। आदिगुरू शंकराचार्य जी की जयंती पर आज श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में सादगी पूर्वक आदि गुरू शंकराचार्य जी का स्मरण किया गया। रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने आदि गुरू शंकराचार्य जी महाराज की वैदिक परंपराओं को अक्षुण बनाये रखने का आवह्वान किया इस अवसर पर उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, डिम्मर उम्मटा डिमरी पंचायत अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, डिमरी केंद्रीय पंचायत अध्यक्ष विनोद डिमरी आदि मौजूद रहे। सभी प्रक्रियाओं में कोरोना बचाव मानकों का पालन हो रहा है।
श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने सुबह वर्चुअल दर्शन किए। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अन्य धामों की तरह बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खोले गए। रावल, तीर्थ पुरोहित और प्रशासनिक अधिकारियों की सीमित मौजूदगी में पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मेष लग्न पुष्य नक्षत्र में मंगलवार सुबह सवा चार बजे भगवान बद्री विशाल के पट खोले गए।
मंत्री श्री महाराज ने कहा कि श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए चारधाम यात्रा स्थगित रहने तक वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था की गई है। जिससे घर बैठे श्रद्धालु चारधाम के वर्चुअल दर्शन कर सकते हैं। कोरोना से प्रदेश को बचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। स्थिति सामान्य होने के बाद तीर्थयात्रियों व श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित ढंग से चारधाम यात्रा का संचालन किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 संक्रमण के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टेस्ट कैम्प
हल्द्वानी 18 मई 2021 (सूचना) – जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 संक्रमण के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टेस्ट कैम्प लगाये जा रहे है। उन्होेने बताया कि सैम्पलिंग शिविर में सम्बन्धित क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेगे। उन्होने बताया कि विकास खण्ड हल्द्वानी के लालकुआॅ क्षेत्र में 19 मई को घोडानाल, बिन्दुखत्ता, सुभाषनगर व दवाईफार्म की जांच रा.उ.मा.वि. घोडानाला में, इसी तरह 20 मई को बंगाली काॅलोनी, बजरी कम्पानी, हाथीखाना, 25 एकड़, नगीना काॅलोनी की जांच कालीमन्दिर बंगाली काॅलौनी, 21 मई को दुम्काबंगर, बच्चीधर्मा की पंचायतघर डूॅगरपुर में, 22 मई को पंचायतघर हल्दूचैड दौलिया, 24 मई को रा.प्रा.वि. हल्दूचैड दीना, 25 मई को पंचायत भवन बमेठा बंगर केशवदत्त, 26 मई को पंचायत भवन शिवपुरी, 27 मई प्रा. वि. इन्द्रा नगर कार रोड, 28 मई बा.इ.का. तिवारी नगर बिन्दुखत्ता, 29 मई इ. कालेज खुरियाखत्ता, 31 मई को रा.प्रा.वि. संजय नगर बिन्दुखत्ता, 01 जून को पुराना बारात घर लालकुआॅ, 02 व 03 जून को पुराना स्वास्थ्य केन्द्र लालकुआॅ, 04 जून रेलवे स्टेशन लालकुआॅ, 05 जून रा.प्रा.वि. हाटाग्राम इन्द्रानगर प्रथम, 07 जून को एक्सपोनेनशियल हाई स्कूल राजीवनगर, 08 जून को रा.प्रा.वि. रावतनगर बिन्दुखत्ता, 09 जून को रा.इ.का. बिन्दुखेडा, 10 जून को रा.प्रा.वि. शान्तिनगर व 11 जून को रा.प्रा.वि. गाॅधीनगर बिन्दुखत्ता में कोविड जांच शिविर लगाये जायेगे।
श्री गर्ब्याल ने बताया कि इसी तरह 19 मई को रा.प्रा.वि. जयपुर खीमा, 20 मई कालिका मन्दिर, 21 मई को पंचायतघर गंगापुर कब्डाल, 22 मई को जग्गी बंगर , 24 मई डुगरपुर, 25 मई दुर्गापालपुर परमा, 26 मई रा.वि.प्रा हाथीखाल, 27 मई प्रा.वि. बकुलिया, 28 मई को सूपी भगवानपुर व 29 मई को पंचायतघर फत्ताबंगर में शिविर लगाया जायेगा। इसी तरह 19 व 20 मई को रा.आ.प्रा.वि. धौलाखेडा, 21 मई रा.प्रा.वि. हैडागज्जर, 22 मई को रा.उ.मा.वि धौलाखेडा में कोविड जांच शिविर लगाये जायेगे।
इसी तरह 19 मई को लाखनमंडी चोरगलिया, 20 मई को देवपुर सनवाल, 21 मई नयागांव कटान, 22 मई भवानीपुर खनवालकटान, 24 मई को रा.प्रा.वि. कुॅवरपुर, 25 व 26 मई रा.इ.का. दौलतपुर, 27 मई रा.प्रा.वि. नवाडखेडा, 28 रा.प्रा.वि. सुल्ताननगरी , 29 मई को रा.प्रा.वि. देवला मल्ला, 31 मई को रा.प्रा.वि. बागजाला, 01 व 02 जून को रा.बा.मा.वि. किशनपुर, 03 रा.प्रा.वि. लछमपुर, 04 जून को रा.प्रा.वि. जगतपुर में जांच शिविर लगाया जायेगा।
श्री गर्ब्याल ने बताया कि रामनगर क्षेत्र में 19 मई को कठिया पुल, पत्तापीन, बन्दरजूडा, भवानीपुर पंजाबी, बेडा झाल की जांच होगी। 20 मई को पीरूमादारा, व नाथूपुर छोई, गैबुआ, 21 मई को ढिकुली गर्जिया, सुन्दरखाल, चेरपानी, गौजानी, 22 मई को साॅवल्दे पश्चिम, कानिया, चिल्किया, टाॅडा, 23 मई को बसई धरमपुर आॅलिया, मालधन में व 24 मई को बैलपडाव, सैमलचैड, तेलीपुरा, जस्सागाॅजा में कोविड जांच की जायेगी।
इसी तरह 20 मई को कालाढॅूगी तहसील के अन्तर्गत 20 मई को बैलपडाव, 21 मई को गैबुआ, 22 मई को पत्तापानी, 23 मई को बन्दरजूडा, 24 धनपुर, 25 बैलपोखरा, 26 मई हंसरामपुर, 27 विजयपुर धमौला, 28 मई को मनकण्ठपुर पवलगढ व 29 मई को नन्दपुर में कोविड जांच की जायेगी।
पीपीपी मोड पर संचालित रामनगर चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त
रामनगर/हल्द्वानी 18 मई 2021 (सूचना) – शहरी विकास एवं कोविड-19 प्रभारी मंत्री श्री बंशीधर भगत ने क्षेत्रीय विधायक श्री दीवान सिंह बिष्ट के साथ रामनगर चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होने पीपीपी मोड पर संचालित रामनगर चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्थाएं शीघ्र चुस्त दुरूस्थ करने के निर्देश चिकित्सालय प्रबन्धक को दिये।
रामनगर के सरकारी चिकित्सालय में मरीजो को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा इसे पीपीपी मोड पर दिया गया है। पीपीपी मोड पर दिये जाने के बाद भी मरीजो एंव क्षेत्रवासियो द्वारा उचित स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ न मिलने शिकायत करते हुए श्री भगत कहा कि चिकित्सालय में उचित स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने के कारण मरीजों को प्राइवेट चिकित्सालयों में मंहगे दामों पर उपचार कराने हेतु मजबूर होना पडता है। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री भगत ने चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं ठीक करते हुए मरीजों को उचित ईलाज मोहय्या करने के निर्देश चिकित्सा प्रबन्धक को दिये। श्री भगत ने चिकित्सालय में ब्लड बैंक शुरू करने की स्वीकृति 2007 में मिल जाने व तीन माह पूर्व लाईसेन्स स्वीकृत के उपरान्त भी अभी तक ब्लड बैंक शुरू न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह में ब्लड बैंक शुरू करने के निर्देश मौके पर दिये। उन्होने चिकित्सालय प्रबन्धक को मरीजो का सिटी स्कैन भी कराने के निर्देश भी दिये साथ ही कहा मरीजों का सिटी स्कैन न करने पर कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।
श्री भगत ने कहा कि कोविड के संक्रमण को देखते हुए रामगनर संयुक्त चिकित्सालय को शीघ्र ही 100 बेड का कोविड चिकित्सालय बनाने की कार्यवाही गतिमान है शीघ्र ही सरकार द्वारा इसकी स्वीकृत दे दी जायेगी। चिकित्सालय में आॅक्सीजन पाइप लाईन बिछाने का कार्य प्रगति पर है जो शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होने कहा कि सरकार जनता की स्वास्थ्य के प्रति बेहद संजीदा है क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य उपचार देना सरकार की प्राथमिकता है चिकित्सालय में आने वाले मारजों को उचित उपचार दिया जायेगा। उन्होेने कहा कि रामनगर चिकित्सालय को कोविड चिकित्सायल घोषित करने के उपरान्त जरूरत के अनुसार ओपीडी अनियत्र शिफ्ट करके मरीजों का उपचार किया जायेगा। इसके उपरान्त मंत्री ने आॅर्चिड होटल में संचालित कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर का मौका मुआयना किया। उन्होने सभी लोगो से कोविड वैक्सीन लगाने की अपील की। उन्होने कहा कि जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टेस्टिंग कराने के साथ ही वैक्सीनेशन कैम्प भी लगाये जायेगे।
रामनगर विधायक श्री दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार जनता की स्वास्थ्य के प्रति गम्भीर है सभी को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होने कहा जनता कोविड के प्रति जागरूक रहें किसी प्रकार के लक्षण होने पर तुरन्त चिकित्सकों की सलाह ले तथा टेस्ट कराये। उन्होने कहा कोविड संक्रमण का दौर चल रहा है सभी कोविड वैक्सीन लगाये।
निरीक्षण दौरान उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल, नोडल अधिकारी डाॅ. प्रशान्त कौशिक, जोनल मजिस्टेªट केसी उनियाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस भाकुनी, भावना भट्ट, विरेन्द्र रावत, इन्दर रावत, भूपेन्द्र खाती, अशोक गुप्ता, मंयक तिवारी आदि मौजूद थे।
राज्य सरकार द्वारा नई व्यवस्था डिसेंट्रलाइज्ड कोविड केयर सिस्टम लागू
देहरादून 18 मई 2021 (सू.ब्यूरो) Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper,
सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति और जानकारी प्रदान करने के लिए प्रेस वार्ता का आयोजनराज्य सरकार द्वारा नई व्यवस्था डिसेंट्रलाइज्ड कोविड केयर सिस्टम लागू की जा रही है, जो शहरी के साथ ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में भी लागू होगीहल्द्वानी और ऋषिकेश में बन रहे 500 बेड के अस्पतालों में 25 ऑक्सीजन सपोर्टेड व आईसीयू बेड बच्चों के लिए आरक्षित किए जाएंगेम्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस की चुनौती से निपटने के लिए भी राज्य सरकार तैयार
सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति और जानकारी प्रदान करने के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी ने बताया कि कल उत्तराखंड में 4496 केसेस थे वहीं रिकवरी 5034 रही। यह काफी समय बाद हुआ कि केसेस से रिकवरी ज्यादा आई है। हमारा यही प्रयास रहेगा कि हम इसी तरह की स्थिति बनाकर रखें ।
उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने में कुल 2600 ऑक्सीजन बेड, 678 आईसीयू बेड और 192 वेंटिलेटर बढ़ाए गए हैं। एक वर्ष में स्वास्थ्य सुविधाओं में भी काफी सुधार हुआ है। जहां मार्च 2020 में ऑक्सीजन सपोर्ट बेड 673 थे, आज बढ़कर 6000, आईसीयू बेड 216 थे आज बढ़कर 1495, वेंटिलेटर 116 थे, आज 983, ऑक्सीजन सिलेंडर 1193 थे आज 10000 से अधिक और ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर 275 थे आज बढ़कर 1500 से अधिक हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन मैनेजमेंट भी बेहतर है। यहां जमशेदपुर व दुर्गापुर से आई ट्रेनों में से पहली ट्रेन से हमें 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन वहीं दूसरी ट्रेन से 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई है। साथ ही आज जो ट्रेन आने वाली है, उससे 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आएगी, जिसकी सभी जनपदों के अस्पतालों में सप्लाई जारी है। हम रिजर्वस भी बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से अब तक ई-संजीवनी के तहत 26 हजार 900 टेली कम्युनिकेशन किए गए और इनकी संख्या लगातार बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी प्रकार 104 हेल्पलाइन पर 1 लाख 10 हजार से अधिक कॉल्स अटेंड किये गये। कोविड-19 की वेबसाइट के भी 9 लाख विजिटर्स हैं। यहां सारी सूचनाएं उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नई व्यवस्था डिसेंट्रलाइज्ड कोविड केयर सिस्टम लागू की जा रही है, जो शहरी के साथ ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में भी लागू होगी। इसके लिए विभिन्न चरणों में प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसके तहत हम हर ब्लॉक्स में एक कोविड केयर सेंटर स्थापित करेंगे। साथ ही ब्लॉक में एक कंट्रोल रूम भी होगा, जिसके लिए मैन पॉवर की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही हमारा प्रयास रहेगा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल टेस्टिंग लैब भी हो, जो गांव-गांव जाकर लोगों को सैंपलिंग की व्यवस्था प्रदान करे।
सचिव डॉ पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि हमारी मेडिकल यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर की अध्यक्षता में गठित एक्सपर्ट कमेटी में कुछ और लोगों को जोड़ा गया है। इसके तहत पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट प्रो बरोनिया, सरकारी मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधियों, एक अन्य पब्लिक हेल्थ एडवाइजरी कमेटी में शामिल दून मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन के हेड के साथ ही स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को भी इस कमेटी में जोड़ा गया है। अब ये सभी इस कमेटी में भी सलाह दे सकते हैं। हमारी एक्सपर्ट कमेटी ने संस्तुति दी है। हमारा फोकस प्रीवेंशन पर है। ब्लेक फंगस सामान्य रूप से पाया जाता है। हमें इससे बचने के लिये सावधानियां रखनी हैं। म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस की चुनौती से निपटने के लिए भी राज्य सरकार तैयार है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो दूसरी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं और अनियंत्रित मधुमेह, स्टेरॉयड के अधिक इस्तेमाल से इम्युनिटी कमजोर होने या अधिक समय तक आईसीयू में रहने वाले मरीज फंगल इंफेक्शन के लिए संवेदनशील होते हैं। जागरूकता और रोग की जल्दी पहचान फंगल इन्फेक्शन को फैलने से रोक सकता है। ब्लेक फंगस के लिए आवश्यक दवाओं का प्रबंध किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हल्द्वानी और ऋषिकेश में बन रहे 500 बेड के अस्पतालों में 25 ऑक्सीजन सपोर्टेड व आईसीयू बेड बच्चों के लिए आरक्षित किए जाएंगे। वैक्सीनेशन के संबंध में उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन है और लगातार 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है।
आईजी श्री अमित सिन्हा ने बताया कि अब तक 178 टीमों ने 1839 स्थानों पर दबिश दी है, जिनमें 27 एफआईआर हुई है और 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 204 बरामदगी भी की गई है। उन्होंने बताया कि मास्क न पहनने पर 1 लाख 19 हजार लोगों पर और कोविड के नियमों के उल्लंघन पर कुल 2 लाख 93 हजार लोगों पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान 4 करोड़ 71 लाख का शमन शुल्क वसूला गया है।
मानसिक स्वास्थ्य औल पोस्ट कोविड मैनेजमेंट के स्टेट नोडल अफसर डीआईजी डॉ नीलेश भरणे ने बताया कि कोविड के संक्रमण के कारण जनमानस में मानसिक तनाव एवं मानसिक रोग उत्पन्न होने की सम्भावनाओं के दृष्टिगत राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत मनोचिकित्सकों के द्वारा प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक ई- संजीवनी पोर्टल के माध्यम से उपचार एवं परामर्श की सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ 104 हैल्पलाईन के माध्यम से प्रशिक्षित परामर्शदाताओं के द्वारा भी मानसिक स्वास्थ्य हेतु आमजनमानस को परामर्श प्रदान किया जा रहा है।
मानसिक स्वास्थ्य हेतु एम्स ऋषिकेश के वशिष्ठ मानोचिकित्सक, राज्य में कार्यरत मनोचिकित्सक, अन्य राज्य के विशेषज्ञ मनोचिकित्सकों एवं राज्य के परामर्शदाताओं के साथ एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। ग्रुप में विशेषज्ञो के द्वारा चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं को मानसिक स्वास्थ्य हेतु प्रशिक्षण प्रदान कर प्रश्नों का उत्तर प्रदान किया जा रहा है।
मानसिक स्वास्थ्य के सम्बन्ध में प्रत्येक शनिवार को आनलाईन के माध्यम से सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसका लिंक सोशल मीडिया में माध्यम प्रसारित किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण के कारण होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों का दूरभाष पर परामर्शदाताओं द्वारा मानसिक स्वास्थ्य का आकलन कर आवश्यकतानुसार परामर्श प्रदान किया जायेगा।
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK